Ola ने दिया बेहतरीन BoSS ऑफर, सिर्फ ₹49,000 में घर लाएं ओला का S1 Scooter, जानें डिटेल्स
04-Oct-2024
Ola Electric ने त्योहारों के मौसम में अपनी BoSS (Biggest OLA Season Sale) के तहत आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है. इस सेल के तहत ग्राहक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेहद किफायती दामों पर घर ला सकते हैं. ओला के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने इस सेल की घोषणा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की है, जिससे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है.
BoSS सेल का ऑफर
ओला की इस सेल में ग्राहक OLA S1X (2 kWh वेरिएंट) को सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर सीमित स्टॉक पर ही लागू होगा. इसके अलावा, S1 2kWh पर 25,000 रुपये की छूट और बाकी S1 पोर्टफोलियो के अन्य स्कूटर्स पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
अन्य बेनिफिट्स
एक्सचेंज बोनस: ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है.
मूव ओएस फीचर्स: 140 से अधिक मूव ओएस फीचर्स, जिनकी कीमत 6,000 रुपये है, मुफ्त में दिए जाएंगे.
बैटरी वारंटी: 8 साल की बैटरी वारंटी, जिसकी कीमत 7,000 रुपये तक है.
हाइपर चार्जिंग क्रेडिट: 3,000 रुपये तक का हाइपर चार्जिंग क्रेडिट भी शामिल है.
रेफरल और एक्सेसरी ऑफर
कंपनी ने रेफरल प्रोग्राम भी शुरू किया है, जिसके तहत हर रेफरल पर ग्राहक को 3,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. इसके अलावा, स्कूटर एक्सेसरीज पर भी कई रोमांचक ऑफर दिए जा रहे हैं.
यह सेल ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का शानदार मौका प्रदान करती है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प तलाश रहे हैं.