छत्तीसगढ़ में चाईल्ड पोर्नोग्राफी में 11 वी कक्षा का छात्र गिरफ्तार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो
छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।बिलासपुर में चाईल्ड पोर्नोग्राफी का सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले एक 11 वीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बतादे की , सेंट्रल लेवल पर बनी टीम ने मॉनिटरिंग कर नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले छात्र की पहचान की और उसके खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे । लिहाजा , पुलिस ने दबिश देकर छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल जब्त किया है । मामला कोनी थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के मुताबिक कोनी में रहने वाला सोमेंद्र बंजारे ( 18 साल ) 11 वीं कक्षा का छात्र है । उसने कुछ माह पहले नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाया । फिर बाद में उसे सोशल साइट्स में अपलोड कर दिया । इधर , चाइल्ड पोर्नोग्राफी की निगरानी करने के लिए सेंट्रल लेवल पर बनी टीम की जांच में पता चला कि वीडियो कोनी क्षेत्र के युवक ने अपलोड किया के है । उसके मोबाइल के जरिए उसकी पहचान की गई । लिहाजा , उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए SP को पत्र लिखा गया । उनके निर्देश पर कोनी TI सुनील तिर्की ने केस दर्ज कर आरोपी सोमेंद्र बंजारे को पकड़ लिया ।