संस्कृति

Surya Gochar 2025: होली के दिन सूर्य का मीन राशि में परिवर्तन, इन तीन राशि वालों की पलट सकती है किस्मत…

 Surya Gochar 2025: 14 मार्च 2025 को सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि यह बदलाव किन राशियों के लिए शुभ रहेगा और किन्हें सावधान रहने की जरूरत है.


मेष (Aries): सूर्य का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा. इस दौरान खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. विदेश यात्रा या आध्यात्मिक रुचियों की ओर झुकाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृषभ (Taurus): यह गोचर आपके एकादश भाव में होगा, जो लाभ और इच्छाओं की पूर्ति का भाव है. धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. नई योजनाएं सफल होंगी और मित्रों से सहयोग मिलेगा.

मिथुन (Gemini): सूर्य का यह परिवर्तन आपके दशम भाव में होगा, जो करियर और प्रतिष्ठा का स्थान है. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा, लेकिन अहंकार से बचें.

कर्क (Cancer): सूर्य का गोचर नवम भाव में होगा, जो भाग्य और धर्म का स्थान है. किस्मत का साथ मिलेगा, नए अवसर प्राप्त होंगे. यात्रा के योग बन सकते हैं. पिता से संबंध अच्छे बनाए रखें.

सिंह (Leo): यह गोचर आपके अष्टम भाव में होगा, जो अचानक परिवर्तन और रहस्यों का भाव है. सेहत का ध्यान रखें. गुप्त धन लाभ हो सकता है. रिस्क वाले निवेश से बचें.

कन्या (Virgo): सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा, जो विवाह और साझेदारी का भाव है. दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. बिजनेस पार्टनर से विवाद हो सकता है, लेकिन समझदारी से काम लें.

तुला (Libra): यह गोचर आपके षष्ठ भाव में होगा, जो रोग, ऋण और शत्रुओं का स्थान है. विरोधी सक्रिय रहेंगे, लेकिन आप उन पर हावी रहेंगे. कर्ज लेने से बचें. सेहत का ध्यान रखें.

वृश्चिक (Scorpio): सूर्य का यह गोचर आपके पंचम भाव में होगा, जो शिक्षा, प्रेम और संतान से जुड़ा भाव है. छात्रों के लिए अच्छा समय रहेगा. प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है.

धनु (Sagittarius): यह गोचर आपके चतुर्थ भाव में होगा, जो सुख और माता का भाव है. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. माता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संपत्ति संबंधी लाभ हो सकता है.

मकर (Capricorn): सूर्य का यह परिवर्तन आपके तृतीय भाव में होगा, जो पराक्रम और भाइयों का भाव है. आत्मविश्वास बढ़ेगा, छोटे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा. यात्रा के योग बन सकते हैं.

कुंभ (Aquarius): यह गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा, जो धन और वाणी का भाव है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में किसी शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है. वाणी पर संयम रखें.

मीन (Pisces): सूर्य का यह गोचर आपके प्रथम भाव (लग्न) में होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन अहंकार से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई नया कार्य शुरू करने के लिए अच्छा समय है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image