शिक्षा

बच्चों को अब हिंसक व्यवहार और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से बचाएंगे स्कूल, देश में शुरू होने जा रहा है बड़ा अभियान

 नई दिल्ली। स्कूलों में पढ़ने की उम्र में बच्चों का इस तरह से हिंसक होना या फिर ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों के इस्तेमाल करने की घटनाएं चौंकाने वाली है। फिलहाल बच्चों को ऐसे हिंसक व्यवहार व गंदी आदतों से बचाने के लिए स्कूलों के स्तर पर एक बड़ा अभियान शुरू करने की तैयारी है। जिसमें पढ़ाई के साथ उन्हें अब इन चीजों से बचने की भी शिक्षा दी जाएगी।


यह शिक्षा उनकी पढ़ाई के घंटों से अतिरिक्त होगी। इस दौरान उन्हें अपने साथियों के साथ अच्छा व्यवहार करने, उनकी मदद करने, उनके मनोबल को ऊंचा उठाने और क्रोध से बचने की सीख दी जाएगी। वहीं ड्रग्स की पहचान और उससे बचाव के पाठ भी पढ़ाए जाएंगे।


शिक्षा मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने के लिए नवचेतना नाम का एक अभियान शुरू किया है। जिसमें स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित छात्रों को इससे जुड़ी चीजों को पढ़ाने के लिए छह माड्यूल तैयार किए गए है। प्रत्येक माड्यूल एक-एक घंटे का है।

छात्रों को पढ़ाने के बाद उनका टेस्ट भी होगा

इस दौरान छात्रों को कहानियों, किस्से, केस स्टडी आदि के जरिए हिंसक व्यवहार, तनाव व नशीले पदार्थों से बचने की सीख दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मुताबिक स्कूलों के लिए यह अध्ययन सामग्री दो खंडों में तैयार की गई है। जिसमें पहला कक्षा छह से आठवीं तक के लिए है, जबकि दूसरा खंड नौवीं से ग्यारहवीं तक पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए है। इसके तहत छात्रों को पढ़ाने के बाद उनका टेस्ट भी होगा।

इस पहल में अभिभावकों को इन स्थितियों से निपटने के लिए स्कूल जागरूक करेंगे। इसके लिए भी एक माड्यूल तैयार किया जाएगा। जिसकी चर्चा अभिभावक- शिक्षकों की होने वाली बैठक के दौरान की जाएगी। साथ ही उन्हें अपने बच्चों पर नजर रखने, उनसे बातचीत करने के तरीके, उनके साथियों के बारे में जानकारी रखने जैसी सीख भी दी जाएगी।


2030 तक दुनिया की सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश भारत होगा

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह पहल इसलिए अहम है क्योंकि वर्ष 2030 तक दुनिया की सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश भारत होगा। जिनकी संख्या देश की कुल आबादी का 32 प्रतिशत होगी। ऐसे में इन्हें समय रहते इन गलत व्यवहारों और गंदी आदतों से बचाना होगा।

केस-1-

दिल्ली के शकरपुर इलाके में पिछले दिनों नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की उसके साथियों ने उस समय चाकू घोंपकर हत्या कर दी है, जब उनसे खरीदे गए नए मोबाइल फोन की पार्टी देने से इनकार कर दिया।

केस- 2-

उत्तर प्रदेश के बरेली में इस महीने एक बड़े कान्वेंट स्कूल के पास ड्रग्स तस्कर के एक गिरोह को पकड़ा गया है। जो स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच ड्रग्स बेचने का काम करता था।



 
 

Leave Your Comment

Click to reload image