छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी का आज जेल भरो आंदोलन रायपुर की ये 8 सड़के रहेगी बंद । धरना प्रदर्शन के आदेश को वापस लेंने की कर रहे है मांग ।

छत्तीसगढ़ रायपुर । भारतीय जनता पार्टी आज जेल भरो आंदोलन करने जा रही है जिससे शहर की 8 सड़के बंद रहेगी बता दे कि  गृह विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया । इसमें तमाम धरना , निजी , सार्वजनिक कार्यक्रम , धार्मिक , राजनीतिक कार्यक्रमों , जुलूस , रैली , रैली , भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रमों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है । इसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया । यह कहा गया है कि सभी सार्वजनिक आंदोलन , धरना प्रदर्शन , राजनीतिक कार्यक्रम वगैरह अब जिला प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे । सरकार के इसी फैसले का विरोध भाजपा कर रही है ।

 
8 सड़कें रहेंगी बंद 
 
ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग 
 
शास्त्री चौक से खजाना चौक ( कलेक्ट्रेट चौक )
 
आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक ( भगत सिंह चौक )
 
पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक 
 
बंजारी चौक से राजभवन चौक
 
सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर
 
इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर 
 
भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर

Leave Your Comment

Click to reload image