Rahul Dravid Net Worth:रनों की बारिश की, 48 शतक ठोके, कमाई में भी पीछे नहीं हैं राहुल द्रविड़.
Rahul Dravid Net Worth: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ करोड़ों के मालिक हैं. सफल क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने कोचिंग में भी दम दिखाया. उनकी नटेवर्थ 40 मिलियन डॉलर यानी 320 करोड़ रुपए बताई जाती है.
टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. बतौर खिलाड़ी टीम में जलवा दिखाने के बाद राहुल को कप्तानी मिली और फिर कोच भी रहे. तीनों मोर्चों पर इस खिलाड़ी ने खुद को साबित किया और भारत के लिए रनों की बारिश की. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं.
राहुल द्रविड़ को उनके संयम, तकनीक और अद्वितीय बल्लेबाजी शैली के लिए जाना जाता है. क्रिकेट में रनों की बारिश करने के अलावा द्रविड़ कमाई के मामले में भी पीछे नहीं हैं. आइए उनकी नेटवर्थ और क्रिकेट करियर के बारे में जान लेते हैं.
11 जनवरी 1973 को इंदौर (मध्य प्रदेश) में जन्मे राहुल द्रविड़ ने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 1991 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट से शुरुआत करने के बाद, उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद और तकनीकी रूप से बेस्ट बल्लेबाज के रूप में साबित किया. वो भारतीय बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ रहे हैं.
राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
राहुल द्रविड़ ने 3 अप्रैल 1996 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू: किया था. उसी साल टेस्ट डेब्यू भी किया. राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 24208 रन बनाए.
टेस्ट-164 मैच, 13288 रन
वनडे-344 मैच, 10889 रन
टी20-1 मैच, 31 रन
कुल रन-24208
शतक- 48
“द वॉल” के नाम से मशहूर हुए (Rahul Dravid Net Worth)
राहुल द्रविड़ को उनकी रक्षात्मक तकनीक के चलते उन्हें क्रिकेट जगत में “द वॉल” के नाम से जाना जाता है. राहुल द्रविड़ ने कोचिंग में भी अपनी पहचान बनाई. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने अंडर19 वर्ल्ड कप जीता. फिर 2024 में टी20 विश्व कप भी अपने नाम किया.
राहुल द्रविड़ की नेटवर्थ कितनी है?
द्रविड़ भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास 40 मिलियन डॉलर यानी 320 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है. हर महीने उन्हें एक करोड़ रुपए की कमाई होती है. क्रिकेट करियर, कोचिंग, आईपीएल, और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी कमाई का जरिया हैं. इस दिग्गज ने रीबॉक, पेप्सी, किसान, कैस्ट्रॉल, हच जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है.
द्रविड़ की खासियत क्या है? (Rahul Dravid Net Worth)
राहुल द्रविड़ अपनी शांत और संयमित प्रवृत्ति के लिए मशहूर हैं. जहां अन्य खिलाड़ी आक्रामक शॉट्स खेलते थे, वहीं उन्होंने डिफेंस को अपनी ताकत बनाया. यही वजह है कि वे भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हैं. राहुल द्रविड़ की यह यात्रा क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रही है. उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.