10 वी की बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ा गई , तो घर आकर कर लिया आत्मदाह...
छत्तीसगढ़ जांजगीर । चांपा में बुधवार देर रात एक छात्रा ने आत्मदाह कर लिया । वह 10 वीं की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी । घर लौटने के बाद वह रात को छत पर गई और वहीं आग लगा ली । चीख - पुकार सुनकर परिजन पहुंचे , लेकिन तब तक वह आग की लपटों में बुरी तरह घिर चुकी थी । सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पामगढ़ क्षेत्र के धाराशिव की रहने वाली ललिता धीवर ( 16 ) पुत्री गोरेलाल धीवर बुधवार देर रात अपने घर की छत पर पहुंची और आग लगा ली । परिजनों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो दौड़कर छत पर पहुंचे , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी । ललिता आग की लपटों से बुरी तरह से घिरी हुई बेसुध जमीन पर पड़ी थी । परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई , लेकिन तब तक ललिता ने दम तोड़ दिया था ।