छत्तीसगढ़ / बालोद

बंद होगी दल्ली दुर्ग लोकल ट्रेन अफसरों ने बंद करने की करली तैयारी देखे क्या है वजह....

दल्ली राजहरा से दुर्ग , फिर दुर्ग से दल्ली राजहरा सप्ताह में 3 दिन तक चलने वाली ट्रेन को बंद करने की तैयारी चल रही है । बालोद रेलवे स्टेशन से सोमवार से बुधवार तक भले ही 37 मिनट के अंदर यात्रियों को दो ट्रेन की सुविधा मिल रही है लेकिन एक ट्रेन में ज्यादा तो एक ट्रेन में कम यात्री सफर कर रहे हैं । जिस ट्रेन में कम यात्री सफर कर रहे हैं , उस पर रेलवे की नजर है । जिसे रेलवे द्वारा बंद करने की तैयारी की जा रही है । जब तक इसकी टाइमिंग नहीं बदलेगी इसमें यात्रियों की संख्या कम ही रहेगी ।

 
इनकम ही नहीं होगी तो ट्रेन क्यों चलाएंगे :
 
पवार रेल मंडल रायपुर के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद पवार ने बताया कि भविष्य में क्या होगा , यह तो बता नहीं सकते लेकिन टिकट सेलिंग पर डिपेंड करता है । अगर टिकट सेलिंग ही कम यानी इनकम ही नहीं हो रहा है तब ट्रेन चलाने का क्या औचित्य रहेगा ।

Leave Your Comment

Click to reload image