छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर में श्री सत्य सांई नर्सिंग कॉलेज का किया उदघाटन, सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल में नवजीवन उपहार कार्यक्रम के तहत 5 बच्चों को स्वस्थ होने पर दी विदाई, मुख्यमंत्री ने प्रदान किए उपहार
मुख्यमंत्री साय की पहल पर राज्य में शैक्षिक परिदृश्य को सुदृढ़ बनाने और बच्चों में बुनियादी साक्षरता को प्रोत्साहित करने राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का हुआ आयोजन
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों जारी होगी राज्य की 70 लाख महिलाओं को दीवाली से पहले 1000-1000 रुपये की राशि, महतारी वंदन योजना के तहत दी जा चुकी है 5227 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 25 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ राज्य की 70 लाख महिलाओं को दीवाली से पहले महतारी वंदन योजना की 9वीं किश्त की राशि 651.37 करोड़ रूपए रिमोट बटन दबाकर उनके बैंक खातों में ऑनलाईन अंतरित करेंगी। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 9वीं किश्त की राशि के वितरण का यह आयोजन संध्या 5.15 बजे से साढ़े 6 बजे तक नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में होगा।
दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी कर रहे सघन जनसंपर्क
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव का ज्वर अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी चुनावी मैदान में है।
सुनील सोनी अपने लंबे राजनीतिक अनुभव को इस उपचुनाव में भुना रहे हैं और वे लगातार दक्षिण विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। स्थानीय समाज प्रमुखों और सम्मानित वरिष्ठों सहित युवाओं के बीच भी लगातार पहुंच रहे हैं। वरिष्ठों का आशीर्वाद और युवाओं का साथ लगातार उन्हें चुनावी दौरे के दौरान प्राप्त हो रहा है। दक्षिण के स्थानीय रहवासी होने का लाभ भी उन्हें इस उपचुनाव में मिल रहा है। अधिकतर लोगो से उनके निजी संबंध भी काफी प्रगाढ़ है।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी ने जनता जन संपर्क के दौरान कहा कि मैं लगातार बृजमोहन अग्रवाल जी के चुनाव संचालक के रूप में, महापौर के रूप में और सांसदों के रूप में आपके बीच रहा हूं। आपकी समस्याएं समझता हूं व इससे दूर करने का लगातार प्रयास करने का विश्वास दिलाता हूं।
रायपुर दक्षिण विधायक के नाते आपकी समस्याओं पर हमेशा उपस्थित रहूंगा। चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज अपना जनसंपर्क नेता जी चौक से प्रारंभ किया जहां से स्थानीय रहवासियों और व्यापारियों से मतदान हेतु समर्थन मांगा। स्थानीय नागरिकों ने सुनील सोनी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया एवं चुनाव में समर्थन देने का भरोसा भी दिलाया।
वहां से भार्गव राज कॉलोनी से होते हुए भाजपा नेता योगी अग्रवाल के निवास पहुंचे उसके पश्चात कक्कड़ चौक, शिव मंदिर, बजरंग चौक, सतबहनिया मंदिर पहुंचकर वहां माता का आशीर्वाद लेकर रावण पुतला, गोवर्धन चौक होते हुए झूलेलाल धाम, कपूर होटल मदर टैरेसा वार्ड का बूथ से इंदिरा चौक, क्रिश्चियन कॉलोनी, गोकुल अपार्टमेंट, श्रीराम नगर से होते हुए तरुण सिंह चौक पर अपने जनसंपर्क का समापन किया। जन संपर्क के दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशी श्री सोनी का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने भी उनकी आरती उतार कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के प्रति अपना आभार जताया इस दौरान मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, बॉबी खनूजा, मनोज राजपूत, पुरुषोत्तम देवांगन कामिनी देवांगन आलोक सोनी मनोरमा हनोतिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को रायपुर आएंगी कल, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 25 अक्टूबर को राजधानी रायपुर आएंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु 25 एवं 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान रायपुर और दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
जारी कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.10 बजे विशेष विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आएंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु वहां से एम्स रायपुर जाएंगी तथा पूर्वान्ह 11.45 बजे से 12.45 बजे तक एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इसके पश्चात वे वहां से दोपहर एक बजे राजभवन रायपुर आएंगी।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु राजभवन से अपरान्ह 3.20 बजे एनआईटी रायपुर जाएंगी और वहां एनआईटी के 14वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके पश्चात वे वहां से पुरखौती मुक्तांगन जाएंगी तथा संध्या 5.15 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत 9वीं किश्त की राशि का वितरण करेंगी। इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रतिमाह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात एवं चर्चा करेंगी। इसके पश्चात वे संध्या 6.30 बजे राजभवन आएंगी। राजभवन में निर्धारित कार्यक्रम के लिए संध्या 7 बजे से 7.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु रात्रि भोज एवं विश्राम राजभवन में करेंगी।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 26 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे राजभवन से प्रस्थान कर गायत्री नगर रायपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर जाएंगी और वहां दर्शन एवं आरती करने के पश्चात रायपुर एयरपोर्ट जाएंगी और वहां से विशेष हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु पूर्वान्ह 11.05 बजे से दोपहर 12 बजे तक आईआईटी भिलाई के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु वहां से हेलीकॉप्टर से 12.55 बजे रायपुर एयरपोर्ट वापस आएंगी और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय सेक्टर-24 नवा रायपुर जाएंगी और वहां आयोजित सम्मान भोज में शामिल होंगी। वे अपरान्ह 3.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल हेल्थ साइंस एवं आयुष युनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ नवा रायपुर जाएंगी तथा वहां आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। वे वहां से संध्या 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट जाएंगी और विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से आशीर्वाद लेकर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन
रायपुर। कांग्रेस पार्टी के हजारों महिला, पुरुष एवं युवाओं कार्यकर्ता ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा गांधी मैदान से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक पैदल चलकर आम जनता से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा कर हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर ऑफिस में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा द्वारा नामांकन दाखिल किया गया इस नामांकन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के सभी शिष्य नेतृत्व द्वारा एकजुट होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं उनके अंदर आत्मविश्वास जगाया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने दक्षिण के आए हुए हजारों लोगों को संबोधित किया कांग्रेस पार्टी द्वारा आज विशाल रैली निकाली गई जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा गांधी मैदान से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक पैदल मार्च करते हुए ही एवं आम जनता से मिलते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।।
दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा की आज हजारों की संख्या में जो दक्षिण विधानसभा के देव तुल्य जनता इस विशाल जनसभा रैली में आई है उन सभी को मैं प्रणाम करता हूं कांग्रेस के राष्ट्रीय के शिष्य नेतृत्व को एवं प्रदेश के शिष्य नेतृत्व को मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे आम परिवार से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी चुनाव है मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि यह चुनाव हम सब मिलकर लड़ेंगे और जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझे बाहरी कह रहे हैं उन्हें मैं यह बताना चाहता हूं कि सदर बाजार की अस्पताल में मेरी पैदाइश हुई है दक्षिण विधानसभा अंतर्गत आने वाले स्कूल में पढ़ा हूं सुंदर नगर चांगोरा भाटा में बचपन से खेल खुद हूं और वह मुझे बाहरी कह रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि वह कहां से हैं और रही बात इस विधानसभा चुनाव की तो मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि जब से कांग्रेस पार्टी ने मुझ जैसे युवा को टिकट दिया है भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि हम एक जूता के साथ इस चुनाव को भारी बहुमत से जीतेंगे।।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव हमारे लिए सिर्फ एक चुनाव नहीं बल्कि हमें जनता की आवाज उठाने का एक मौका मिला है पिछले 10 महीना में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद जनता के जेब में डाका डालने का काम किया है हमने बिजली बिल हाफ योजना लाई थी उसे उन्होंने बंद कर दिया कानून व्यवस्था पूरी तरीके से लाचार हो गई है लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है भाटा गांव जो दक्षिण विधानसभा का हृदय है वहां के बस स्टैंड में एक महिला के साथ दुष्कर्म हो जाता है और सरकार नाकाम साबित हो जाती है इन सभी मुद्दों के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर विधानसभा में प्रचार के लिए जाएगी और युवा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाएगा।।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां जो आज हमारे दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी है इन्हें हम युवा जोश और युवा क्रांति के लिए जानते हैं मैं आकाश शर्मा को उसे समय से जान रहा हूं जब मैं प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का हुआ करता था और आकाश शर्मा एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष था तब आकाश शर्मा को मैंने एक जिम्मेदारी दी थी की उसे समय के मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास की यात्रा निकाल रहे थे तब आकाश शर्मा मिनी बस में अपने कुछ साथियों के साथ उसी जगह में जाकर विकास खोजो यात्रा निकाल रहे थे रमन सिंह इतना परेशान और घबरा गए थे की वह बाय रोड ना जाकर हेलीकॉप्टर में जाने लगे तो कभी राजिम तो दूसरे दिन सरगुजा में जाकर कार्यक्रम करने लगे पर आकाश शर्मा रातों-रात सभी साथियों के साथ सरगुजा पहुंच जाते और उनकी विकास यात्रा को विकास खोजो यात्रा में बदल देते उसे समय से आकाश शर्मा पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे थे आज उन्हें इस काबिलियत को देखते हुए पार्टी कशिश नेतृत्व उन्हें विधानसभा के उपचुनाव का प्रत्याशी चुनाव है और मुझे बिल्कुल विश्वास है कि हम सब मिलकर आकाश शर्मा को एक युवा शक्ति को विधानसभा में भारी मतों से जीत दिलाने का कार्य करेंगे।।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत कहा कि हम सभी को भूत स्तर पर जाकर कार्य करना है सभी साथियों ने मंच पर सभी बात कह दी है मैं ज्यादा कुछ ना कहते हुए सिर्फ यही कहूंगा कि इन 20 दिनों में हमें भूत स्तर तक जाकर भूत के हर एक व्यक्ति से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाना है और भारतीय जनता पार्टी के दुष्प्रचार को जनता तक पहुंचना है।
नई पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ना महत्वपूर्ण कार्य: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री ने विद्या भारती के क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव का किया शुभारंभ, सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में आवश्यक संसाधनों के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर के रोहिणीपुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024 का शुभारंभ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को संस्कारवान् बनाने और भारतीय संस्कृति से जोड़ने में विद्या भारती द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव में नई पीढ़ी के बच्चे अपने सांस्कृतिक गौरव से परिचित होंगे। साथ ही वे संस्कारवान् भी बनेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए सरस्वती शिशु मंदिर रोहिणीपुरम में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृति की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ में 24 अक्टूबर को 1 लाख 80 हजार शिक्षक करेंगे हड़ताल, इन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में निकाली जाएगी रैली
रायपुर। प्रदेश के शिक्षकों में संविलियन के बाद उनकी वर्षो की पुरानी सेवा को शून्य किये जाने से बड़ी नाराज़गी है, इसके कारण उन्हें कर्मचारियों को मिलने वाले त्रिस्तरीय क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान से वंचित होना पड़ रहा है। OPS में पूर्ण पेंशन नहीं मिल पायेगा, ग्रेज्युटी, कैशलीव जैसी सुविधाओं में भी आंशिक लाभ ही मिल पायेगा क्योंकि इन सबका पूर्ण लाभ लेने के लिए निर्धारित समयावधि की सेवा आवश्यक होती है। पुरानी सेवा गणना नही होने से कई तरह की वेतन विसंगतियां भी शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतनमान में आई है।
कांग्रेस ने आकाश शर्मा को दक्षिण से उम्मीदवार बनाया
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 में कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है पिछले 48 घंटे से चर्चा के माहौल पर विराम लगाते हुए अंततः कांग्रेस ने आकाश शर्मा के नाम पर मोहर लगा दी पिछले दिनो कांग्रेस चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी इस बैठक के बाद तीन नाम का पैनल तैयार कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली भेजा गया था इसमें पूर्व महापौर प्रमोद दुबे कन्हैया अग्रवाल के साथ आकाश शर्मा का नाम शामिल था चर्चा की शुरुआत होते-होते दो नाम शॉर्ट लिस्ट होकर तैयार कर लिए गए थे और यह माना जा रहा था कि आकाश शर्मा ही उम्मीदवार होंगे जिस पर आज मोहर लग गई है अब यह देखना है कि चुनाव कितना दिलचस्प होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी से दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार पूर्व सांसद सुनील सोनी है जो अनुभव और वरिष्ठता में काफी आगे हैं वही आकाश शर्मा कांग्रेस के युवा नेता है और जमीनी नेता है जमकर कार्य करने वाले नेता हैं पिछले दिनों कांग्रेस की पदयात्रा में भी आकाश शर्मा ने जमकर पसीना बहाया था वही उसके बाद से यह निश्चित हो गया था कि चुनाव में टिकट आकाश को मिलेगी 20 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन में भी यह स्पष्ट संकेत मिल चुके थे कि आकाश शर्मा ही दक्षिण के उम्मीदवार होंगे जिसमें अब मुहर लग चुकी है
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने शासन से आयोग बनाने की मांग की
रायपुर। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन ने राज्य शासन से आयोग बनाने की मांग की है मीडिया से चर्चा करते हुए महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम ने बताया कि संगठन की तीन महत्वपूर्ण मांग है
इसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग है कि ड्राइवर के लिए एक आयोग का गठन किया जाए ताकि आयोग ड्राइवर की स्थिति और समीक्षा करते हुए उनके साथ व्यवहार हो सके इसके अलावा ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाए जिससे चालकों को आने वाली समस्याओं से निराकरण में मदद मिल सके वही 1 सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित किया जाए संगठन के पदाधिकारी ने कहा की मांग को लेकर जिलाधीश रायपुर को एक ज्ञापन पत्र सोपा गया है और मांगों की जानकारी दी गई है
30 में 2025 तक इन मांगों में राज्य सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में 15 जून 2025 से ड्राइवर महासंगठन अनिश्चितकाल के लिए वाहनों का चलाना बंद कर देंगे
छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक जनकल्याण संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक जनकल्याण संघ ने राज्य शासन के एक नए अप सुगम ऐप को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए मोर्चा खोल दिया है दस्तावेज संघ के सदस्यों ने 21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है इस बारे में जानकारी देते हुए दस्तावेज लेखक जन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महासचिव विनोद शर्मा ने बताया कि पंजीयन कार्यालय में काफी वर्षों से दस्तावेज लेखन कार्य करते रहे हैं पिछले दिनों संगठन ने मांग को लेकर ज्ञापन समय-समय पर सोप लेकिन शासन की ओर से कोई विचार नहीं किया गया अलबत्ता दस्तावेज लेखक संघ और स्टांप विक्रेता ने 18 19 और 20 सितंबर को तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का निश्चय किया था
इस संबंध में ज्ञापन सोपा गया किंतु महा निरीक्षक नए संघ के कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारी को बातचीत के लिए आमंत्रित किया चर्चा स्वस्थ वातावरण में हुई और संगठन के पदाधिकारी को आश्वासन दिया गया कि एक माह भीतर समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा परंतु आज एक माह का समय बीत गया है और शासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए इस बीच शासन की कई नई योजनाओं को पूरी गंभीरता और सघनता के साथ पालन करते हुए कार्य किया गया।
इसमें आईटी सॉल्यूशन योजनाएं शामिल थी इसके बावजूद सरकार ने ध्यान नहीं दिया पिछले दिनों शासन ने एक नई योजना सुगम ऐप को लागू किया है। इससे आम व्यक्ति घर बैठे रजिस्ट्री कर सकेगा व्यवस्था दी गई है ऐसे में दस्तावेज़ लेखक संघ और स्टांप विक्रेता के सामने रोजगार की चुनौती खड़ी हो गई है इस योजना का विरोध करते हुए अब दस्तावेज लेखक संगठन ने योजना के क्रियान्वयन को लेकर आपत्ति जताई है और 21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
सेंट्रल जेल में ईडी के आरोपियों की VIP सुविधाएं समाप्त, सामान्य बैरक में शिफ्ट
रायपुर। सेंट्रल जेल रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से संबंधित मामलों में बंद आरोपियों को मिल रही वीआईपी सुविधाओं पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि ईडी के आरोपी सूर्यकांत तिवारी, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, समीर बिश्नोई समेत अन्य महिला आरोपियों को जेल जाने के बाद से वीआईपी बैरक में रखा गया था, जहां उन्हें विशेष सुविधाएं प्राप्त हो रही थीं। अब इन सभी आरोपियों को सामान्य बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया है, और उनकी वीआईपी सुविधाओं को खत्म कर दिया गया है।
विकसित भारत 2047 की दिशा में एक अहम कदम,मुख्यमंत्री साय ने कहा सरगुजा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण,पीएम मोदी ने अम्बिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का किया वर्चुअल शुभारंभ
रायपुर । देश का दूरस्थ आदिवासी बहुल अंचल छत्तीसगढ़ का सरगुजा ज़िला अब हवाई सेवा से जुड़ चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा, अम्बिकापुर का वर्चुअल उद्घाटन कर सरगुजा और इसके आसपास के जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा का तोहफा दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के एयरपोर्ट में विकसित की जा रही आधुनिक से आधुनिक सुविधाएं अब दुनिया में चर्चा का विषय बन गई हैं। सरगुजा अंचल में इस नए एयरपोर्ट के शुभारंभ से विकास के साथ-साथ रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे।
21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ कार्यक्रम, राज्यपाल श्री डेका, मुख्यमंत्री श्री साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा होंगे शामिल
राज्यपाल श्री रमेन डेका की विशेष उपस्थिति में 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ कार्यक्रम आयोजित होगा। यह कार्यक्रम प्रातः 8.50 बजे से 10.21 बजे तक चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर माना में होगा।
मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी विनम्र श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हमें हमारे देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुरक्षा बलों और पुलिस के वीर शहीदों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान दिए सर्वाेच्च बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।
प्रमुख शहरों से जुड़ा अंबिकापुर, माँ महामाया एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान...
अंबिकापुर । अंबिकापुर अब देश के प्रमुख शहरों से जुड़ गया है। रविवार को माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा से रायपुर के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अम्बिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में एयर स्ट्रीप का उन्नयन भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट 365 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट 3 सीवीएफआर कैटिगरी का है। इसमें 72 सीटर विमान लैंड कर सकते हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के अनुसार किया गया है।
इस हवाई अड्डे से नियमित उड़ानों के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, अंबिकापुर से विभिन्न बड़े शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, जगदलपुर, और प्रयागराज के लिए साप्ताहिक उड़ानें उपलब्ध होंगी।
प्रस्तावित उड़ान कार्यक्रम:
सोमवार और शुक्रवार: अंबिकापुर से → बिलासपुर → दिल्ली → जबलपुर → जगदलपुर → बिलासपुर → दिल्ली।
मंगलवार और गुरुवार: अंबिकापुर से → कोलकाता → बिलासपुर → कोलकाता → दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर → प्रयागराज → दिल्ली।
बुधवार: अंबिकापुर से → दिल्ली → बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर → दिल्ली।
शनिवार: अंबिकापुर से → दिल्ली → बिलासपुर → जबलपुर → बिलासपुर → दिल्ली।
रविवार: अंबिकापुर से → दिल्ली → जगदलपुर → बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली।
हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विमान सेवा से जुड़ने पर सरगुजा संभाग में पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आवागमन की सुविधा के विस्तार के साथ क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मंथन
रायपुर । दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिये रविवार को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में सपंन्न हुई। जिसमें रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी चयन पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक मेें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉं. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस.ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, एआईसीसी सचिव राजेन्द्र तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार उपस्थित थे।