"नक्सलियों द्वारा धर्मावरम कैम्प पर किये गए हमले में तीन नक्सलियों की मौत, बारामद किए गए तीन सौ बीजीएल"
बीजापुर |
24-Jan-2024
बीजापुर: 16 जनवरी को नक्सलियों द्वारा धर्मावरम कैम्प पर हमला किया गया था. हमले के बाद कैम्प से करीब तीन सौ बीजीएल के जिंदा सेल बरामद किए गए. कैम्प पर नक्सलियों ने करीब एक हजार बीजीएल दागे थे. सुकमा जिले की सीमा पर स्थित धर्मावरम कैम्प लूटने की नियत से ये हमला हुआ था.
इस हमले में तीन नक्सलियों की मौत की बात खुद नक्सलियों ने स्वीकारी थी. नक्सलियों ने बड़ी संख्या में जवानों को मारने और घायल करने का भी दावा किया था.