छत्तीसगढ़
विद्युत दरों बढ़ोतरी से लगा झटका, मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन ने मांगी सब्सिडी के साथ विद्युत शुल्क में कटौती…
रायपुर। वर्तमान में अचानक हुई विद्युत दरों के वृद्धि से प्रदेश के स्टील उद्योगों को तगड़ा झटका लगा है. इससे छत्तीसगढ़ में लौह बनाने की कीमत काफी बढ़ गई है. स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोएिशन ने राज्य सरकार से पांच सालों के लिए 1.40 रुपए की अनुदान के साथ 15 सालों के लिए 8 प्रतिशत विद्युत शुल्क (Electricity Duty) को 0 करने की मांग की है.
सीएम विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की छठवीं किश्त करेंगे जारी, महतारी वंदन ऐप भी करेंगे लॉन्च
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी करेंगे. सीएम साय जगदलपुर प्रवास के दौरान वहां आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रूपए राखी त्यौहार का उपहार देंगे. इस मौके पर वे महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ करेंगे.
CG WEATHER NEWS : 16 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी गतिविधियों में कमी देखी गई है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को मनोरा में 50 मिमी बारिश हुई, जबकि भानुप्रतापपुर और जशपुरनगर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश थम गई है. मौसम विभाग ने सुबह 7 से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
दादी के रूम में रखी हुई थी शराब, 3 साल की मासूम ने पी ली… और हो गई मौत
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना घटी है. वाड्रफनगर तहसील के बैकुंठपुर गांव में खेल-खेल में शराब पीने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से पूरा परिवार सदमें में हैं. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल के रूप में रमेन डेका ने ली शपथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल रमेन डेका ने आज शपथ ली. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और बड़ी संख्या में अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
बड़ाबाम्बो में रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, 11 ट्रेनें रद्द, 7 का बदला रूट
रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इनमें से 11 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 7 का रूट बदला गया है.
1 अगस्त को होने वाला जनदर्शन स्थगित, सीएम रहेंगे बस्तर प्रवास पर
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरुवार 1 अगस्त को स्थगित कर दिया गया है। सीएम साय के बस्तर प्रवास में रहने के कारण 1 अगस्त को जनदर्शन का आयोजन नहीं होगा।
CG में पुलिसकर्मी की कार से शराब तस्करी : दो आरोपी गिरफ्तार, 10 पेटी शराब जब्त, कार्रवाई की भनक लगते ही आरक्षक फरार
बिलासपुर. सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक अपनी लक्जरी कार से देसी शराब की तस्करी करा रहा था. इसकी सूचना पर मोपका पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कार से 10 पेटी देसी शराब, खाकी वर्दी, एक प्लास्टिक केन, लाठी, खाकी रंग का बॉडीगार्ड कपड़ा, आरक्षक के नाम की बैंक पासबुक, उसका आईडी कार्ड जब्त किया गया है. वहीं इसकी भनक लगते ही मामले में शामिल आरक्षक नीलकमल राजपूत पेट्रोलिंग वाहन को छोड़कर भाग निकला है. सरकंडा पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही : दो साल में पूरा नहीं हुआ पुल का काम, बारिश में स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी, 40 गांव के ग्रामीणों में आक्रोश
गरियाबंद. जिले के अमलीपदर सूखा तेल नदी पर 40 गांव के लोगों की सहूलियत के लिए 2022 में 7 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल निर्माण की शुरुवात की गई थी. पीडीडब्ल्यूडी के सेतु शाखा के देखरेख में काम शुरू तो हुआ पर दो साल में भी काम पूरा नहीं हो पाया. पांच में से एक भी पिल्हर खड़ा नहीं किया गया है. अब बारिश के दिनों में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जा रहे. वहीं आवाजाही करने वाले हर एक सख्स को खतरा मोल लेना पड़ रहा है.
292 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त, भारत सरकार ने दिया प्रमाणपत्र
महासमुंद. टीबी मुक्त भारत के लिए चलाया जा रहा अभियान अब धरातल पर दिखने लगा है. इस अभियान के परिणामस्वरूप महासमुंद जिले की 292 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई है. इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने जहां पंचायतों को ‘टीबी मुक्त पंचायत’ का प्रमाण पत्र दिया है, वहीं स्वास्थ्य अमला सहित ग्रामीण भी इस उपलब्धि से खुश हैं.
पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल : झारखंड में हादसे के बाद दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में रुकी कई ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन
रायपुर. झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. लगभग 18 डिब्बे पटरी से उतरी है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो गया है. कई ट्रेनों को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में रोका गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
CG Morning News : निवृतमान राज्यपाल को विदाई देंगे सीएम साय, आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे नए गवर्नर, राजधानी में AAP का प्रदर्शन, बढ़े बिजली दाम के विराेध में करीब 200 स्टील प्लांट बंद
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विदाई देंगे और छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. सीएम राज्यपाल को विदाई देने सुबह 11.25 को नवीन स्टेट हैंगर, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं नए राज्यपाल के स्वागत के लिए शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवीन स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे. शाम 5.25 को राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत किया जाएगा.
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह जारी, जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश
कांकेर। नक्सलियों का शहीदी सप्ताह रविवार से शुरू हो चुका है. इसके लिए नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मलांजकुडुम के घाटी के सड़क किनारे नक्सलियों ने बैनर जारी किया है. साथ ही बड़ी संख्या में पर्चे भी फेंके हैं. बैनर पर नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की है.
टूरिस्ट से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। युवती से लव, सेक्स और ब्लैकमेल का मामला सामने आया है. दरअसल, बिलासपुर से मैसूर घूमने गई युवती से युवक की दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक उसके शहर पहुंचा और युवती को शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी युवक ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. फिर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से 5 लाख 22 हजार रूपये ऐंठ लिए. मामले की शिकायत युवती ने पुलिस से की. जिसपर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है.
बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने शासकीय शिक्षक और युवक को किया गिरफ्तार, घटना में महत्वपूर्ण भूमिका होने का आरोप
बलौदा बाजार। बलौदा बाजार हिंसा और आगजनी मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में शासकीय शिक्षक यादराम हिरवानी और एक अन्य युवक तिलक धृतलहरे को गिरफ्तार किया है। शिक्षक को हिंसा और आगजनी घटना में महत्वपूर्ण भूमिका होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
प्रस्तावित शिवमहापुराण कथा आयोजन को प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, आवेदन अस्वीकार करते हुए दिए यह तर्क
रायपुर। मुंगेली जिले के लोरमी में प्रस्तावित पं. प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन इस पर लोरमी एसडीएम ने असहमति जताते हुए अस्वीकार कर दिया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि आयोजन समिति की ओर से पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया था, हालांकि इस बीच आयोजन समिति की तैयारी चल ही रही थी। स्थानीय प्रशासन की ओर से इसके लिए बकायदा 6 विभागों से अभिमत मांगा गया था। इस पर आपत्ति प्राप्त होने पर यह फैसला प्रशासन की ओर से दिया गया है। 2 से 8 अगस्त तक लोरमी में यह कार्यक्रम प्रस्तावित था। समिति की ओर से अध्यक्ष अनिल सलूजा ने अनुमति मांगी थी।
CG CRIME NEWS : शराब भट्टी के पास युवक की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
धरसींवा। राजधानी रायपुर के विधानसभा मंडल के मांढर शराब भट्टी के पास एक युवक की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट में जुट गई है. यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.