शनिदोष पीड़ा से राहत के लिए शनिवार को करें कपूर के ये उपाय, बनी रहेगी परिवार में सुख-शांति…
09-Sep-2024
कपूर धार्मिक महत्व है. इसका प्रयोग पूजा-पाठ में किया जाता है. कपूर से आरती की जाती है और इसका प्रयोग हवन में भी किया जाता है. चूँकि इसमें कुछ औषधीय गुण हैं इसलिए इसका धार्मिक महत्व भी है. कपूर से जुड़े कुछ उपाय हैं जो ग्रह दोष, वास्तु दोष को दूर करते हैं. जानते हैं कपूर के उपायों के बारे में, जो काफी फायदेमंद हो सकते हैं.
कपूर से जुड़े उपाय (Shanidosh Ke Liye Kapur Ke Upay)
अगर आप अपने घर में सुबह-शाम कपूर जलाते हैं तो इससे वातावरण स्वच्छ रहता है, सकारात्मकता फैलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, जिससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
अगर आपके घर में किसी स्थान पर वास्तु दोष है तो इसे दूर करने का सबसे आसान उपाय है कि आप एक कटोरी में कपूर के टुकड़े लें और फिर उस स्थान पर रख दें. कुछ दिनों में जब वह कपूर खत्म हो जाए तो कपूर के दूसरे टुकड़े वहां रख दें. ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे अपने आप ही खत्म हो जाएगा.
आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि उन्हें पितृ दोष या कालसर्प दोष है, जिसके कारण उनकी प्रगति नहीं हो रही है. कालसर्प दोष राहु और केतु ग्रह के कारण होता है. इन दोषों से छुटकारा पाने के लिए आपको सुबह, शाम और रात तीनों समय घर में कपूर रगड़ना चाहिए.
शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर के तेल और चमेली के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं. इससे स्नान करने से शनि दोष दूर हो जाएगा. राहु-केतु भी परेशान नहीं करेंगे.
धार्मिक मान्यता है कि अगर शादीशुदा जिंदगी गृह कलेश हो रही है. तो अपने सोने वाली जगह पर कपूर रखें और कुछ दिनों बाद इसे बदलते रहें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बढ़ने लगता है.
अगर आपको सोते समय बुरे सपने आ रहे हैं या आप डरे हुए हैं तो आपको शयनकक्ष में कपूर जलाना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.