देश-विदेश

Google Chrome को तुरंत अपडेट करें; मोदी सरकार ने जारी की ‘हाई रिस्क’ चेतावनी, CERT-In ने भी लोगों को किया अलर्ट

 Google Chrome: मोदी सरकार (modi government) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) यूज करने वाले यूजर्स को ‘हाई रिस्क’ चेतावनी जारी की है। सरकार गूगल क्रोम का इस्तेमाल करेन वालों को तुरंत वर्जन अपडेट करने की नसीहत दी है। यहां तक कि भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने भी गूगल क्रोम (Google Chrome) डेस्कटॉप यूजर्स को ऐसा करने के लिए अल्टीमेटम दिया है।


CERT-In के मुताबिक, क्रोम में पाई गई खामियों के कारण हैकर्स बिना आपकी जानकारी के आपके कंप्यूटर का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं, डेटा चुरा सकते हैं या सिस्टम को क्रैश तक कर सकते हैं।



बता दें कि गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउजर है, जिसे कई अरब लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत में करोड़ों यूजर्स सर्च इंजन के रूप में गूगल क्रोम का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपने इसे अपडेट नहीं किया है तो आप एक बड़े साइबर खतरे की जद में आ सकते हैं।


तो चलिए, साइबर लिटरेसी के कॉलम में बात करेंगे कि सरकार ने क्रोम को लेकर क्यों चेतावनी दी है? साथ ही जानेंगे कि-

अगर अपडेट नहीं किया तो क्या खतरे हो सकते हैं?
हम अपने सिस्टम को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं?

CERT-In के मुताबिक, क्रोम के पुराने वर्जन में कुछ ऐसी खामियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स दूर से किसी का कंप्यूटर हैक कर सकते हैं या उसे क्रैश कर सकते हैं।यह चेतावनी खासकर Windows, Mac और Linux सिस्टम पर Chrome के उन वर्जन के लिए है, जो 137.0.7151.119 या .120 से पुराने हैं। सरकार का कहना है कि अगर यूजर Chrome अपडेट नहीं करते हैं तो उनका सिस्टम साइबर हमले की चपेट में आ सकता है। यह खतरा सिर्फ पर्सनल यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि उन कंपनियों और दफ्तरों के लिए भी बड़ा है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए क्रोम का इस्तेमाल करते हैं।


डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम ब्राउजर का वर्जन कैसे चेक कर सकते हैं?

सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें। ये मेन्यू बटन होता है, जो एड्रेस बार के ठीक आगे होता है।
डॉट्स पर क्लिक करने के बाद जो लिस्ट खुलेगी, उसमें नीचे की ओर ‘हेल्प’ लिखा होगा।
हेल्प के अंदर “About Google Chrome” का ऑप्शन मिलेगा। इसे चुनते ही एक नया टैब खुलेगा।
यहां आपके ब्राउजर का वर्जन नंबर लिखा होगा। जैसेकि Version 137.0.7151.120 (Official Build) (64-bit) Chrome।

सवाल- क्रोम को मैनुअली (खुद से) अपडेट कैसे किया जा सकता है?

अपने कंप्यूटर (Windows या Mac) पर क्रोम शुरू करें।
इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके ब्राउजर के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
“Help” > “About Google Chrome” ऑप्शन चुनें।
मेन्यू में सबसे नीचे “Help” पर जाएं, फिर “About Google Chrome” पर क्लिक करें।
क्रोम अपने-आप अपडेट चेक करना शुरू कर देगा।
अगर कोई अपडेट उपलब्ध है तो वह खुद डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।
अपडेट के बाद “Relaunch” बटन पर क्लिक करें।
इससे ब्राउजर दोबारा खुलेगा और नया वर्जन एक्टिव हो जाएगा।
अगर क्रोम अपडेट नहीं हो रहा है या कोई एरर आ रहा है तो आप क्रोम को मैनुअली डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image