छत्तीसगढ़
बीजापुर नक्सल मुठभेड़: सुरक्षा बल के घेरे में हिड़मा समेत कई नक्सली लीडर, CM साय बोले- ऑपरेशन जारी है, बड़ी सफलता मिलेगी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया है. बीते 32 घंटो से तीन राज्यों (छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र) के 5 हजार से अधिक सुरक्षा बलों ने टॉप नक्सली लीडर हिड़मा, देवा, विकास समेत बड़े कैडर के नक्सलियों को घेर रखा है. लगातार चल रही पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सली मारे जा चुके हैं. इस मुठभेड़ को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि पिछले 15 महीनों से लगातार हमारे सुरक्षा बल के जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं. अभी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने बड़े नक्सली लीडरों के खात्मे को लेकर कहा कि अभी ऑपरेशन जारी है, थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.. बड़ी सफलता मिलेगी.
25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान...स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश..
रायपुर। 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में लिखा है, वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।
पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए थे कारोबारी दिनेश मिरानिया, आज शव लाया जाएगा रायपुर
, रायपुर। जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों के हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई थी. आज दोपहर करीबन तीन बजे उनका पार्थिव शरीर श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा.
CM विष्णुदेव साय का दो दिवसीय मुंबई दौरा, पेयजल व्यवस्था को लेकर होगी जोनवार बैठकें, ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ की आज से शुरुआत….
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 8 बजे रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे।दोपहर 1 बजे बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित एक एग्जिबिशन में शामिल होंगे। शाम 6 बजे से उनकी विभिन्न औद्योगिक बैठकों में भागीदारी तय है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री टेक्सटाइल और स्टील उद्योग से जुड़े प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री साय बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कल दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का राष्ट्रीय मंच से प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। आज पहले दिन मुख्यमंत्री CMAI Fab Show में शामिल होकर टेक्सटाइल क्षेत्र के निवेशकों से संवाद करेंगे।
बोरे-बासी खिलाने के नाम पर 8 करोड़ खर्च : कांग्रेस ने दी स्वीकृति की सफाई, बीजेपी ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
रायपुर। राजधानी रायपुर में बोरे-बासी खिलाने पर 8 करोड़ से अधिक खर्च करने का मामला सामने आया है. यह खुलासा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी से हुआ है. दस्तावेजों के अनुसार, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 1 मई यानी श्रमिक दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ी खान-पान को बढ़ावा देने बोरे-बासी खिलाने का प्रावधान किया गया. इसके लिए तत्कालीन सरकार की ओर से प्रदेश भर में बोरे-बासी और श्रमिक दिवस के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें यह राशि खर्च की गई.
पहलगाम आतंकी हमले पर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- इस तरह की घटना का बदला लेगा देश
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं का देश बदला लेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से पहलगाम गए पर्यटकों के बारे में मुख्य सचिव, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली. साथ ही आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए.
छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, चलेगी लू, रायपुर में पारा 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
प्रदेश में आज मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. इसके कारण उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे जिलों में ग्रीष्म लहर चलने और मध्य छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है.
मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल, नई औद्योगिक नीति और निवेश संभावनाओं की देंगे जानकारी
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 और 24 अप्रैल को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित वस्त्र एवं इस्पात उद्योग के दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजनों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय इन अवसरों पर राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश की संभावनाएं और अधोसंरचना विकास के विजन को देशभर के उद्योगपतियों एवं नीति निर्माताओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. ये आयोजन मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में होंगे.
एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज आएंगे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री साय लेंगे बैक टू बैक बैठकें, सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में करेंगी मीडिया को संबोधित, कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान आज से शुरू….
मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
सावधान! शहरों में खपाए जा रहे हैं नकली नोट… दुकानदारों को चकमा देकर निकलने की फिराक में था युवक, हुआ गिरफ्तार…
दुर्ग. अगर आप नकदी लेन-देन करने के आदी हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. प्रदेश के दुर्ग जिले में आज पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 500 रुपए के 18 नकली नोट और 200 रुपए के 11 नकली नोट बरामद किए गए हैं. इन नकली नोटों को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. लेकिन एक दुकानदार की सूझ बूझ के कारण आरोपी को पकड़ा जा सका है.
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी शुभकामनाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त जनसंपर्क अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसंचार क्षेत्र से जुड़े सभी प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जनसंपर्क आज मात्र सूचना के प्रसार का माध्यम नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास और संवाद की सशक्त कड़ी है। शासन की योजनाओं, नीतियों और जनहितकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुँचाने में जनसंपर्क की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ जनसंपर्क की भूमिका और भी व्यापक हो गई है। आज जनसंपर्क की लोगों को शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों के विस्तार के इस युग में विश्वसनीय, सटीक और संवेदनशील संप्रेषण पहले से कहीं अधिक आवश्यक हो गया है। ऐसे में जनसंपर्क की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जनसंपर्क जनमत, जनचेतना और जनसेवा के त्रिवेणी संगम की तरह है। इसकी सक्रियता, संवेदनशीलता और संप्रेषण क्षमता जितनी सशक्त होगी, छत्तीसगढ़ में सुशासन की छवि उतनी ही मजबूत होगी। सही सूचना, सही समय पर, सही स्वरूप में जब आमजन तक पहुँचती है, तभी लोकतंत्र में विश्वास और सहभागिता मजबूत होती है।
दिल्ली दौरे पर सीएम साय, कांग्रेस आज करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव, 30 मई तक चलेगा संविधान बचाओ अभियान, अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जल्द होगी शुरुआत…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. कल देर रात वह रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. आज उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक के दौरान बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई, धाराओं में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान को लेकर समीक्षा की जाएगी.
नवा रायपुर में बनेगी नई तहसील: लोगों को जमीन और मकान से जुड़े कामों के लिए नहीं जाना पड़ेगा रायपुर, NRDA ने पूरी की ज़मीन चिन्हांकन की प्रक्रिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ को राज्य बने करीब 25 साल हो चुके हैं, लेकिन राजधानी नवा रायपुर में आबादी अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं बस पाई है। इस तकनीकी और सामाजिक चुनौती को देखते हुए अब सरकार ने नया कदम उठाया है। कमल विहार की तर्ज पर अब नवा रायपुर में ‘नया विहार’ बसाया जाएगा, जिससे लोगों को न सिर्फ जमीन मिलेगी, बल्कि बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही नई तहसील भी स्थापित की जाएगी।
मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर बनी रणनीति, PCC चीफ दीपक बैज ने वरिष्ठ नेताओं और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ की बैठक, बिगड़ते कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का कल हल्लाबोल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में लचर कानून व्यवस्था को लेकर 21 अप्रैल को कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं, ब्लाक अध्यक्षों तथा रायपुर के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गई है. कानून व्यवस्था और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया.
CM साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, भाजपा युवा मोर्चा करेगी विरोध प्रदर्शन, CCCI के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज, प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 11:30 बजे वे धर्म रक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:45 बजे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शहीद स्मारक भवन पहुंचेंगे. वहीं शाम 4:30 बजे पत्रिका समाचार पत्र के की-नोट कार्यक्रम में भाग लेंगे. रात 8:30 बजे एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति रहेगी और अंत में 9 बजे वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
प्रशासनिक सर्जरी के जरिए साय सरकार का संदेश: सीधे जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…
रायपुर। राज्य सरकार ने 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें 11 जिलों के कलेक्टर भी शामिल रहे. इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के जरिए विष्णुदेव साय सरकार ने प्रशासनिक कसावट के साथ परिणाम देने वाले अधिकारियों को तवज्जों, राजस्व प्रकरणों के निराकरण की छिन्न- भिन्न और लंबे समय से उपेक्षित व्यवस्था को सुधारने के लिए दो अतिरिक्त कमिश्नरों की नियुक्ति, राजस्व मंडल पर ध्यान के साथ सुशासन पर फोकस किया है.
महंत कॉलेज में वार्षिक खेल गतिविधियों की प्रतिभाएं हुई पुरस्कृत, इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनल चौबे रही.
रायपुर गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनल चौबे रही वही अध्यक्षता श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा अध्यक्ष राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की जबकि आयोजन में श्री अजय तिवारी अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री अनिल तिवारी महासचिव प्रबंध समिति श्री सुरेश शुक्ला आयुक्त राज्य स्काउट गाइड एवं डॉ देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय डॉक्टर योगेंद्र राजपूत आचार्य अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे ने कहा की प्रत्येक विद्यार्थी में एक आवश्यक गुण होता है जिसकी पहचान कर स्वयं का विकास करें पैसे से ज्ञान खरीद नहीं जा सकता मेहनत से ज्ञान कमाया जाता है उनका कहना था कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें तभी शिखर पर पहुंच सकेंगे
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 60% से अधिक छात्राएं पड़ती है जो एक सुखद संकेत है कि इस कॉलेज में काफी सुरक्षा का माहौल होता है महापौर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा किसी चीज का समाधान नहीं है लेकिन प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर गौरव पाया जा सकता है उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के पड़ाव की चर्चा की और बताया की एक महिला होकर किस तरह से महापौर के सफर तक पहुंच पाई हैं आपने कहा की माता-पिता और गुरु के सपनों को सरकार करिए अपना नाम रोशन करिए आयोजन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि वे महंत कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं और आज मंच में अतिथि के तौर पर पहुंचकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं उन्होंने मंच से ऐलान किया की राज्य अल्पसंख्यक आयोग से मिलने वाली राज्य शासन की सभी सुविधाएं महाविद्यालय के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी आयोजन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की की महाविद्यालय का विश्वविद्यालय स्तर पर परिणाम सर्वोच्च रहा है यह यहां की अध्ययन शैली को रेखांकित करता है उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर विजेता बने राज्य स्काउट गाइड कि आयुक्त श्री सुरेश शुक्ला ने प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहां थी उनकी सफलता में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होकर चुनौतियों का सामना करें तभी जीवन में अंतिम शिखर तक पहुंच पाएंगे प्रबंध समिति के श्री अनिल तिवारी ने कहा की वर्ष 1998 से महाविद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और यहां के पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं जो महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था का गौरव का विषय है उन्होंने पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहां की जीवन में निरंतर मेहनत करते रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने बताया कि 98 विद्यार्थी से महाविद्यालय की शुरुआत हुई थी और आज 2000 विद्यार्थी अध्यनरत हैं उन्होंने कहा कि प्रबंधन पर कॉलेज में प्रवेश के लिए काफी दबाव होता है फिर भी योग्य छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है क्योंकि यहां की फीस की व्यवस्था काफी कम है और छात्र-छात्राएं ग्रामीण परिवेश से आने के बाद अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं अतिथियों के उद्बोधन बाद विजेता खिलाड़ी प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में तैराकी वर्ग में राज्य और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली रितु पुरस्कृत की गई वहीं कराटे वर्ग में देवव्रत अनुज तन्मय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वही तैराकी वर्ग में अनिमेष शर्मा मेघा पटेल तेजस ध्रुव दीपक साहू प्रणव राज दीपाली कन्नौज कुमारी शुभांगी बास्केटबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ जूडो वर्ग में सम्मानित की गई इन सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने अंतर महाविद्यालय स्तर पर विजेता घोषित हुए हैं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का पूरा संयोजन खेल अधिकारी विजय शर्मा और सांस्कृतिक प्रभारी डॉक्टर अनुपम जैन तथा डॉ जय का विशेष योगदान रहा