छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी का आज जेल भरो आंदोलन रायपुर की ये 8 सड़के रहेगी बंद । धरना प्रदर्शन के आदेश को वापस लेंने की कर रहे है मांग ।
छत्तीसगढ़ रायपुर । भारतीय जनता पार्टी आज जेल भरो आंदोलन करने जा रही है जिससे शहर की 8 सड़के बंद रहेगी बता दे कि गृह विभाग की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया । इसमें तमाम धरना , निजी , सार्वजनिक कार्यक्रम , धार्मिक , राजनीतिक कार्यक्रमों , जुलूस , रैली , रैली , भूख हड़ताल जैसे कार्यक्रमों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है । इसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया गया । यह कहा गया है कि सभी सार्वजनिक आंदोलन , धरना प्रदर्शन , राजनीतिक कार्यक्रम वगैरह अब जिला प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित नहीं किए जा सकेंगे । सरकार के इसी फैसले का विरोध भाजपा कर रही है ।