छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

जवान ने खुद को मारी गोली ,इधर पत्नी ने लगा ली फांसी फोन में कर रहे थे बात ,गोली की आवाज सुनते ही पत्नी ने लगा ली फांसी...

 छत्तीसगढ़ बिलासपुर । बिलासपुर के रहने वाले एक सीआरपीएफ जवान ने  खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । घटना के वक्त वह अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था । इसी दौरान उसने खुद को गोली मार ली । इधर , गोली की आवाज सुनकर पत्नी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।

 
 बता दे की मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है । कुकुर्दीकेरा निवासी चंद्रभूषण जगत ( 25 ) सीआरपीएफ 113 वीं बटालियन गढ़चिरौली में आरक्षक के रूप में पदस्थ था । तीन महीने पहले ही उसकी सरकंडा के लोधीपारा निवासी यामिनी जगत ( 22 ) से शादी हुई थी । शादी के बाद कुछ दिनों तक दोनों साथ में रहे । फिर चंद्रभूषण अपनी ड्यूटी पर गढ़चिरौली लौट गया था ।
 
पुलिस के मुताबिक   पति - पत्नी ने सुसाइड क्यों किया , इस बात का पता नहीं चल सका है । परिजनों से पूछताछ की जा रही है । कॉल डिटेल्स भी चेक किए जा रहे हैं । फिलहाल मामले में जांच जारी है ।

Leave Your Comment

Click to reload image