व्यापार

भारतीय रुपया धड़ाम! पहली बार डॉलर के मुकाबले 87 रुपये तक पहुंची वैल्यू

  भारतीय रुपये (Rupee) ने डॉलर (Dollar) के मुकाबले ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की है. पहली बार 87 रुपये के ऊपर चला चला गया है. मंगलवार को करेंसी बाजार की शुरुआती कारोबार में रुपया 42 पैसे कमजोर होकर 87.06 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के पहले 10 मिनट में ही रुपये में 55 पैसे तक की गिरावट देखी गई, जिससे यह 87.12 रुपये प्रति डॉलर तक डाउन हो गया.




रुपये में गिरावट आने की क्या है वजह
रुपये की गिरावट के पीछे अमेरिकी डॉलर की मजबूती प्रमुख कारण मानी जा रही है. अमेरिका की ओर से लगाए गए नए टैरिफ और मजबूत आर्थिक संकेतों के चलते वैश्विक बाजार में डॉलर का आकर्षण बढ़ा है, जिससे अन्य करेंसी में गिरावट देखा गया है. खासतौर पर विकासशील देशों की मुद्राएं इस असर से ज्यादा प्रभावित हो रही हैं और भारतीय रुपया भी इसी दबाव में कमजोर हुआ है.

87.16 रुपये प्रति डॉलर तक तक लुढ़का रुपया
रुपया शुरुआती करेंसी कारोबार में 54 पैसे टूटकर 87.16 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. रुपये की इस गिरावट का असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ सकता है. हालांकि, विप्रो जैसी कंपनियों को इससे फायदा होने की संभावना है, क्योंकि आईटी कंपनियों की आय मुख्य रूप से डॉलर में होती है.

शेयर बाजार की भी आज खराब शुरुआत
शेयर बाजार के लिए भी आज का दिन खराब शुरुआत वाला रहा है और इसमें सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट पर खुले हैं. बीएसई का सेंसेक्स 442.02 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 77,063 के लेवल पर खुला है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी ने 162.80 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाई है.

रुपये की कमजोरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है. बीएसई सेंसेक्स 442.02 अंक (0.57%) गिरकर 77,063 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 162.80 अंक (0.69%) की गिरावट के साथ 23,319 के स्तर पर बंद हुआ.
 

Leave Your Comment

Click to reload image