अय्याशी के चक्कर मे अपने ही घर मे कर दी चोरी पकड़ाने पर बोला पंजाबी ऐक्ट्रेस के ऊपर खर्च करने पड़ते थे पैसे इसलिए जेवर बेचा
राजनांदगांव |
18-Feb-2022
राजनांदगांव पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया तो घर वाले खुद अचंभित हो गए क्योंकि चोर कोई औऱ नही उनका बेटा ही था । वह रायपुर में एक पंजाबी एक्ट्रेस के साथ अय्याशी वाला जीवन जीता था । महंगी गाड़ी , महंगी शराब और सिगरेट उसका शौक था । इसी को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की ।
पुलिस ने चोरी के आरोपी सहित दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है । मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के मुताबिक वार्ड 39 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कौरिनभांठा निवासी जतिन्द्र नाथ दास ( 70 ) ने बसंतपुर थाने जाकर 3 फरवरी को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 13 नवंबर 2021 को अपने साले के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर गए थे । उस दौरान उनका बेटा जयेश घर में था ।
जब पुलिस वाले को शक हुआ था । पूछताछ में जयेश ने सच उगल दिया