छत्तीसगढ़
18 किलो गांजा के साथ ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'निजात' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। आमानाका थाना क्षेत्र में इस्कॉन मंदिर के सामने जी.ई. रोड पर चारपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति को 18 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज (31) निवासी कबीर नगर, रायपुर के रूप में हुई है।
गांजा, वाहन और मोबाइल फोन जप्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 किलो 500 ग्राम गांजा, एक चारपहिया वाहन (क्रमांक सीजी 04 एचसी 1057), और एक मोबाइल फोन जप्त किया है। जप्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 6,50,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आमानाका थाने में अपराध क्रमांक 375/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विशेष अभियान और पुलिस कार्रवाई
रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में नशे के खिलाफ ‘निजात’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत समस्त थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीमों को तस्करी और अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 20 अक्टूबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि इस्कॉन मंदिर के पास एक चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा, और उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह के नेतृत्व में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और गांजा व अन्य सामग्री को जप्त कर लिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुनील दास, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: ओमप्रकाश तिवारी उर्फ नीरज, उम्र 31 वर्ष, निवासी: आर.डी.ए. कॉलोनी, हिरापुर, वीर सावरकर नगर, कबीर नगर, रायपुर
पुलिस की इस सफल कार्रवाई से नशे के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता मिली है, और शहर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी जारी है।
मुख्यमंत्री से ओलम्पिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने की मुलाकात
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज शाम यहां उनके निवास में पेरिस ओलम्पिक 2024 में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने सुश्री मनु भाकर का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। मनु भाकर राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ आयी हैं।
उल्लेखनीय है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। सुश्री मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।
राजधानी रायपुर में उक्त प्रतियोगिता में 29 राज्य, 08 केंद्रशासित प्रदेश, 06 वानिकी संस्थानों एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लगभग 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। समापन समारोह में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन तथा खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऑलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, निशानेबाज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने दी करवा चौथ की शुभकामनाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों विशेषकर सभी विवाहित महिलाओं को करवा चौथ की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सब के जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
सीएम साय ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि करवा चौथ का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक रखने से पति की आयु लंबी होती है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रमा की पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की प्रार्थना की जाती है। पूरे दिन व्रत करने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं।
अंबिकापुर पहुंचे राज्यपाल और मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत
रायपुर । मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एयरपोर्ट स्थल पर पुष्प भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। राज्यपाल डेका का यह प्रथम जिला आगमन है। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव भी अंबिकापुर पहुंचे।
स्वागत की कड़ी में आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, संसदीय क्षेत्र सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संचालक, एविएशन संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल उपस्थित रहे।
यह चुनाव कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी के समान है : दीपक बैज
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन राजधानी के आर्शिवाद भवन में रविवार को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में दक्षिण विधानसभा के सभी बूथों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी उपचुनाव की तैयारी पर चर्चा करना था, जिसमें कांग्रेस की संगठनात्मक रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का संबोधन:
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने पिछले दो महीने से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी और कई बैठकें वार्ड अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ की गई हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह चुनाव कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी के समान है। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को अराजकता की स्थिति में पहुंचा दिया है।"
दीपक बैज ने भाजपा सरकार के कुशासन पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान है और इस चुनाव में भाजपा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा, "हमने न्याय यात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की, लेकिन हर जगह भाजपा के प्रति भय और आक्रोश देखने को मिला।"
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बयान:
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में विफल साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा, "साय सरकार के पिछले 11 महीने में कुछ भी काम नहीं हुआ, और अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस उपचुनाव में भाजपा की विफलता मुख्य मुद्दा बनेगी।" उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस की जीत से आगामी नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी को बढ़त मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाषण:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "साय सरकार के 11 महीनों में छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महिलाओं, बच्चों, और आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने का आग्रह किया।
कांग्रेस की तैयारी और रणनीति:
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संगठनात्मक तैयारियों पर चर्चा की। सभी 19 वार्डों में बूथ कमेटियों का गठन किया जा चुका है और कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं और भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ जनता का आक्रोश कांग्रेस के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रहा है।
अपराध और कुशासन चुनावी मुद्दे होंगे:
सम्मेलन में यह स्पष्ट किया गया कि भाजपा सरकार के 11 महीनों में प्रदेश में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था की स्थिति, और जनता के प्रति वायदाखिलाफी प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे। नेताओं ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से निराश और असुरक्षित महसूस कर रही है, और कांग्रेस इस मुद्दे पर चुनावी बढ़त बनाएगी।
सम्मेलन में एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल थे। सभी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव में जीत हासिल करने का संदेश दिया।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, भाजपा ने सुनील सोनी को बनाया प्रत्याशी
रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही भाजपा ने असम, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र में चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है। सुनील सोनी का नाम स्थानीय राजनीति में जाना-पहचाना है, और अब भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें उपचुनाव के लिए उतारा है।
हमें अपने देश में उत्पादित वस्तुओं पर गर्व करना चाहिए–उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कबीरधाम में आयोजित स्वदेशी मेला में हुए शामिल
रायपुर, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कवर्धा के पीजी कालेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के दूसरे दिन शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भारत माता की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ववलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। उन्होंने इससे पहले स्वदेशी मेला का अवलोकन किया। कबीरधाम जिले के महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों और अन्य प्रांतो से आए स्वदेशी विक्रेता ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा मेले के अवलोकन के दौरान स्वदेशी मेला की भव्यता देखकर बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने दूसरे राज्यो से आएं स्वदेशी विक्रेता का कवर्धा की इस धरती पर स्वागत और अभिनंदन किया। स्वदेशी मेला के दूसरे दिन अंचल शर्मा और उनकी म्यूजिकल ग्रुप के कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे।
रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024, उपनिर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई नामांकन नहीं
रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के तहत आज अधिसूचना जारी हो गई है। रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन 2024 में 13 नवंबर को मतदान होगा। रायपुर नगर (दक्षिण) उपनिर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से वहां नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू गई है। आज पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने दीप प्रज्जवलित कर किया स्वदेशी मेला का उद्घाटन,मंत्री ने कहा स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना
मुख्यमंत्री साय ने दिया सख्त निर्देश सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बना अपराधों पर नियंत्रण के लिए बरती जायेगी सख्ती,किया जायेगा कार्यवाही
मुख्यमंत्री साय ने किया क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024 का शुभारंभ : लघु उद्योग भारती के लिए भूमि एवं एमएसएमई मंत्रालय के अधीन स्थापित करने दिया आश्वासन
महतारी वंदन योजना ने आर्थिक समृद्धि ला ममता के चेहरे में लाई मुस्कान,प्रतिमाह समय पर राशि मिलने से घर चलाने में बड़ी आसानी,
महतारी वंदन योजना ने आर्थिक समृद्धि ला ममता के चेहरे में लाई मुस्कान,प्रतिमाह समय पर राशि मिलने से घर चलाने में बड़ी आसानी,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे आईएफएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल : सीएम ने कहा राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का मौका मिलना छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य का विषय
छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान : मुख्यमंत्री साय ने कहा यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस, अनुशासन और देशभक्ति का प्रमाण
शासकीय माध्यमिक शाला सरबकोम्बों में खेल मैदान में अवैध कब्जा का मामला उजागर : कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुवे प्रशासनिक जांच के दौरान राजस्व रिकॉर्ड मिलान और ग्रामीणों के बयान पर तैयार हुआ पंचनामा
स्वदेशी मेला देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है : लक्ष्मी राजवाड़े
रायपुर । महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का भाव पैदा करता है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की समान खरीद कर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। स्वदेशी मेला के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है। पहले हमारा देश आर्थिक स्थिति में 11 वे नंबर पर था लेकिन आज हमारा देश 5 वे नंबर पर आ कर मजबूत हुआ है। हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हमारे पास कौन सी स्वदेशी वस्तुएं उपलब्ध है। हमें ऑनलाइन खरीदी करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उपयोग करने वाली वस्तुएं स्वदेशी हो। कवर्धा के स्वदेशी मेले में बहुत सारे स्वदेशी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे बढ़ेगी हम आत्मनिर्भर कैसे होंगे। हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ी को देश में बनी चीजों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन हो रहा है, जिसका आगाज 17 अक्टूबर से कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में हुआ। स्वदेशी मेला में विभिन्न राज्यों से स्वदेशी उत्पादों के हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम के अलावा लखनऊ, बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब और कश्मीर तक के स्टाल की प्रदर्शनी लगाया गया है। साथ ही प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना तथा लोगों तक स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। स्वदेशी मेला को लेकर जिले के नागरिकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। स्वदेशी मेला में 150 से अधिक स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच और संचालन के लिए आफिस का भव्य सेटअप बनाया गया है।
चेकिंग के दौरान भाठागांव बस स्टैंड में मिला करोड़ों का सोना, 3 गिरफ्तार
रायपुर । रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग के दौरान 12 किलो 800 ग्राम अवैध सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। चेकिंग के दौरान तीन यात्रियों से यह सोना बरामद किया गया। जिन यात्रियों के पास से सोना मिला, वे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे, जिसके बाद पुलिस ने मामले को आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है।
बरामदगी के विवरण:
घटना 18 अक्टूबर की है, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुरानी बस्ती के नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू ने बस स्टैंड पर रूटीन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान लिंगराज नायक, हितेश तांडी और शुभम पात्रों नामक तीन यात्रियों के बैग से सोने की सामग्री बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि इस सोने का वजन 12 किलो 800 ग्राम है और इसकी बाजार कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जब पुलिस ने सोने के वैध दस्तावेजों की मांग की, तो यात्री कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने सोने की सामग्री को जब्त कर सील कर दिया और मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया।
मामले में शामिल यात्री:
लिंगराज नायक (34), निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर
हितेश तांडी (27), निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा, रायपुर
शुभम पात्रों (28), निवासी आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द, रायपुर
पुलिस कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक मनोज कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह बरामदगी रायपुर पुलिस की सतर्कता का नतीजा है और इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।