देश-विदेश

सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे PM मोदी, क्रैश साइट का करेंगे दौरा, घायलों से करेंगे मुलाकात, हादसे की जांच में सहयोग करेगा अमेरिका

 Air India Plane Crash: अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash) से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट क्रैश में मरने वालों की संख्या अब तक 265 पहुंच गई है। कई लोग अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ेगी। वहीं विमान में सवार 241 यात्रियों और क्रू मेंबर की भी मौत हो चुकी है। हादसे के बाद ये विमान पास के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा जिससे 24 लोगों की मौत हुई है।


पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार सुबह 8:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका यह दौरा करीब 2 घंटे का रहेगा और वे सुबह 10:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले एयरपोर्ट से सीधे क्रैश साइट का दौरा करेंगे, इसके बाद सिविल अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर सकते हैं। अंत में वह एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा लेंगे।


इधर हादसे की जांच में सहयोग करने के लिए अमेरिका ने पेशकश की है। अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने ट्वीट किया, भारत में हुई दुर्घटना से हम बहुत दुखी हैं। हम दुर्घटना की जांच में भारत की सहायता के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन के जांचकर्ता दुर्घटना स्थल पर तैनात हैं। हम उड़ान भरने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक डेटा प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त संसाधन भेजने के लिए तैयार हैं। एफएए ने जांच के हिस्से के रूप में किसी भी आवश्यक जानकारी की समीक्षा करने के लिए बोइंग और जीई को पहले ही शामिल कर लिया है। चूंकि एनटीएसबी जांच का नेतृत्व कर रहा है, इसलिए हम किसी भी सुरक्षा अनुशंसा को लागू करने में संकोच नहीं करेंगे। हम तथ्यों का पालन करेंगे और सुरक्षा को सबसे पहले रखेंगे।


बोइंग के CEO बोले- जांच में पूरा सहयोग करेंगे

बोइंग के CEO केली ऑर्टबर्ग ने कहा, “हम यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। अहमदाबाद में हादसे से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है।”उन्होंने बताया कि उन्होंने एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से बात की है और बोइंग की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बोइंग की एक टीम जांच में भारत की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की पूरी मदद के लिए तैयार है।

एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश

बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन 12 जून 2025 (गुरुवार) दोपहर टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई है।हादसे में सिर्फ भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार बच पाए हैं। वे प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि टेकऑफ के 30 सेकेंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रैश हो गया। मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी।


प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक

फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।उड़ान भरते ही विमान 2.5 किमी दूर बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया। इस बिल्डिंग में अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image