"कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' 28 दिनों के बाद ओटीटी पर, नेटफ्लिक्स पर 26 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी"
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों पर रहती है. हाल ही में उनकी ‘चंद्रमुखी 2’ ने थिएटर पर चलने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है. कंगना और राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी ‘चंद्रमुखी 2’ अपनी रिलीज के 28 दिनों बाद ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. नेटफ्लिक्स ने ‘चंद्रमुखी 2’ की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है. इसे 26 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा. फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम किया जाएगा.
नहीं चला फिल्म का जादू
कंगना की हॉरर कॉमेडी फिल्म वैसे तो थिएटर में ज्यादा अधिक कमल नहीं कर पाई, लेकिन अभी उम्मीद है कि घर बैठे लोग इस फिल्म को देखना पसंद करेंगे. कंगना की फिल्मों की अगर बात करें तो वैसे तो वह बहुत चुनिंदा फिल्में करती हैं, जो हमेशा सुपरहिट होती है. इसमें पहले उन्होंने मणिकर्णिका जैसी हिस्टोरिकल फिल्म की थी जो लोगों को काफी पसंद आई, लेकिन चंद्रमुखी 2 का जादू लोगों पर चलता नजर नहीं आया.
बता दें कि फिल्म 60-65 करोड़ के बजट में बनीं ‘चंद्रमुखी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40-49.65 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में दर्शकों को डर के साथ-साथ हंसाने की कोशिश की गई, लेकिन उसके बाद भी यह फिल्म बहुत ज्यादा लोगों पर अपना असर नहीं दिखा पाई. फिल्म में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के अलावा राधिका सरतकुमार, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, विग्नेश, ज्योतिका और सुरेश चंद्र मेनन समेत कई और कलाकार देखने को मिले हैं.