छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

बलौदाबाजार: पलारी पुलिस व सायबर सेल ने अंतरराष्ट्रीय चोरों को चोरी मामले में गिरफ्तार किया।


बलौदाबाजार: पलारी पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त टीम को दो अंतरराज्यीय चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है मामले का खुलासा करते हुए एस एस पी दीपक झा ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी को पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहांसी मे श्री लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स मे सोने के जेवरों की अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी मनमत रंग राजवंशी ने थाना पलारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

जिस पर पलारी टीआई शशांक सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहा लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना क्रम को देखा जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना पलारी एवं साईबर सेल की विशेष टीम गठित की गी ।

अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण में घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर आरोपी के चेहरा एवं हुलिया प्राप्त कर सरहदी जिले की पुलिस, साईबर सेल, सोशल साईट पर सर्कुलेट किया गया।

इसके अलावा पुलिस की एक टीम द्वारा आरोपी के भागने के रूट का सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से लगातार पीछा किया गया। मुखबीर से मिलने सूचना पर * आरोपियों की पहचान अंर्तराज्यीय शातिर चोर शेरखान एवं अबूतराब हुसैन निवासी खरियार रोड जिला नुआपाडा ओडिया के रूप मे किया गया*।

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बिना समय गंवाए दोनों आरोपियों को उसके निवास स्थान से दबोचा गया। दोनो आरोपी अंर्तराज्यीय चोर है जो मध्यप्रदेश्, पश्चित बंगाल आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यो मे अपराध करते है।आरोपियों से 19 जोड़ी सोने का टाप्स, 05 जोडी सोने का लाकेट कुल वजन 60 ग्राम किमती ₹3,00,000 लाकेट तथा आरोपी अबूतराब के निशानदेही, घटना मे प्रयुक्त 01 रायल एनफिल्ड हंटर 350 मोटर सायकल कीमत ₹1,40,000 को जप्त किया* गया है। आरोपियों का रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

अपराध क्र. 11/2024 धारा 379,34 भादवि

आरोपियों के नाम

01. शेर खान पिता फिरोज अली उम्र 48 वर्ष निवासी शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा
02. अबूतराब हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 32 वर्ष साकिन शिया मस्जिद के बगल मे धोबीपारा खरियार रोड थाना खरियार रोड (जोंक) जिला नुवापाड़ा उड़ीसा

जप्ती-

  • 19 जोड़ी सोने का टाप्स, 05 जोडी सोने का लाकेट कुल वजन 60 ग्राम किमती ₹3,00,000
  • आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 01 रायल एनफिल्ड हंटर 350 मोटर सायकल किमती ₹1,40,000टीम के सदस्य जिनका प्रकरण का पर्दाफाश करने एवं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा- निरीक्षक शशांक सिंह, प्र0आर0 मो. अरशद खान, नवीन कुर्रे, आर. राकेश पाटले, विष्णु खटकर, साईबर सेल से निरीक्षक लखेश केवट, आर. अजय यादव, हेमंत नायक तथा थाना जोंक जिला खरियार रोड उड़ीसा से निरीक्षक गुरुदेव कारमी, उपनिरी अरबिंद मेहर, आरक्षक प्रदीप कुमार पानिग्रही।

 

 

 

 

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha

Leave Your Comment

Click to reload image