छत्तीसगढ़
अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा घोटाला, पुरुषों ने दूसरी शादी कर हड़पे 32 लाख रुपये, 13 लोगों के खिलाफ FIR का आदेश जारी
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में अस्पृश्यता निवारण के लिए संचालित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला सामने आया है. इस योजना का दुरुपयोग कर 13 व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से 2 लाख 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि अर्जित की है. इन लोगों ने आर्य समाज मंदिर में फर्जी विवाह दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठाया, जबकि इनमें से अधिकांश लोग पहले से ही शादीशुदा थे. इस मामले की जांच के बाद 13 आपत्र लोगों के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने जारी किया है.
बाइक सवारों ने चार माह के बच्चे का किया अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
दंतेवाड़ा। पोदुम पंचायत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो बाइक सवारों ने चार माह के बच्चे का अपहरण कर लिया है. पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम को घटना स्थल पर भेजा है, लेकिन अभी तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं मिला है. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बढ़ेगी मानसूनी गतिविधियां, अगले 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश ! IMD ने इन जिलों में 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मानसूनी गतिविधियां कम होने के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान है, इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, मौसम विभाग ने सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
राजधानी में होटलों और रेस्टोरेंट पर पुलिस सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर कार्रवाई
रायपुर। राजधानी में एसएसपी के निर्देश पर होटलों और रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की जा रही है। देर रात खुले रहने वाले रेस्टारेंट और होटलों पर सख्ती बरती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के विधानसभा थाना इलाके की पुलिस ने क्षेत्र की होटलों की जांच की। पुलिस को इस क्षेत्र की होटलों में देर रात तक खुले होने और अवैध और चोरी-छिपे तरीके से ग्राहकों को शराब पिलाने की सूचना मिल रही थी। इस पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। प्रतिष्ठानों के मैनेजर और कर्मचारियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
रेलटेल को मिला नवरत्न कंपनी का दर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस विस्तार में मिलेगी मदद
रायपुर. रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (CPSE) रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) को नवरत्न कंपनी का दर्जा हासिल हुआ है. रेलटेल को नवरत्न कंपनी का दर्जा वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) की तरफ से प्रदान किया गया है.
CG MORNING NEWS: आज आएगी महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त, CM साय तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम में होंगे शामिल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, 33 जिला मुख्यालयों में कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रेसवार्ता
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास में आज छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के प्रतीक तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से एक-एक हजार रूपए अंतरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.
CG MORNING NEWS: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल… देशव्यापी साक्षरता सप्ताह आज से… राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की शुरुआत…
रायपुर। वाणिज्य और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज 1 सितम्बर को रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री देवांगन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में हमर व्यापारी हमर संगवारी कार्यक्रम में शामिल होंगेे. मंत्री लखन लाल देवांगन दोपहर 3 बजे कोरबा पहुंचकर और वहां शाम 6 बजे आईटीआई चौक रामपुर कोरबा में एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ एलीगेंस एक्स्ट्रावेंजा मॉडलिंग एण्ड ब्राईडल कॉम्पीटिशन में शामिल होंगे. इसके पश्चात मंत्री श्री देवांगन शाम 7 बजे टी पी नगर कोरबा में छत्तीसगढ़ सुपरस्टार सिंसिंग कान्टेस्ट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे.
तहसीलदार पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में हुई कार्रवाई,
रायपुर। राज्य शासन ने मानपुर की तहसीलदार संध्या नामदेव पर निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, जिला दुर्ग निर्धारित किया गया है। बता दे कि तहसीलदार संध्या नामदेव को ट्रैक्टर चालक की पिटाई के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद उत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। मंत्रालय के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
टीका लगाने के बाद दो मासूम की मौत : स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, आब्जर्वेशन में रखे गए 5 बच्चे
बिलासपुर। टीका लगाने के बाद दो मासूमों की मौत का मामला समाने आया है। घटना कोटा के पटैता कोरीपारा की है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंंप मच गया और उच्च अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। 5 बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए CHC में भर्ती किया गया है।
वीआईपी रोड पर एसएसपी की छापेमारी, देर रात तक खुले कई बार और रेस्टोरेंट्स पर कार्रवाई
रायपुर। राजधानी में बढ़ते क्राइम के बीच देर रात अचानक एसएसपी गश्त पर निकले. इस दौरान उन्होंने शहर के कई प्रमुख थानों का निरीक्षण किया. एसएसपी ने थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस और सिविल लाइन थानों का दौरा कर नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट्स का जायजा लिया.
तेंदुए के हमले में मासूम बच्ची की मौत, इलाके में दहशत
गरियाबंद। धमतरी जिले के साकरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम धौराभाठा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां तेंदुआ (Leopard Attack) ने चार साल की एक बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर थान क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी कुमारी नेहा के ऊपर तेंदुआ ने हमला किया और उसे अपने जबड़े में दबाकर भागने लगा. बच्ची के रोने की आवाज पर परिजनों और आसपास के लोगों ने दौड़ लगाया तो तेंदुआ ने बच्ची को पूरी तरह जख्मी कर वहीं छोड़ कर भाग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ : राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, कोटवारों की बेची गई 300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सेवा भूमि में दर्ज,
गरियाबंद। दो दिन पहले ही देवभोग तहसीलदार चितेश देवांगन ने एसडीएम कोर्ट से मिले निर्देश के परिपालन में देवभोग तहसील में बिक्री हो चुके 94.45 हेक्टेयर सेवा भूमि से क्रेताओं का नाम हटा कर राजस्व रिकार्ड में वापस सेवा भूमि दर्ज करने की कार्रवाई किया है. साथ ही सेवा भूमि के बि वन में इसे अहस्तांतरणीय दर्ज किया है ताकि भविष्य में इसकी बिक्री ना हो सके. तहसीलदार देवांगन ने बताया की एसडीएम कोर्ट से मिले निर्देश के बाद 38 गांव के कोटवारों द्वारा 184 खंडों में विक्रय किए गए भूमि से क्रेताओं का नाम विलोपित किया गया है. मामले में एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने बताया की शासन से जारी निर्देश के आधार पर पिछले 7 माह पहले मामला दर्ज कर सुनवाई किया गया. क्रेताओं के नाम विलोपित होने के साथ स्वमेव रजिस्ट्री शून्य घोषित हो गई है. उच्च कार्यलय के निर्देश पर आवश्यक हुई तो शासन के निर्देश पर वाद दायर भी किया जायेगा.
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रहेंगे प्रतिबंधित
जिले में 15 सितंबर को होगी परीक्षा
टैलेंट तिहार: प्रतिभा को पंख कार्यक्रम का हुआ समापन
जांजगीर-चांपा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में प्रतिभाओं को निखारने एवं पहचानने ‘‘टैलेन्ट तिहार: प्रतिभा को पंख‘‘ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जांजगीर मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। टैलेंट तिहार कार्यक्रम का आज समापन दिवस सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और कौशल से दर्शक को मंत्रमुग्ध किया।
कोरबा जिले में अब तक 9 लाख से अधिक राशनकार्ड केवाईसी पूर्ण
केवाईसी हेतु अंतिम 15 सितंबर निर्धारित
Balodabazar Honey Trap Case : 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में प्रधान आरक्षक, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
बलौदाबाजार. जिले के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल कांड में शुरू से ही पुलिस की भूमिका नजर आ रही थी. इस घटना के मास्टर माइंड कहे जाने वाले शिरीष पांडे के गिरफ्तार होने के बाद खुलासा होने की उम्मीद थी, जो पुलिस की पूछताछ में सामने आया. इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर अब पुलिस ने बलौदाबाजार कोतवाली थाना में पूर्व में पदस्थ प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री साव का तंज, कहा- कांग्रेस हमेशा अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी होती है…
रायपुर। कांग्रेस ने 25 राज्यों के प्रभारी सचिव बदले जाने और देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कार्यकर्ता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी होती है. कोलकाता की घटना में कांग्रेस का मुंह बंद क्यों है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं, कहां है. इसे भी पढ़ें : होटल रूम में परोसी जा रही थी शराब, एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने मारा छापा…