शिक्षा

आरटीई में दाखिले का शेड्यूल जारी, फरवरी-मार्च में पंजीयन, जून में लाटरी

 छत्तीसगढ़। शिक्षा के अधिकार अधिनियम- 2009 (आरटीई) के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर आनलाइन आवेदन के लिए शेड्यूल निर्धारित कर दिया है। शिक्षा सत्र 2022-13 में गरीब और वंचित वर्ग के अभिभावकों के बच्चों के दाखिले के लिए पहले चरण में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 30 जून तक चलेगी।
इस बार शहरी इलाकों में 2007 और ग्रामीण इलाकों में 2002 की जनगणना के अनुसार जो पालक गरीबी रेखा की श्रेणी में आ रहे थे, उनके बच्चों का आरटीई में दाखिला हो रहा था। अब 2011 की जनगणना के अनुसार दाखिला होगा। इसके तहत अंत्योदय कार्डधारी परिवार के बच्चों को नर्सरी, केजी वन, केजी टू और कक्षा एक में दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश के 6,511 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित 25 फीसद सीटों की संख्या 83,006 है। वर्तमान में इस योजना के तहत 3,01,317 बच्चे अध्ययनरत हैं।

ऐसे चलेगी दाखिले की प्रक्रिया
• पहला चरण - 15 फरवरी से 30 जून, 2022 तक
• स्कूलों का पंजीयन - 15 फरवरी से 15 मार्च, 2022 तक
• छात्रों का पंजीयन - 17 मार्च से 15 मई, 2022 तक
• नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज परीक्षण - 16 से 31 मई, 2022 तक
• लाटरी और आबंटन - 03 से 15 जून 2022 तक

Leave Your Comment

Click to reload image