छत्तीसगढ़ इतिहास

TGB मीडिया द्वारा एक नई पहल,श्री अखण्ड रामनाम सप्ताह का सीधा प्रसारण के साथ राम भक्तो का हार्दिक स्वागत

TGB मीडिया द्वारा एक नई पहल,श्री अखण्ड रामनाम सप्ताह का सीधा प्रसारण के साथ राम भक्तो का हार्दिक स्वागत 
_____________________
सप्ताह भर तक चलने वाले इस महाआयोजन में जहां अखंड राम नाम सप्ताह के मंडप में शहर के मोहल्लों द्वारा टोली के रुप समयबद्ध ढंग से मंडप पर पंहुच कर रामनाम का जाप किया गया वहीं समापन शोभायात्रा के दिन ग्रामीण क्षेत्रों से टोलियों का आगमन एवं लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति समूचे वातावरण को राममय-रामधुन रंग में रंगती हुई नजर आई, इस महाआयोजन मे जन सरोकारों में सदैव आपके साथ के उद्देश्य को अंगीकार करते हुए जहां एक ओर अखंड राम नाम सप्ताह मंडप से The Great BHANDEKAR यू ट्यूब चैनल के माध्यम से TGB मीडिया द्वारा लाईव प्रसारण किया गया,वहीं शोभायात्रा के दिन लगभग 6घंटे निरंतर शोभायात्रा का प्रसारण किया गया,लिंक..............इससे पहले जन्माष्टमी के दिन लगातार 12घंटे श्री अखण्ड रामनाम सप्ताह मंडम मे चलाया गया,जिसके चलते भाटापारा सहित पुरे भारत वर्ष मे लोगों के द्वारा लिंक _____............के माध्यम से इस अनूठे महाआयोजन का आनंद और लाभ उठाया गया, कवरेज प्रसारण के साथ ही TGB मीडिया परिवार द्वारा शोभायात्रा के साथ चल रही टोलियों का सम्मान  राधे अंकित गमछा प्रदान कर किया गया, राम सप्ताह मंडप से लेकर शोभायात्रा प्रसारण तक
अमित कुमार की माता श्रीमती सुमित्रा बाई, TGBमीडिया के डायरेक्टर अमित कुमार सहित सीनियर रिपोर्टर मुकेश शर्मा,मीडिया मैनेजर पुष्पा साहू, TGB मीडिया प्रचारक गिरधर गोपाल शर्मा ,रितेश शर्मा पवन यादव, सुमित कुमार, योगेश शर्मा आदि संपूर्ण सक्रियता के साथ बरसते पानी में भी अपने दायित्व निर्वहन में  लगे रहे।
 
झांकियों टोलियों श्रद्धालुओं का दिव्य नजारा, भव्य शोभायात्रा में राममय हुआ भाटापारा,
_____________________
अखंड राम नाम सप्ताह के समापन शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
_____________________
धार्मिक आयोजनों की नगरी भाटापारा में अखंड राम नाम सप्ताह  भाटापारा की पहचान के रुप में जानी जाती है, 83वर्ष पूर्व क्षेत्र में पड़े भीषण अकाल और एक महात्मा की प्रेरणा से नगरवासियों द्वारा किये गये अखंड राम नाम जाप के फलस्वरूप क्षेत्र को दुर्भिक्ष से मिली मुक्ति के स्मरण में मनाये जाने वाले सप्तदिवसीय अखंड राम नाम सप्ताह के 84वें समापन शोभायात्रा में माहौल जन उत्साह से सराबोर नजर आया।
_____________________
रथयात्रा के साथ लगभग सौ टोली
_____________________
13अगस्त से प्रारंभ हुए अखंड राम नाम सप्ताह का समापन हवन पूजन के उपरांत दोपहर लगभग दो बजे भगवान राम की भव्य शोभायात्रा के रुप में प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई दूसरे दिन प्रात राम सप्ताह के मंडप में वापस पंहुची,रथयात्रा मार्ग में जहां एक ओर सैकडों की संख्या में आकर्षक वेशभूषा विविध झांकियों  के साथ रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की धुन में नृत्य करती हुई ग्रामीण क्षेत्रों से आयी भजन मंडलियां थी,वहीं रथ के साथ रथयात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं का विशाल जन समूह भी भगवान का दर्शन करते हुए शोभायात्रा के साथ चल रही थीं। 
_____________________
जगह जगह स्वागत पंडाल
____________________

कोरोनाकाल के अवरोध के बाद हो रहे इस महा आयोजन में जनमानस का उत्साह और बढ़ चढ़ कर भागीदारी स्पष्ट रुप से नजर आ रही थी,टोलियों के स्वागत एवं श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए शहर के विभिन्न  राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा रथयात्रा मार्ग पर जगह जगह पंडाल लगाये गये थे, और उनके द्वारा जहां एक ओर टोलियों का स्वागत करते हुए विभिन्न प्रतीक चिन्ह अर्पित किये जा रहे थे,वहीं श्रद्धालुओं की सेवा के तहत जगह जगह खान पान के विविध सामाग्री का भी वितरण किया जा रहा था। 

Leave Your Comment

Click to reload image