"सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा"
सैमसंग भारत में अपने नए फोन Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन है. दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी ने बताया कि 4 अक्टूबर को भारत में गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. सैमसंग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था कि वह गैलेक्सी S23 FE को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने एक तस्वीर के जरिए यह भी साफ कर दिया है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले,12MP का फ्रंट कैमरा,Exynos चिप या स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. स्मार्टफोन 6GB/128GB और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा होगा. मोबाइल फोन में 25W की फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी मिल सकती है.
गैलेक्सी S23 सीरीज की कीमत
सैमसंग ने galaxy S23 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें बेस मॉडल की कीमत 74,999 रुपये है. Galaxy S23 Plus की कीमत 94,999 रुपये से शुरू होती है. S23 सीरीज का टॉप मॉडल, S23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है. टॉप मॉडल में कंपनी 200MP का प्राइमरी कैमरा देती है.