छत्तीसगढ़
राज्य स्थापना दिवस के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 04 से 06 नवंबर तक, रायपुर से राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड तक चलेंगी बीआरटीएस बसें
नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड में 04 से 06 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 2024 में रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक आने वाले यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए BRTS बसों की सुविधा प्रदान की गयी है। इसके अंतर्गत रायपुर-नवा रायपुर के मध्य संचालित की जाने वाली BRTS बसों को स्पेशल ड्यूटी अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन-डीकेएस भवन-तेलीबांधा-सीबीडी होते हुए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड जाने और वापसी में राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी- तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिये बीआरटीएस बसों का संचालन किया जायेगा। यह बसें रायपुर से प्रातः 11.00 बजे से रात्रि के 9.00 बजे तक प्रत्येक आधे घण्टे के अंतराल में चलेंगी। राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से रायपुर वापसी हेतु दोपहर 12.12 बजे से रात्रि के 11.12 बजे तक प्रत्येक आधे घण्टे के अंतराल में बीआरटीएस बसे उपलब्ध होगी।
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024
*ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से*
*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित रहकर ईवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया के अवलोकन की अपील की*
रायपुर 3 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के लिये होने वाले आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
मतदान के लिये मशीनों को तैयार करने के क्रम में मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर 2024 समय प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ कर दिया जायेगा, जिसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 जिला रायपुर के द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को दी जावेगी। मशीनों के कमीशनिंग का कार्य रायपुर में सेजबहार स्थित ई-ब्लाक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जावेगा । मतदान हेतु मशीनों को तैयार करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर नियत तिथि के एक दिवस पूर्व रायपुर पहुंच जाएंगे ।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियरों द्वारा सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग की जायेगी। सभी मशीनों में एक मत डालकर तथा रेण्डम् रूप से चुने गये 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल किया जायेगा ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 रायपुर नगर दक्षिण में निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कमीशनिंग की प्रक्रिया के अवलोकन हेतु नियत तिथि व समय पर कमीशनिंग परिसर रायपुर सेजबहार में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में उपस्थित रहकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कार्य प्रणाली और इसकी निष्पक्षता के संबंध में पूरी तरह आश्वस्त हो।
प्रेस विज्ञप्ति:-अन्नकूट के अवसर पर गोवर्धन पूजा जैतू साव मठ में आयोजित
प्रेस विज्ञप्ति:-अन्नकूट के अवसर पर गोवर्धन पूजा जैतू साव मठ में आयोजित
अन्नकूट के अवसर पर पुरानी बस्ती रायपुर स्थित जैतू साव मठ में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सबसे पहले गौ माता के गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत की विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात भगवान राघवेंद्र सरकार की आरती की गई और उन्हें 156 प्रकार के व्यंजन का भोग अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि- द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा अपने उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण कर बृजवासियों की इंद्र के प्रकोप से रक्षा करने के उपलक्ष में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम मनाया जाता है। मठ के श्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न किया। उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसादवितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के द्वितीय दिवस गोवर्धन पूजा के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी, कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी, अजय तिवारी जी, दाऊ महेद्रा अग्रवाल जी, सुरेश शुक्ला जी रमेश यदु, देवाशीष मुखर्जी, नरेंद्र गोस्वामी सहित अनेक गणमान्य नगरीक गण सम्मिलित हुए।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को महादेव घाट पर नवंबर 7 को छठ पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया ।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को महादेव घाट पर नवंबर 7 को छठ पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया ।
*छठ महापर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने भी महादेव घाट रायपुर में पहुंचकर श्रम दान किया ।
रायपुर, नवंबर 2: छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर का एक प्रतिनिधि मंडल आयोजन प्रमुख राजेश सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के रायपुर स्थित सरकारी निवास पर मुलाकात की ।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री साय को महादेव घाट पर नवंबर 7 को छठ पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया । आयोजन प्रमुख ने मुख्यमंत्री को बताया को महादेव घाट पर नवंबर 7 को संध्या अर्घ्य होगा। इसके अलावे, महा-आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
आयोजन उप प्रमुख कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, संरक्षक मंडल के सलाहकार परमानंद सिंह, रविंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव प्रचार प्रसार महादेव घाट श्री बृजेश कुमार सिंह एवं राकेश सिंह, विधि व्यस्था प्रमुख अजय शर्मा, घाट व्यस्था प्रमुख वेद नारायण एवं रविंद्र शर्मा, अनिल कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, रणजीत मिश्रा, संजीव सिंह, जयंत सिंह, सरोज सिंह, संतोष सिंह, एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
आज सुबह शनिवार को छठ महापर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने भी महादेव घाट रायपुर में पहुंचकर श्रम दान किया । रायपुर नगर निगम के द्वारा भी महादेव घाट की सफाई की जा रही । महादेव घाट को पूरी तरह से सजाया जा रहा है।
आयोजन प्रमुख राजेश सिंह, आयोजन उप प्रमुख कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, संरक्षक मंडल के सलाहकार परमानंद सिंह, रविंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव प्रचार प्रसार महादेव घाट श्री बृजेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, अजय शर्मा, अनिल कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, वेद नारायण, रणजीत मिश्रा, जयंत सिंह, संजीव सिंह, सरोज सिंह, संतोष सिंह, एवं अन्य सदस्य ने आज महादेव घाट पर अपना श्रम दान किया ।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश ने ब्राह्मणपारा, सुंदरलाल शर्मा, वामनराव लाखे वार्ड में किया जनसंपर्क
रायपुर। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज सुबह 9ः00 बजे से ब्राह्मण पारा वार्ड में अपना जनसंपर्क द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया इस दौरान कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा सभापति प्रमोद दुबे पूर्व विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा को जनता से वोट देने की अपील किये। आकाश शर्मा ने ब्राह्मण पारा वार्ड में हनुमान मंदिर से सारथी चौक तक जनसंपर्क किया सारथी चौक में महिलाओं की सभा को सम्बोधित किया ।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा मैं आकाश शर्मा को पिछले 10 वर्षों से जान रहा हूं बेहद मेहनती और जुझारू नेता है प्रदेश की राजनीति से दिल्ली तक उसने काफी संघर्ष किया है संघर्ष में कभी-कभी नहीं करता आप एक बार आपके बीच के युवा साथी को अपना समर्थन दे मैं यह वादा करता हूं कि आपके दुख सुख में आकाश शर्मा हमेशा खड़ा रहेगा और आप सभी से मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं इस बार दक्षिण विधानसभा में एक युवा और एक सक्रिय प्रत्याशी को चुने।।
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा की आज मैंने तीन वार्डो का जनसंपर्क किया इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा सभापति प्रमोद दुबे अनीता योगेंद्र शर्मा एवं दिल्ली से आए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब मौजूद रहे महिलाओं मैंने यह अपील किया कि इस 15 दिन के चुनाव में आप छोटे भाई और बेटे के नाते समर्थन दे आने वाले पूरे जीवन भर आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा दक्षिण विधानसभा में जिस प्रकार नशे का कारोबार बढ़ रहा है उसे हम सभी मिलकर पूर्ण रूप से खत्म करेंगे एवं दक्षिण विधानसभा में इस बार निष्क्रिय प्रत्याशी नहीं एक सक्रिय युवा आप सभी का बेटा आकाश शर्मा को आप सभी चुने यह मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है आप सभी जानते हैं कि लगातार प्रदेश के साथ हमारे दक्षिण विधानसभा में अपराध बेलगाम हो गए हैं आए दिन चाकू बाजी महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके प्रत्याशी अब कुछ नहीं कर पाएंगे इस बार आप अपने मत का प्रयोग एक युवा और आपके बीच रहने वाले छोटे भाई को अपना वोट दे और विजय बनाएं।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 12 नामांकन निरस्त, मैदान में 26 प्रत्याशी
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की चल रही प्रक्रिया में आज नामांकन पत्रों की जांच की गई। इसमें 12 लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
रायपुर दक्षिण सीट से कुल 38 लोगों ने नामांकन जमा किया था। 12 नामांकन निरस्त होने के बाद अब मैदान में 26 प्रत्याशी बचे हैं। नाम वापसी के लिए अभी 30 अक्टूबर तक का समय है। बता दें कि 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
कैबिनेट बैठक: शिक्षकों के समयमान वेतनमान और संविलियन को मंजूरी...
रायपुर । विष्णु कैबिनेट ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों को वर्ष 2007 से वर्ष 2019 तक प्रथम मतांकन के आधार पर प्रथम व द्वितीय समयमान वेतनमान स्वीकृत करने के लिए मात्र एक बार की छूट देने का निर्णय लिया है।
बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि कैबिनेट ने शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के 97 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन को मंजूरी दे दी है। बाकी शिक्षक (पंचायत) के प्रकरणों पर पंचायत विभाग से पात्रता की अनुशंसा प्राप्त होने पर संविलियन करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया।
मंत्रिपरिषद ने घोषणा पत्र के अनुरूप राज्य में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक महिलाओं को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित चिंहिंत तीर्थ स्थानों में से एक या एक से अधिक स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक में 25 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक 2 लाख 47 हजार हितग्राहियों को 272 यात्राओं के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराई गई है। वर्ष 2019 में इस योजना का नाम बदलकर तीरथ बरत योजना कर दिया गया था, परंतु वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक इस योजना के तहत तीर्थ यात्राएं नहीं हुईं। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नाम से इसे पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है।
मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा विभाग में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का निर्णय लिया है। इससे छात्र-छात्राओं को समग्र एवं लचीले शिक्षा प्रणाली के साथ ही गुणवत्तायुक्त शिक्षण की सुविधा मिलेगी। शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अधिक संसाधन और सहयोग प्राप्त होंगे। उद्योगों को अधिक कुशल कार्य बल मिलेगा।
मंत्रिपरिषद की बैठक में जनहित को देखते हुए अचल सम्पत्ति के अंतरण संबंधी दस्तावेजों के रजिस्ट्रीकरण फीस के युक्तियुक्तकरण का निर्णय लिया गया है। बैठक में रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1908 (1908 का 16) से संबंधित रजिस्ट्रीकरण शुल्क सारणी में पुनरीक्षण संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
सुनील सोनी के फेक वीडियो के खिलाफ भाजपा ने दर्ज करवाई शिकायत
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को लेकर वायरल किए गए फेक वीडियो और इस पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर अपनी कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रदेश संयोजक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा,अजय चंद्राकर, धरम लाल कौशिक के नेतृत्व में फर्जी फेक वीडियो की शिकायत करके सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को सौंपे अपने पत्र में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा कांग्रेस के अधिकृत मीडिया ग्रुप में एक वीडियो जारी किया गया है, साथ ही उनके द्वारा जारी किये गये पोस्ट पर वीडियो जारी कर प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी के विरुद्ध भ्रामक। टिप्पणी की गई है। उक्त वीडियो में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी को एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से गले मिलते और उसके गालों को चूमते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को भ्रमित करने के उद्देश्य से वीडियो में काट-छाँट करके मीडिया को जारी किया, जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की छवि खराब हो। ऐसा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चरित्र पर भी गलत प्रभाव डालने की कोशिश की गई है। पत्र में कहा गया है कि सुशील आनंद शुक्ला के द्वारा किया गया यह कृत्य आई. टी. एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है, जो कि गंभीर प्रकृति का अपराध है। अतः महोदय से निवेदन है कि शुक्ला के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिव रतन शर्मा व अजय चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने यही पत्र आज से ठीक 1 साल पहले बैजनाथ पारा में भी आजमाया था । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को खराब करने की कोशिश लगातार कांग्रेस द्वारा की जा रही है आज की कार्यवाही भी उसी का एक हिस्सा है । इसे रायपुर दक्षिण के मतदाता सफल नहीं होने देंगे।
भाजपा नेता नरेश गुप्ता, बृजेश पांडे अनुराग अग्रवाल,मृत्युंजय दुबे ने शिकायत दर्ज करवाई।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, सुभाष तिवारी, मोहन एन्टी, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
एजेंसी नियुक्ति में SDM की मनमानी : 12 सरकारी राशन दुकानों में संचालक एजेंसी नियुक्ति में नियमों का पालन नहीं, कलेक्टर, खाद्य शाखा को भी नहीं दी जानकारी, अफसर बोले – निरस्त होगा आदेश
गरियाबंद. एसडीएम ने देवभोग ब्लॉक के 12 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए संचालन समिति की नियुक्ति की है, जिसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है. इसके चलते इस नियुक्ति का अब विरोध शुरू हो गया है. दरअसल ब्लॉक में शुकलीभाठा पुराना, शुकलीभाठा नवीन, बरकानी, कोड़कीपारा, कदलीमुड़ा, भतराबहाली, उसरीपानी, पुरनापानी, सरगीगुड़ा, मूंगिया, घूमरगुड़ा, बरबहली के शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन महिला समूह के हाथों में देना था. इसकी नियुक्ति की जिम्मेदारी देवभोग एसडीएम को दी गई थी, लेकिन नियुक्ति की पूरी प्रकिया में एसडीएम ने तय नियम का पालन नहीं किया, जिसका अब विरोध शुरू हो गया है.
‘शर्म छोड़ो, गांठों पे बोलो’ अभियान : बाल्को ने निकाली बाइक रैली, स्तन कैंसर से बचने लोगों को किया जागरूक
रायपुर. बाल्को मेडिकल सेंटर ने रायपुर में “शर्म छोड़ो, गांठों पे बोलो” अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बता दें कि अक्टूबर को विश्व स्तर पर स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लोगों को इसके लक्षणों और समय पर पहचान से मिलने वाले जीवनरक्षक लाभों के बारे में शिक्षित किया जाता है।
साइबर धोखाधड़ी के प्रति सर्तक रहने मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से किया अपील : किया पूरे प्रदेश को अलर्ट
दीपावली के अवसर पर केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में 'सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स' की होगी स्थापना : सरगुजा व जशपुर क्षेत्र की महान कला परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से जेल विभाग का रचनात्मक योगदान
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअली करेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास
CG Morning News : कैबिनेट बैठक में अहम फैसलों पर लगेगी मुहर, रायपुर में योग और नेचुरोपैथी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, सभी जिलों में कांग्रेस की PC
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक में सरकार नई उद्योग नीति, धान खरीदी समेत कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.
स्टार प्रचारक की भूमिका में दिखेंगे विधायक अनुज शर्मा
धरसींवा। रायपुर दक्षिण की सियासी रण में भाजपा ने एक बार फिर लोक सभा चुनाव में अपनी महती भूमिका निभाने वाले स्टार प्रचारक पद्मश्री अनुज शर्मा को स्टार प्रचारक बनाया है। पार्टी के इस फैसले से क्षेत्र के साथ- साथ कार्यकर्ताओ में भी खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों का ऐलान किया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ बीजेपी के कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। सीएम विष्णुदेव साय के साथ- साथ धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा का भी नाम शामिल किया गया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी अनुज शर्मा ने धुआंधार प्रचार कर अपनी वाकपटुता और भाषण शैली का लोहा मनवा चुके हैं। श्री शर्मा स्टार प्रचारक के साथ- साथ धरसींवा विधान सभा के विधायक व छालीवुड के सुपरस्टार भी हैं।
भाषण के अलावा उनकी कलाकारी के भी फैन हैं लोग
छत्तीसगढ़ में उपचुनाव को लेकर जंहां सरगर्मियां तेज हैं, सभी दल जोर-शोर से प्रचार अभियान में भी जुटे हैं। सभी दल जनता को लुभाने की हर रणनीति अपनाते हैं। चुनावी मौसम में सभी दल स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हैं। हर पार्टी में स्टार प्रचारकों की लंबी चौड़ी फौज होती है। राजनीतिक प्रभाव, सामाजिक समीकरण और भाषण शैली आदि के आधार पर राजनीतिक दल स्टार प्रचारकों की सूची बनाते हैं।
चुनाव में रहती है महती भूमिका
उल्लेखनीय है कि, अनुज शर्मा स्टार प्रचारक हाने के साथ एक सेलिब्रिटी फैक्टर भी लाते हैं। उनमें भीड़ को अपनी ओर खींचने की क्षमता है, जिसके चलते उन्हें देखने-सुनने के लिए रैलियों में भारी संख्या में भीड़ जुटती है। पद्मश्री अनुज शर्मा की लोकसभा मे अपनी महती भूमिका रही है। इसलिए वह पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर यात्रा किये थे। जिसके चलते वर्तमान में श्री शर्मा को सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाला नेता माना जाता है। अनुज शर्मा धरसीवा के अलावा प्रदेश भर में बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं।
छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने की आत्महत्या
रायपुर/भोपाल । छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे मोहन शुक्ला के बेटे ने भोपाल के अपने मकान में हाथ की नस और गला काटकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम 54 वर्षीय तुषार शुक्ला था। बताया जा रहा है कि तुषार शुक्ला पिछले दो सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे। भोपाल के कमला नगर में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, तुषार शुक्ला छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे थे। कमला नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। शनिवार की शाम उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें लहूलुहान हालत में हेजला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान तुषार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तुषार पिछले कुछ माह से डिप्रेशन में थे। वे घर में रहकर ही पुस्तके पढ़ते थे।
कुछ समय पहले भी उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी। फिलहाल उनकों किस बात का डिप्रेशन था, इस बात का खुलासा परिजनों ने नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि तुषार ने आत्महत्या करने के लिए पहले अपने हाथ की नस काटी, जब उन्हें लगा कि इससे भी उनकी मौत नहीं हुई तो उन्होंने अपना गला काट लिया। कमरे से खून निकलता जब उनकी पत्नी ने देखा तो इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। दोनों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया था।
जहाँ डाॅक्टरों ने उपचार के दौरान तुषार को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पूर्व डीजीपी के बेटे ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना की जांच कर रही है।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद IPS मोहन शुक्ला को एक नवम्बर 2000 को प्रदेश का पहला डीजीपी बनाया गया था। उन्होंने 26 मई 2001 तक पुलिस बल का नेतृत्व किया। सेवानिवृत्ति के बाद वे भोपाल के वैशाली नगर में ही रहते थे।