छत्तीसगढ़
कोरबा : फ्लोरा मैक्स चिटफंड कंपनी ने लिया राजनीतिक मोड़; शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का खेल ?…
कोरबा:- फ्लोरा मैक्स कंपनी का यह मामला छत्तीसगढ़ में निवेशकों के साथ होने वाले चिटफंड घोटालों का एक और उदाहरण है, जिसने कई महिलाओं की मेहनत की कमाई को धोखे से हड़प लिया। इस घटना ने न केवल वित्तीय बल्कि सामाजिक स्तर पर भी गहरी चोट पहुंचाई है।
भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप से यह मामला और भी राजनीतिक रंग ले चुका है। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने इसे कांग्रेस शासन से जोड़ते हुए आरोप लगाए हैं, जबकि कांग्रेस के मंत्री लखनलाल देवांगन का वीडियो वायरल होने से उनकी छवि पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में मंत्री का रवैया आलोचनात्मक बना हुआ है, जो सरकार के प्रति जनता की नाराजगी को और बढ़ा रहा है।
प्रभावित महिलाओं का प्रदर्शन और उनका लोन माफी की मांग करना यह दर्शाता है कि वे अपने अधिकारों और न्याय के लिए संघर्षरत हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसे तेजी और पारदर्शिता से आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को सख्त सजा दी जा सके।
यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर यह सवाल खड़ा करता है कि चिटफंड कंपनियों पर निगरानी और नियंत्रण को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
धार्मिक : पटेल समाज सावनी ने मनाया धूम धाम से शाकंभरी जयंती.
रायपुर: पाटन में वर्षों बाद शाकंभरी जयंती की शुरुआत की पहल को लेकर पटेल समाज सावनी ने मिलकर इस तिथि को अपनाया ,साथ ही साथ शाकंभरी जयंती के अवसर पर साग सब्जियों से भरी माता शाकंभरी की मंदिर तैयार कर गांव में रैली निकाली गई जिसमें गांव के सभी पटेल वासी सब्जियों से सजा कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।
माता शाकंभरी की पूजा अर्चना के साथ सामुदायिक भवन निर्माण की पूजन का कार्यक्रम किया गया। रात्रि कालीन कार्यक्रम के दौरान रामायण कथा का आयोजन पटेल समाज सावनी ने धूम धाम से किया ,और प्रसाद के रूप में सभी प्रकार सब्जियों के प्रसाद बनाकर सभी को वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि संजय यदु और गांव के प्रमुख लोग गंगाधर पटेल, हरीश पटेल, प्रभात पटेल, सुनील पटेल, यशवंत पटेल,श्याम लाल पटेल, द्वारिका पटेल, जशपाल पटेल,फेकू पटेल,प्रकाश पटेल, टोमन पटेल, महेंद्र पटेल, सुखीत पटेल,फिरता पटेल,वेणीराम पटेल, अशोक पटेल,शिलूराम पटेल, मुरारी पटेल,हरिशंकर पटेल, टिकेश्वर पटेल,खुमान पटेल,रवि पटेल, प्रेम प्रकाश पटेल, राजू पटेल, दिलेश्वर पटेल, नागेश पटेल, विक्कू पटेल समस्त पटेल ग्रामवासी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
छत्तीसगढ़: 17 जनवरी को इसका चुनाव “इसी दिन राष्ट्रीय संगठन से बनाए गए चुनाव अधिकारी का रायपुर होगा आगमन….
प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष के साथ ही राज्य की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का भी 17 जनवरी को चुनाव होगा। इसी दिन राष्ट्रीय संगठन से बनाए गए चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े का रायपुर आना होगा।
उनके आने पर ही यहां एक ही दिन प्रदेशाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा। प्रदेश में भाजपा का संगठन चुनाव चल रहा है। 36 में से 35 जिलाध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। अब प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए 17 जनवरी की तिथि तय हो गई है।
चुनाव कराने के लिए यहां पर चुनाव अधिकारी विनोद तावड़े आ रहे हैं। उनके आने के बाद प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होगा। कोई नया अध्यक्ष बनेगा या फिर किरण देव को ही वापस अध्यक्ष बनाया जाएगा यह अभी तय नहीं है। अगर किरण देव को साय मंत्रिमंडल में लिया गया तो नया अध्यक्ष बनेगा। नए अध्यक्ष के लिए धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, शिवरतन शर्मा, विजय बघेल के नाम चल रहे हैं।
राष्ट्रीय परिषद के 17 सदस्य भी बनेंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश भर में राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव भी होना है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कुछ मंत्रियों, सांसद, विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ दिग्गज भाजपा नेताओं को सदस्य बनाया जाएगा। प्रदेश में रायशुमारी कर 17 नाम तय किए जाएंगे, इसके बाद इनका नामांकन भरवाने के बाद नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में चुनाव होने की स्थिति में जहां मतदान का अधिकार रहता है, वहीं प्रस्तावक और समर्थक भी बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभाएं हैं, ऐसे में इससे डेढ़ गुना 17 सदस्य यहां पर बनेंगे।
छेरछेरा पुन्नी सामाजिक समरसता,दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है।
नवापारा राजिम – भारत त्योहारों का देश है और यहां हर साल हर माह, प्रत्येक राज्य में तिथि के अनुसार कई त्यौहार मनाया जाते हैं इसी तारतम्य में अन्नदान का पर्व छेरछेरा परसदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सुबह से ही गाँव के बच्चे,युवक,युवतियों हाथ मे थैला,टोकरी व बोरी लेकर सभी घरों में जाकर छेरछेरा,माई कोठी के धान ल हेरहेरा कहते हुए मांगा। व्याख्याता पूरन लाल साहू ने कहा कि छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। यह पर्व प्रतिवर्ष पौष माह के पूर्णिमा को मनाया जाता है। छेरछेरा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार है।यह छत्तीसगढ़ की कृषि प्रधान संस्कृति और ग्रामीण जनजीवन मे समानता व समन्वय की भावना को प्रकट करता है।छेरछेरा पर्व कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है।
सरगुजा और बिलासपुर संभाग में आज हल्की बारिश की संभावना…
देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। IMD के अनुमान के अनुसार, 14 जनवरी 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
इसके प्रभाव में, 15-17 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की गतिविधि और 14 और 15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा की गतिविधि की संभावना है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां एक बार फिर हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने वाली है। क्योकिं, मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जी हां IMD ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में गरज चमक के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
Madhya Pradesh Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में संभावित है। जिसके चलते बारिश होने के आसार है। भोपाल में घना कोहरा छाया हुआ है। कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबांदी भी देखनो को मिली।रात का पारा 5.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आज से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटो में ग्वालियर, विंध्य, बुंदेलखंड, और भोपाल संभाग में बारिश की संभावना भी जताई गई है।
Chhattisgarh Weather Update
मौसम विभागने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, अगले 2 दिनों तक तापमान में वृद्धि के आसार हैं। इसके बाद 16 जनवरी से फिर ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के तीन संभागों में शीतलहर चल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में उत्तर शुष्क (ड्राई) हवा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है, जिसका असर तीन संभागों में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, इससे ठंडी से राहत मिलेगी।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और सामाजिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार…
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास में अडानी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अडानी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान श्री अडानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की दूरदर्शी व पारदर्शी नीतियों ने उद्योगपतियों का भरोसा जीता है, जिसके फलस्वरूप रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए अडानी समूह की 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ की विद्युत उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। ऊर्जा के क्षेत्र में इस बड़े विस्तार से राज्य न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि अन्य राज्यों को ऊर्जा आपूर्ति में भी मदद करेगा।
चर्चा के दौरान सीमेंट उद्योग में भी निवेश को बढ़ावा देने को लेकर बात हुई। अडानी समूह ने राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए 5 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति व्यक्त की। इससे छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योग को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री और श्री अडानी की मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। सरकार की पहल राज्य को उभरते उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाना है। वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में भी विचार साझा किए गए।
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अडानी समूह 10 हजार करोड़ रुपए का व्यय करेगा
श्री अडानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय के सुझाव पर अडानी समूह द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में अगले चार वर्षों में लगभग 10 हजार करोड़ का व्यय सीएसआर एवं अन्य स्त्रोतों से किया जाएगा। यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
अडानी समूह युवाओं में रोजगार आधारित कौशल विकास के लिए काम करेगा। इससे तकनीकी कौशल आधारित मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भविष्य की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम को डिजाइन किया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को पर्याप्त अवसर मिले। साथ ही अडानी समूह छत्तीसगढ़ में शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा देने के लिए स्किलिंग एक्सीलेंस स्कूल और नवा रायपुर में प्रीमियम स्कूल की स्थापना करेगी। यह पहल राज्य में युवाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने पर होगा काम
इसके साथ अडानी समूह स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम करेगा जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके । एम्स रायपुर और मेकाहारा अस्पताल के पास मरीजों के परिजनों के लिए 1000 बेड डॉर्मिटरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
पर्यटन और ग्रामीण विकास परियोजनाओं को मिलेगी गति
अडानी समूह छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने नई परियोजनाओं पर काम करेगा। इससे प्राकृतिक सौंदर्य और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकेगी। इसी तरह ग्रामीण विकास के अंतर्गत सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम किया जाएगा।
कांग्रेस विधायक की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार ” 7 लोग सवार होकर जा रहे थे प्रयागराज….. पढ़िए पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की गाड़ी सोनभद्र के म्योरपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे के दौरान विधायक की गाड़ी में उनका पूरा परिवार भी था।
गाड़ी में उनकी पत्नी और दो बेटियों समेत कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें सुरक्षा गार्ड और गाड़ी के ड्राइवर शामिल थे। हालांकि, हादसे में विधायक और उनके परिवार समेत सभी सुरक्षित हैं। हादसे में परिवार के सभी लोगों को मामूली चोटें आईं। विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। विधायक इंद्र साव के साथ हादसे की जानकारी की पुष्टि भाटापारा शहर थाना प्रभारी ने की है।
सपरिवार जा रहे थे महाकुंभ
ये हादसा इतना दर्दनाक था कि उनकी गाड़ी के सामने से सारे परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार भाटापारा विधायक इंद्र साव सपरिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन प्रयागराज पहुंचने के पहले ही मुर्धवा-बीजापुर मार्ग स्थित नधिरा मोड़ के पास उनके साथ ये हादसा हो गया।
ट्रक ने मारी कार को टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक सपरिवार रविवार को बलरामपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। तभी सोनभद्र में सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक ने विधायक की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।
कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसा अपडेट : 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए साइलो के नीचे दबे एक इंजीनियर.
बिलासपुर/मुंगेली। सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो के गिरने से राखड़ में दबे एक इंजीनियर के अलावा दो मजदूरों के शवों को सुबह तक ढूंढकर निकाला गया. लगातार 40 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अंजाम दिया.
साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान इंजीनियर बिलासपुर के सरकंडा निवासी जयंत साहू पिता काशीनाथ साहू के अलावा दो मजदूर – जांजगीर-चांपा जिला के तागा निवासी अवधेश कश्यप पिता निखादराम कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी प्रकाश यादव पिता परदेशी यादव के रूप में हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है. इसके पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस तरह से इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
कलेक्टर राहुल देव ने कहा तीसरी बार में मिली सफलता
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि 40 घण्टे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बार असफलता भी मिली, उसके बाद भी हमने हार नही माना,और आखिरकार तीसरी बार में सफलता मिली. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उप मुख्यमंत्री साव ने जताया दुख
वहीं देर रात मौके पर पहुँचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस घटना को लेकर दुःख जताया,और कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार ने मामले में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. एफआईआर दर्ज हुई है, आगे और भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों के साथ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार और फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा हर संभव आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.
रेलवे यार्ड में आग लगी, बड़ा हादसा टलने से अफरा-तफरी का माहौल.
रायपुर । दुर्ग के गुड्स शेड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 9 नंबर लाइन पर खड़े एक कोच में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने का काम शुरू किया।
सूत्रों के मुताबिक, जिस लाइन पर आग लगी थी, वहां करीब 15-20 कोच खड़े थे, जिन्हें तुरंत उस स्थान से हटा लिया गया। फायर ब्रिगेड की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। घटना के कारणों की जांच जारी है, और शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सही कारण की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।
माओवादियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल, उपचार जारी
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। यह घटना आज सुबह, 11 जनवरी 2025 को थाना बीजापुर क्षेत्र के महादेव घाट इलाके में हुई।
सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की टीम सुबह के समय एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत जंगलों में गश्त पर निकली थी। इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में CM विष्णुदेव होंगे शामिल, राज्यपाल से कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल कर सकता है मुलाकात, विवेकानन्द आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर बड़ा कार्यक्रम,
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत डी-स्लज वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 11.25 बजे बृहन्महराष्ट्र मंडल के 73वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे. सीएम दोपहर 12:45 बजे अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5:00 बजे इंडिया इंटरनेशनल राइट राइस समिट 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राज्य युवा महोत्सव 2024-25 : 3500 युवा कलाकार बिखेरेंगे जलवा, CM साय करेंगे युवाओं के साथ संवाद
रायपुर. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक राज्य युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि यह आयोजन राज्य की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से लगभग 3500 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे.
छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली सौगात, 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने जताया आभार
रायपुर. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को 3 लाख 3 हजार 384 अतिरिक्त आवासों की मंजूरी दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ को तीन लाख तीन हजार 384 अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृति की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के आवासहीनों के हित में लिए गए इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भाजपा नगर पालिका चुनाव प्रभारी 2025 का ऐलान
डॉ ओमप्रकाश देवांगन को मंदिर हसौद का प्रभारी बनाया गया
रायपुर प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर पालिका प्रभारी किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रदेश के चार संभाग के 12 जिलों के नगर पालिका चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी का ऐलान कर दिया है। जिसमें डॉ ओमप्रकाश देवांगन को मंदिर हसौद नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन इससे पहले दो बार बीरगांव नगर पालिका का दायित्व निभा चुके हैं। नगर निगम बनने से पहले यह दायित्व संभालते हुए डॉ. देवांगन विकासशील कार्यों को लेकर चर्चा में रहे हैं ओर समूचे क्षेत्र का एक दिशा देने का कार्य किया है। गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में मंत्री लखन देवांगन के साथ डा.ओमप्रकाश को सामाजिक स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी , वहीं संगठन द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में नागपुर में प्रचार के लिए भेजा गया था, एवं आज भी प्रदेश देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ कई महत्वपूर्ण दायित्वों को पूरी गंभीरता से निभा रहे हैं। यही नहीं उनके कार्यकाल में बिरगांव क्षेत्र का बहु आयामी और चौतरफा विकास हुआ था। उनके नेतृत्व को और उनके मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी डॉ. ओमप्रकाश देवांगन को दी है। वहीं रायपुर संभाग के अंतर्गत गोबरा नवापारा का प्रभारी अंजय शुक्ला को बनाया गया है। तिल्दा के प्रभारी संतोष उपाध्याय होंगे। आरंग में चंदूलाल साहू को जिम्मेवारी दी गई है। जबकि अभनपुर में रंजना साहू को यह दायित्व दिया गया है। वहीं महासमुंद जिले के अंतर्गत महासमुंद की जिम्मेदारी लक्ष्मी वर्मा । बागबाहरा की श्रीचंद सुंदरानी, सरायपाली अवधेश जैन ,बलौदा बाजार जिले में भाटापारा की जिम्मेवारी देवजी भाई पटेल, बलोदा बाजार अशोक पांडे, सिंमगा डॉ. विमल चोपड़ा , गरियाबंद जिले के अंतर्गत गरियाबंद का दायित्व किशोर महानंद को सोपा गया है। वहीं दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए घोषित टीम में अहिवारा से सचिन बघेल कुम्हारी से डॉक्टर सियाराम साहू अमलेश्वर से पूनम चंद्राकर को कार्यभार दिया गया है। इसके अलावा बालोद जिले में बालोद की जिम्मेदारी रिकेश सेन दल्ली राजहरा, संतोष अग्रवाल बेमेतरा जिले के लिए, प्रदीप गांधी राजनांदगांव जिले के अंतर्गत डोंगरगढ़ लाभचंद बाफना, कवर्धा से कवर्धा के लिए लोकेश कांवडिय़ा , पंडरिया से गौरीशंकर श्रीवास को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह बिलासपुर संभाग के अंतर्गत तखतपुर में दुर्गा महेश्वर , रतनपुर से डॉक्टर खिलावन साहू , बोदरी से गुलाब चंदेल को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के अंतर्गत पेंड्रा से नवीन पटेल ,गौरेला से शैलेश शिवहरे, कोरिया एवं मुंगेली से पवन गर्ग तथा लोरमी से किशोर राय को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर : पत्रकार के मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या, खूनी खेल से सहमा इलाका
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक पत्रकार के परिवार पर प्राणघातक हमला कर दिया गया. इस खूनी खेल में पत्रकार की मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह घटना प्रतापपुर थाना के खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर पत्रकार के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30 वर्ष), उनकी मां बसंती टोप्पो (55 वर्ष) और पिता माघे टोप्पो (57 वर्ष) के साथ खेती करने पहुंचे. इस दौरान दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्तेदार भाई के परिवार के 6-7 लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच खेती को लेकर विवाद हो गया, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गया.
इस दौरान, दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में माघे टोप्पो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
हवाई यात्रियों को राहत…छत्तीसगढ़ से हैदराबाद के लिए रोज उड़ेंगी 4 विमानें, जानिए इंडिगो ने क्यों लिए फैसला
RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी मिली है। दरअसल, रायपुर से हैदराबाद के लिए विमानों की संख्या बढ़ने वाली हैं। रायपुर एयरपोर्ट से 10 जनवरी से रोजाना हैदराबाद के लिए चार उड़ानें संचालित की जाएंगी। बजट एयरलाइंस इंडिगो हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो नई उड़ानें शुरू कर दी है। इससे पहले हैदराबाद के लिए दो उड़ानें थीं।
इन विमानों से अब एक दिन में चार उड़ानें मिलने की वजह से रायपुर से हैदराबाद और हैदराबाद से रायपुर का किराया भी कम होगा। अभी 10 जनवरी को रायपुर से हैदराबाद की टिकट 7200-8300 रुपए में बुक कराई गई है। हैदराबाद से रायपुर आने के लिए भी किराया 7900 से 8200 रुपए तक है। अब उड़ानों की संख्या बढ़ने के बाद किराया 5500 से 6500 रुपए तक होने की उम्मीद है।
हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद ही एयरलाइंस ने दो नई उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है। अब छत्तीसगढ़ के लोग किसी भी समय आसानी से हैदराबाद से आना-जाना कर सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से इन उड़ानों के लिए रोजाना एक एयरबस और तीन एटीआर विमान उपलब्ध कराया जाएगा। एटीआर विमान 72 सीटों वाला होगा।
इस तरह होगी उड़ान
पहली फ्लाइट (6ई 7554) हैदराबाद से सुबह 6.45 बजे उड़कर 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से यही फ्लाइट सुबह 8.50 को हैदराबाद के लिए रवाना होकर 10.45 को पहुंच जाएगी।
दूसरी फ्लाइट (6ई192) हैदराबाद से सुबह 9.15 बजे रवाना होकर 10.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से 11 बजे उड़कर 12.20 को हैदराबाद पहुंच जाएगी।
तीसरी फ्लाइट (6ई 7533) हैदराबाद से शाम 4.35 को उड़कर शाम 6.25 को रायपुर आएगी। रायपुर से रात 7 बजे उड़कर 8.55 को हैदराबाद पहुंच जाएगी।
चौथी फ्लाइट (6ई7248) हैदराबाद से शाम 6.50 को उड़ान भरकर रात 8.35 को रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से रात 9.15 बजे उड़कर 11.05 को हैदराबाद पहुंच जाएगी।
सांकरदाहरा छत्तीसगढ़ का दूसरा राजिम
-तीन नदियों के संगम और आध्यात्मिक धरोहर का केंद्र
रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड में स्थित प्रसिद्ध सांकरदाहरा, आज न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है, बल्कि इसे छत्तीसगढ़ का दूसरा राजिम भी कहा जाने लगा है। शिवनाथ, डालाकस और कुर्रूनाला नदियों के संगम पर स्थित यह स्थान, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के कारण श्रद्धालुओं और पर्यटकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
सांकरदाहरा में शिवनाथ नदी के संगम के साथ डालाकस और कुर्रू नाला नदियां मिलती हैं। यहां नदी तीन धाराओं में बंट जाती है और फिर सांकरदाहरा के नीचे आपस में मिलती हैं। इस संगम पर स्थित मंदिर और नदी तट पर बनी भगवान शंकर की 32 फीट ऊंची विशालकाय मूर्ति हर आने वाले को मंत्रमुग्ध कर देती है। मंदिर का रमणीय दृश्य और नौका विहार की सुविधा इस स्थल को और भी खास बनाती है।
सांकरदाहरा में हर वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला लगता है। यहां न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों की अस्थि विसर्जन, मुण्डन और पिंडदान के लिए आते हैं। सांकरदाहरा के मंदिर परिसर में अनेक देवी-देवताओं के मंदिर हैं। नदी के बीचों-बीच शिवलिंग की स्थापना सांकरदाहरा विकास समिति द्वारा की गई है। इसके अलावा सातबहिनी महामाया देवी, अन्नपूर्णा देवी, संकट मोचन भगवान, मां भक्त कर्मा, मां शाकंभरी देवी, राधाकृष्ण, भगवान बुद्ध, दुर्गा माता और अन्य देवी-देवताओं के मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र हैं। इन मंदिरों को ग्राम देवरी के ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित किया गया है।
सांकरदाहरा के नामकरण के पीछे कई लोक कथाएं प्रचलित हैं। मान्यता है कि नदी के मध्य स्थित गुफा में शतबहनी देवी का निवास है। यह गुफा दो चट्टानों के बीच स्थित दाहरा (गहरा जलभराव) में है। कहा जाता है कि इस क्षेत्र में लोहे के सांकर (लोहे का सामान) का बार-बार अदृश्य होना और चट्टान के पास पुन: प्रकट होना, इस स्थान के नामकरण का आधार बना।
यह स्थान कई अद्भुत घटनाओं का भी साक्षी है। वर्ष 1950 की एक घटना आज भी जनमानस के बीच प्रचलित है। कहा जाता है कि बरसात के मौसम में लकड़ी इक_ा करने गई एक गर्भवती महिला बाढ़ में फंस गई। उसे शतबहनी देवी का स्मरण करने का सुझाव दिया गया, और देवी की कृपा से वह सुरक्षित बच निकली। उस महिला ने बाद में एक पुत्र को जन्म दिया, जिसका नाम संकरु रखा गया। इस घटना ने इस स्थान की आध्यात्मिक महिमा को और भी बढ़ा दिया।
शासन द्वारा सांकरदाहरा में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां धार्मिक आयोजन के लिए दो बड़े भवनों का निर्माण किया गया है। यहां एनीकट के निर्माण से हमेशा जलभराव रहता है, जिससे मुण्डन और पिंडदान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के लिए सुविधाएं बेहतर हुई हैं। पूजन सामग्री और अन्य दुकानों के संचालन से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
सांकरदाहरा न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी एक प्रमुख आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल बन चुका है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक महत्व और लोक कथाएं इसे अद्वितीय बनाती हैं। यह स्थान न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने का माध्यम भी है।