व्यापार

टाटा समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई की आईपीओ की तैयारी: कंपनी के आगामी लॉन्च की योजना=

 

टाटा समूह अपनी इलेक्ट्रिक वाहन इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी अगले 12 से 18 महीने में आईपीओ पेश कर सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा ग्रुप इसके जरिए 1-2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रहा है. हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. तीन महीने पहले ग्रुप की एक और कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आया था, जिसके जरिए कंपनी ने 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

टीपीईएम टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड यात्री दिग्गज टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है. इस कंपनी का गठन साल 2021 में हुआ था और यह टाटा ग्रुप की सबसे नई कंपनी है.

टीपीईएम भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है, जो देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले ईवी मॉडल नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी का उत्पादन करती है. टाटा मोटर्स 80% से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ अग्रणी कार निर्माता है. टाटा मोटर्स ने टीपीईएम के माध्यम से वित्त वर्ष 2024 में अब तक 53,000 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं और वित्त वर्ष 2025 में लगभग 100,000 ईवी बेचने की उम्मीद है.

 

 

 

 

 

#sharemarket #stockmarket #nifty #sensex #investing #trading #nse #bse #stockmarketindia #stocks #indianstockmarket #investment #stockmarketnews #banknifty #finance #money #intraday #intradaytrading #investor #niftyfifty #dalalstreet #sharemarketindia #sharemarketnews #stockmarketinvesting #business #sharemarkettips #stock #india #indiansharemarket #rakeshjhunjhunwala

Leave Your Comment

Click to reload image