छत्तीसगढ़
शातिर चोर, शादी कार्यक्रम में नशीली दवा का छिड़काव कर चोरी को दिया अंजाम
कोरबा। चोर दिनों-दिन शातिर होते जा रहा है. इसका नमूना कोरबा जिले में देखने को मिला, जहां शादी के कार्यक्रम में नशीली दवा छिड़काव कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के दौरान दुल्हन के शोर मचाने पर उसकी पिटाई कर चोर भाग खड़े हुए.
कांग्रेस की विधानसभा उप चुनाव की तैयारी पर डिप्टी सीएम अरुण साव का तंज, कहा- पांच साल के अत्याचार और अनाचार को नहीं भूली है जनता
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की मैराथन बैठक के बाद आए पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के अत्याचार और अनाचार को जनता भूली नहीं है.
CG Morning News : भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे सीएम, आज से हड़ताल पर रहेंगे तहसीलदार, कांग्रेस मैराथन बैठक का दूसरा दिन, दुर्ग-अभनपुर में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में रहेंगे. वे सुबह 9 बजे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. 10.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शिरकत करेंगे और पार्टी पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद दोपहर 3.25 बजे रायपुर वीआईपी रोड स्थित गौरव गार्डन जाएंगे. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
निवेशकों में फिर जगी रकम वापसी की आस : जिला प्रशासन ने खोली चिटफंड कंपनियों में डूबे लोगों की फाइल, निवेशकों से मंगाए ओरिजिनल बॉन्ड पेपर, एक जिले में ही 1 अरब 81 करोड़ से ज्यादा का हुआ है निवेश
, गरियाबंद. चिटफंड कंपनियों में डूबे लोगों के रकम की फाइल एक बार फिर जिला प्रशासन ने खोली है. इससे रकम की वापसी की आस फिर निवेशकों में जगी है. बता दें कि गरियाबंद में 93598 निवेशकों ने 260 चिटफंड कंपनियों में 1 अरब 81 करोड़ 71 लाख 23561 रुपए निवेश किया है. अकेले राजिम ही ऐसा अनुविभाग है, जहां 37 हजार निवेशकों ने सर्वाधिक 100 करोड़ का निवेश चिटफंड कंपनियों में किया है.
ब्लास्टिंग के दौरान सीट को तोड़कर घर में जा गिरा पत्थर, खदान संचालक और ब्लास्टर के खिलाफ FIR
दुर्ग. जिले के ग्राम मुड़पार में संचालित पत्थर खदानों के आसपास बसे ग्रामीणों को धूल के गुबार के साथ अब ब्लास्टिंग के दौरान उड़ने वाले पत्थर के टुकड़ों का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं तेज ब्लास्टिंग के कंपन से घरों की दीवारें हिलने लगी है. ब्लास्टिंग के बाद पूरा क्षेत्र धूल के गुबार से भर जाता है. इस बार ब्लास्टिंग से पत्थर उड़कर घर की छत को तोड़कर घर के अंदर आ गिरा. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने खदान संचालक और ब्लास्टिंग करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है.
CG CRIME : डंडा से मार-मार कर पत्नी की हत्या, जानिए वारदात की वजह
मनेन्द्रगढ़. क्षेत्र के चनवारीडांड बैगापारा में पति ने डंडा से मार-मार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा कि पैसे और मोबाइल को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: सरकारी स्कूल के ‘मिस्टर इंडिया’ टीचरों के खिलाफ बच्चों ने खोला मोर्चा, SDM दफ्तर का किया घेराव
तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर के मोढ़े गांव के छात्रों ने सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और अनियमितताओं को लेकर उन्होंने सोमवार को एसडीएम ज्योति पटेल के दफ्तर का घेराव किया. छात्रों का कहना है कि स्कूलों में शिक्षक बिना उपस्थित हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लेते हैं. गोटिया दंपत्ति शिक्षक छात्रों से दुर्व्यवहार करते हुए कहते हैं कि उनके परिजन मजदूर हैं और वे भी बड़े होकर यही काम करेंगे.
CG MORNING NEWS : साय कैबिनेट की बैठक आज, भाजपा का सहायता केंद्र स्थगित, कांग्रेस दो दिन तक करेगी मैराथन बैठक, केंद्रीय मंत्री खट्टर दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर … राजधानी में आज
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट मीटिंग मंत्रालय महानदी भवन में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगी. बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारी की समीक्षा हो सकती है. प्रदेश में मानसून की स्थिति और खरीफ फसलों के लिए खाद बीज की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी. किसानों,अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चों के हित में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. साथ ही बैठक में शिक्षा विभाग में युक्ति युक्तिकरण के लिए फैसला लिया जा सकता है.
CG ACCIDENT NEWS : डीजल टैंकर पलटने से चालक की मौत, तो इधर यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार
कवर्धा\बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में सड़क दुर्घटना हुई है. पहली घटना कबीरधाम जिले की है. यहां तेज रफ्तार डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. दूसरी घटना सरगुजा जिले से है. अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश के रेणुकूट जाने वाली यात्रियों के भरी बस फूलीडूमरघट में अनियंत्रित होकर बस पलट गई. इस दुर्घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. यात्री बाल-बाल बच गए.
छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई है. निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. यह मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ के लोगों को मिली नई सुविधा, भूमि-मकान की रजिस्ट्री के समय अब हो सकेगा ऑनलाइन पेमेंट
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर लोगों को एक और नई सुविधा मिलने जा रही है. राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में लोगों को अपने भूमि-मकान आदि के एनजीडीआरएस प्रणाली में पंजीयन के समय ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के पूर्व ही नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई दोनों तरीके से भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. वित्त व वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर महानिरीक्षक पंजीयन व अधीक्षक मुद्रांक द्वारा लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पंजीयन विभाग द्वारा ऑनलाइन शुल्क भुगतान की सुविधा को एनजीडीआरएस प्रणाली में जुलाई 2024 से लाइव किया गया है. पक्षकार रजिस्ट्री कराने हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के पूर्व ही नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई दोनों तरीके से भुगतान कर सकते हैं.
राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार
राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार
सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अनुभाग प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार वर्मा को खनन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।
डॉ. हर्ष कुमार वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदा बाजार जिले के पल्लारी तहसील के कोसमंडी गांव के निवासी स्वर्गीय श्री देवरक राम वर्मा और श्रीमती कंचल वर्मा के पुत्र हैं। यह देश के लिए गौरव की बात है
राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार, भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला एक बहुत ही प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इसे देश के राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया जाता है। पुरस्कार के लिए उन्हें नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार योजना की शुरुआत वर्ष 1966 में भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा की गई थी। पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है और 2009 से इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार (एनजीए) कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य खनिज खोज और अन्वेषण, मौलिक/अनुप्रयुक्त भूविज्ञान, खनन और संबद्ध क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट योगदान के लिए व्यक्तियों और टीमों को सम्मानित करना है। पृथ्वी विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाला भारत का कोई भी नागरिक इस पुरस्कार के लिए पात्र है।
खंड-II: खनन, खनिज लाभकारीकरण और सतत खनिज विकास (2 पुरस्कार) क्षेत्र: iii) iv) खनन प्रौद्योगिकी जिसमें नई विधियों और प्रौद्योगिकियों का विकास और अनुप्रयोग, अनुसंधान और विकास, खनिज संसाधनों का संरक्षण, व्यवस्थित खदान नियोजन, खदान सुरक्षा, खदान की आग, खदान के खतरे, खदान सुधार और पुनर्वास शामिल हैं। (1 पुरस्कार)
चयन प्रक्रिया
पुरस्कारों के लिए चयन समितियों का गठन अध्यक्ष, पुरस्कार निर्माण प्राधिकरण और सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार के अनुमोदन से किया जाता है। 'पुरस्कार निर्माण प्राधिकरण' (एएमए) में निम्नलिखित सदस्य शामिल होंगे: खान मंत्रालय के सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव या उनके द्वारा नामित पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव या उनके द्वारा नामित खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के महानिदेशक भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक एक प्रख्यात भूभौतिकीविद् राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कारों की प्रस्तुति एक पुरस्कार प्रस्तुति समारोह में तय की गई तारीख और समय पर की जाएगी।
CG NEWS : पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, चार वाहन जलकर खाक
कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित इमली छापर पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनकी सारी कोशिशें नाकाम हो गईं और पेट्रोल पंप पर खड़ी चार गाड़ियां एक-एक कर जलकर राख हो गईं. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दूसरी महिला को खड़ी कर 45 लाख में बेच दी जमीन, शिकायत पर जुर्म दर्ज
बिलासपुर । सरकंडा के बंगाली पारा में रहने वाली सीमा साहू गृहणी हैं। महिला ने बताया कि उन्होंने 2011 में सरगांव स्थित 75 डिसमिल जमीन को खरीदा था।
शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कम समय में पैसा दुगना करने का झांसा देकर ठगी
बिलासपुर। प्रार्थिया निर्मला रात्रे पति गोविंद राम निवासी पचपेड़ी एवं सुनीता भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज निवासी ध्रुवाकारी ने लिखित आवेदन पेश का रिपोर्ट दर्ज कराई की ध्रुवकारी निवासी राधिका भारद्वाज पति नागेंद्र भारद्वाज उम्र 35 साल ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर कम समय में पैसा दुगना करने का झांसा देकर प्रार्थिया एवं अन्य 16/17 महिला पुरुष से नगद एवं फोनपे के जरिए लगभग 94 लाख रुपए लेकर ठगी की है की शिकायत पर अलग-अलग अपराध पंजीकृत कर आरोपीया को आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमो कथन लिया गया आरोपियां के द्वारा नगद पैसा लेना स्वीकार नहीं की है फोनपे के जरिए लिए लगभग 30 लख रुपए में से 12 लाख रुपए को आवेदकगण को वापस करना तथा कुछ रकम खर्च हो जाना कुछ जेवर खरीदना जिसमें से तीन जेवर प्रार्थी लोगों के पास होना तथा मकान निर्माण में पैसे लगाना और अपने पुत्र के लिए मोटरसाइकिल खरीदना बताई जिसके पेश करने पर मोटरसाइकिल R15 कीमती करीब 200000 एवं सोने की जेवर लगभग एक तोला कीमती करीबन 50000 जप्त किया गया है नए कानून के अनुसार जब्ती की वीडियोग्राफी कराई गई है,आरोपी एवं उसके परिजनों के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया आरोपियां के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
वेलकम गेट पर चढ़कर काम कर रहे एक युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत
तखतपुर । बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 में लगे वेलकम गेट पर चढ़कर काम कर रहे एक युवक की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान तेज आवाज हुई, इसे सुनकर लोग गेट की तरफ दौड़ पड़े. पास जाकर देखा तो युवक का शव गेट के ऊपर लटक रहा था। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने शव को नीचे उतारा। तखतपुर स्थित मंडी चौक में वेलकम गेट के पास सौरभ यादव (28) निवासी मुंगेली, दाऊपारा काम कर रहा था। तभी करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई।
दु:खद हादसे पर पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाने उनके निवास पहुंचेंगे
कोरबा । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा से दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना महंत 8 जुलाई की शाम कोरबा पहुंचकर कार्यकर्ताओं व आमजनों से सांसद निवास में मुलाकात करेंगे। पीसीसी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई ने बताया कि अगले दिन 9 जुलाई को प्रात: स्थानीयजनों से भेंट कर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरापारा के कुएं में 4 ग्रामीणों की मौत के दु:खद हादसे पर पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाने उनके निवास पहुंचेंगे।