छत्तीसगढ़
पुरंदर मिश्रा ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का किया आभार, विकास की रूपरेखा बनाने का दिया आश्वासन
"भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने चुनाव जीतने पर कार्यकर्ताओं को किया आभारी, विकास की रूपरेखा बनाने का किया आदान-प्रदान"
पुरंदर ने कहा, मेरे कार्यकर्ता मेरे दिल के धड़कन, मुझे जीरो से बना दिया हीरो
रायपुर: विधानसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद ही रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कार्यकर्ता आभार का आयोजन किया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल और 22 वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुरंदर मिश्रा ने कहा कि ये कार्यकर्ता मेरे दिल की धड़कन हैं। इन कार्यकर्ताओं ने एक माह के भीतर मुझे जीरो से हीरो बना दिया। उनके प्रयास का प्रतिफल है कि आज पूरे उत्तर विधानसभा के मतदाता मुझसे परिचित हो गए हैं। मिश्रा ने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं का संघर्ष सकारात्मक परिणाम लेकर 3 दिसंबर को सामने आएगा, जिसके बाद क्षेत्र के विकास की रूपरेखा मिलकर बनाएंगे और उत्तर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश के लिए एक मॉडल के तौर पर विकसित करेंगे।
रविवार को भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पूरी क्षमता के साथ चुनावी रण में अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता आभार बैठक आयोजित किया। जगन्नाथ परिसर में आयोजित इस आभार प्रदर्शन बैठक में बड़ी तादाद में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
इस आभार प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश में इस बार सर्वाधिक चर्चा की सीट उत्तर विधानसभा ही रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रायपुर की चारों सीट में भाजपा की जीत सुनिश्चित नजर आ रही है। साथ ही कहा कि प्रदेश में 50 से अधिक सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी बन रही है। तो भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत के प्रति आभार व्यक्त करने का समय है। उनकी मेहनत का प्रतिफल 3 दिसंबर को भव्य विजय जुलुस के तौर पर राजधानी में नजर आएगा।
वहीं उत्तर विधानसभा के चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पुरंदर मिश्रा को भावी विधायक के तौर पर शुभकामनाएं और कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई दी। इस मौके पर बसना से भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल ने कहा कि पुरंदर मिश्रा का उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी चुना जाना अप्रत्याशित नहीं, बल्कि दैवीय शक्ति की कृपा है, और जीत सुनिश्चित है।
इस आयोजन में रायपुर सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रत्याशी बसना संपत अग्रवाल, चुनाव संयोजक नलनीश ठोकने, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली, जिला मंत्री किशोर महानंद, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, डॉ0 प्रमोद साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक, संतोष साहू, अनुप खेलकर, सुनील कुकरेजा सहित बड़ी तादाद में सभी ईकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो लगातार जोशीले अंदाज में जयघोष के नारे लगाते रहे।
"कका या बाबा: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए टीम कांग्रेस में घमासान, चर्चा में बढ़त; टीएस सिंहदेव ने कहा, 'अब चुनाव नहीं लड़ूंगा'"
रायपुर: कौन होगा अगला मुख्यमंत्री, कका या बाबा…? छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीएम फेस को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब लोग ये पूछने लगे हैं कि इस बार कका या बाबा? छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस भवन में बैठक हुई। बैठक में PCC चीफ दीपक बैज शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस के पक्ष में फीडबैक मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि हमारा मुख्यमंत्री का चेहरा स्पष्ट है।
एक दिन पहले ही टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये उनका अंतिम चुनाव था और वो अब चुनाव नही लड़ेंगे। ये बयान तब आया है जब प्रदेश में चुनाव सम्पन्न हुए है और परिणाम भी नही आये हैं।
टीएस ने कहा कि उनके समर्थक व चाहने वाले लोग ये चाहते है कि वो सीएम बने मगर सीएम कौन होगा ये हाईकमान तय करेगा। लेकिन अब वो अपने निर्णय से ये कह रहे हैं कि अब वो चुनाव नही लड़ेंगे। इतना ही नहीं टीएस सिंह देव ने ये भी कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन वो करते रहेंगे मगर चुनाव नही लड़ेंगे।
बाबा के इस बयान से ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या आलाकमान ने टीएस बाबा से सीएम पद को लेकर कोई वादा तो नहीं कर दिया है जिसके आधार पर महाराज इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। सवाल ये भी है कि क्या मौजूदा सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी बाबा के लिए छोड़ने को तैयार होंगे?
क्योंकि ढाई-ढाई साल के जिस फार्मुले की चर्चा कांग्रेस के पहले कार्यकाल में जब-जब चली, भूपेश खेमे के विधायकों ने दिल्ली दौरा कर शक्ति प्रदर्शन कर हर बार ये साबित करने की कोशिश की कि वादे अपनी जगह है और समर्थन अपनी जगह। पिछली बार तो बाबा इस पूरे मामले पर चुप रह गए। लेकिन इस बार वो इस मूड में नज़र नहीं आ रहे।
"रेलवे यात्री सुरक्षा के लिए अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु जागरूकता और जांच अभियान चलाया जा रहा है"
रायपुर/बिलासपुर : "संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं मानव जीवन एवं रेल सम्पदा के लिए सबसे गम्भीर आपदाओं में से एक है इसलिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है । इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा जागरूकता अभियान चलाकर आगजनी घटनाओं के जोखिम को कम करना है ।
यात्री गाडियों में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील/विस्फोटक (गैस सिलेंडर कैरोसीन, पेट्रोल,डीजल,पटाका) सामान इत्यादि लेकर यात्रा न करे इससे बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। साथ ही ऐसी गलती से लोगों की जान माल की नुकसान भी हो सकती है । रेल यात्रा के दौरान अपने साथ स्टेशन, प्लेटफार्म अथवा यात्री गाडियों में ज्वलनशील/विस्फोटक सामानों को लेकर जाना धारा 164 रेल अधि. के तहत दण्डनीय अपराध है ऐसे करते पकड़े जाने पर तीन साल तक का करावास एवं जुर्माना का प्रावधान है।
इसी कड़ी में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ियों में विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान चलाई जा रही है । इस अभियान के तहत वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाड़ियों के पैंट्रीकारों सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी प्रकार के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, केरोसिन स्टोव आदि ज्वलनशील सामानों की जाँचकर व त्वरित कार्रवाई की जा रही है । स्टेशन परिसर के चारों ओर सीसीटीवी केमरों के माध्यम से निगरानी भी रखी जा रही है । इसके साथ ही गाड़ियों में धूम्रपान पर रोक, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जांची जा रही है । गाड़ियों में यात्रियों को अग्निशमन यंत्रो, आपातकालीन खिड़की के प्रयोग सबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है ।
इसी कड़ी में पिछले 3 दिनों में मुख्यालय एवं तीनों रेल मंडलो के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 100 से अधिक ट्रेनों की सघन जांच की गई ।
जांच के दौरान यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान भी की जा रही है तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्वलनशील व विष्फोटक सामानों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसके अलावा उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनसे आग्रह किया जा रहा है । इसके साथ ही सभी टिकट चेकिंग कर्मचारियों को ड्यूटि के दौरान अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता व गाड़ियों में प्रतिबंधित सामानों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इस जागरूकता एवं सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 16 नवंबर तक कुल 74 मामलों में आरोपीयों पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । जिसमें यात्री गाडियों में यात्रियों द्वारा कैरोसीन, पेट्रोल, डीजल तथा पटाखें लेकर यात्रा करने के साथ ही पेंट्रीकार की चेकिंग के दौरान गैस सिलेंडर पाए जाने के मामले शामिल है।
"हाई स्कूल छात्रों ने मतदान के लिए उत्साह से सेवा की, बुजुर्गों और दिव्यांगों को पहुंचाया मतदान केंद्र"
स्थानीय हाई स्कूल गोंडापारा के 12 स्काउट गाइड के सदस्यों ने अभनपुर में बनाए गए तीन मतदान केंद्रों में मतदाता मित्र बनकर बुजुर्गो और दिव्यांगों की मदद करते हुए उन्हें मतदान केंद्रों के बाहर से अंदर तक मतदान के लिए ले गए। इन सदस्यों ने सुबह सात से मतदान के अंतिम समय तक सभी डटे रहें।संस्था प्रमुख डॉ भारती अग्रवाल और स्काउड गाइड प्रभारी यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला विरोदा में स्काउट तुषार साहू, मोहित साहू, गाइड गरिमा साहू, खुशी साहू, शासकीय प्राथमिक विद्यालय उपरपारा में रुपेश साहू, भूपेश यदु, आकाश सेन, डिकेश कुमार और शासकीय प्राथमिक विद्यालय अभनपुर बस्ती में विनोद कुमार, नीलकंठ तारक, गाइड हर्षिका ध्रुव और पायल निर्मलकर ने मतदाता मित्र के नाम पर सहयोग किया।
"छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023: महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक, 50 क्षेत्रों में महिलाएं ने की अधिक मतदान"
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल महिला मतदाताओं की संख्या अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक है। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 7 और 17 नवंबर को हुए दो चरणों में मतदान के आंकड़ों के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाओं की सहभागिता और जागरूकता पुरुषों से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिलाओं की संख्या अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले पुरुषों की संख्या से कहीं अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर-सोनहत, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, जैजैपुर, मरवाही, सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ, राजिम, बिंद्रानवागढ़, सिहावा, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी-बालोद, धमतरी, दुर्ग शहर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहलामानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में आकर वोट डालने वाले महिला मतदाताओं की संख्या वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिला मतदाताओं की कुल संख्या भी वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक है।
"दमदार कांग्रेस सरकार की रवानगी: छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन की वापसी होगी, लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा - बृजमोहन"
रायपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज मतदान पश्चात पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रदेश की जनता ने एक दमनकारी कांग्रेस सरकार की रवानगी छत्तीसगढ़ से तय कर दी है। उन्होंने कहा कि अपने भ्रष्टाचार के पैसों के दम पर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीटों को प्रभावित करने का भरपूर प्रयास किया। गुंडागर्दी की। परंतु छत्तीसगढ़ की भोली भाली परंतु ईमानदार जनता उनके जाल व भय में न फंसते हुए भाजपा को अपना आशीर्वाद दे दिया है। हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि आने वाली 3 दिसंबर के बाद से छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन की वापसी होगी और छत्तीसगढ़ को लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा, उनके अवैध कामों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
उन्होंने यह बातें मतदान पश्चात बूथों का निरीक्षण करके अपने चुनावी केंद्रीय चुनाव कार्यालय तत्पर में पहुंचने के बाद कही।
रायपुर की जनता से मेरा संबंध अटूट है कोई राजनीतिक ताकत इसे नहीं तोड़ सकती
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बाहुबल और गुंडों की फौज के बदौलत व्यक्तिगत संबंधों से बनी उनकी खड़ी फसल चुराने की कोशिश करती रही परंतु भाजपा के जांबाज निष्ठावान सिपाहियों के आगे उनकी एक न चली। साथ ही उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता से मेरा संबंध अटूट है। दुनिया की कोई भी राजनीतिक ताकत इसे नहीं तोड़ सकती।
साथ ही उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और समर्पण मेरी ताकत है। इस चुनाव में दिन रात मेहनत करके प्रचंड जीत की राह आसान बनाई है।
"प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल लोगों को कारण बताओ नोटिस: कांग्रेस ने कई सदस्यों को 24 घंटे में जवाब मांगा"
रायपुर: पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आने के बाद कांग्रेस ने राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य पुष्पा पाटले, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तारकेश्वर गभेल, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य दुर्गेश जायसवाल, इंका नेत्री गीतांजली पटेल, प्रदेश कांग्रेस सचिव त्रिलोक श्रीवास, पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता हेमंत साहू, कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी साहू, धमतरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नाहर को कारण बताओ नोटिस देकर 24 घंटा में जवाब मांगा।
"चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के कार्य की तिथि घोषित, गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा"
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
बिलासपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।
प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1)दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2)दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक चँदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3)दिनांक 23 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4)दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5)दिनांक 22 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6)दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7)दिनांक 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
8)दिनांक 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9)दिनांक 29 नवम्बर 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10)दिनांक 30 नवम्बर 2023 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11)दिनांक 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12)दिनांक 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर 2023 को भुज से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13)दिनांक 24 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14)दिनांक 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15)दिनांक 23 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16)दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17)दिनांक 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18)दिनांक 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19)दिनांक 30 नवम्बर व 07 दिसम्बर 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20)दिनांक 02 दिसम्बर व 09 दिसम्बर 2023 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21)दिनांक 27 नवम्बर, 01 व 04 दिसम्बर 2023 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22)दिनांक 28 नवम्बर, 02 व 05 दिसम्बर 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23)दिनांक 29 नवम्बर 2023 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24)दिनांक 30 नवम्बर 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25)दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26)दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27)दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28)दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29)दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 04 दिसम्बर 2023 तक नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30)दिनांक 25 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
पुनर्निर्धारित (विलंब से रवाना होने वाली) गाड़ियां–
•दिनाँक 28 नवम्बर 2023 से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04 घंटा 15 मिनिट देर से रवाना होगी ।
"रायपुर में महादेव घाट पर छठ व्रतीयों ने आज दी संध्या अर्घ्य, कल होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम"
रायपुर: चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रती महादेव घाट पर कल रविवार दिनांक 19 नवम्बर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। 10,000 से अधिक छठ व्रती इस वर्ष महादेव घाट पर भगवन भास्कर को अर्घ्य देंगे । छठ व्रती आज शनिवार संध्या को खरना और लोहंडा व्रत किया । लोहंडा एवं खरना विधान के बाद छठ व्रती का 36 घंटे के निर्जला उपवास प्रारम्भ हो गया है।
राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, विधायकगण, मेयर एवं अन्य गण्यमान महादेव घाट पर आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में रविवार संध्या को शामिल होंगे ।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चार दिवसीय छठ महापर्व आज शनिवार संध्या को छठ व्रती ने लोहंडा और खरना किया । राजेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि कल रविवार को छठ व्रती महादेव घाट पर संध्या अर्घ्य देंगे । उषा अर्घ्य सोमवार नवम्बर 20 को होगा । राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम के सहयोग से महादेव घाट की सफाई की गयी है और महादेव घाट को सजाया गया है। रायपुर शहर में 50 से अधिक तालाबों के किनारे छठ मनाया जा रहा है ।
समिति के द्वारा महादेव घाट की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है । महादेव घाट को पूरी तरह से सजाया गया है। पार्किंग, लाइटिंग, व्रती के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम एवं अन्य प्रकार कि व्यवस्था किया गया है । समिति के द्वारा सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गयी है । इस वर्ष 1 लाख से अधिक श्रद्धालु महादेव घाट पर जुटेंगे।
छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट रायपुर के प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि समिति के द्वारा महादेव घाट पर सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन कल रविवार नवम्बर 19 को किया जायेगा। इस भजन संध्या में, रायपुर के रहनेवाले युवा संगीतकार और गीतकार वेंकटेश अग्रवाल बैंड, प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका हेमा पांडेय और उनकी दोनो बहनें करीना पाण्डेय व सविता पाण्डेय , भोजपुरी लोक गायक एवं सुर संग्राम विजेता अलोक कुमार, छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार दिलीप षड़ंगी और अंतर्राष्ट्रीय नृत्य नाटिका प्रसिद्ध सोनाली और तरुण चोपड़ा ग्रुप के कलाकारों के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति की जाएगी । अंतर्राष्ट्रीय डांस ग्रुप धरोहर कला संगम संस्था प्रागराज के कलाकार सोनाली और तरुण चोपड़ा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 बजे से प्रारम्भ होगी।
समिति के द्वारा कल रविवार 19 नवम्बर को खारुन नदी के महादेव घाट पर हजारों दीपों से भव्य संध्या आरती आयोजित की जाएगी । समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 20 नवम्बर की सुबह महादेव घाट पर किया जायेगा ।
रविन्द्र सिंह, सुनील सिंह, कन्हैया सिंह, शशि सिंह, परमानन्द सिंह, रामकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, बृजेश सिंह, रामविलास सिंह, अजय शर्मा, जयंत सिंह, पंकज चौधरी, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, सरोज सिंह, संजय सिंह, वेद नारायण ,अनिल सिंह, मदन विश्वकर्मा, संजय तिवारी, संजीव सिंह, राकेश सिंह, एवं समिति के अन्य सदस्य महादेव घाट पर छठ पूजा को भव्य बनाने में अपना सहयोग कर रहे हैं।
जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम के सहयोग से महादेव घाट की सफाई की जा रही है और महादेव घाट को सजाया जा रहा है। रायपुर शहर में 50 से अधिक तालाबों के किनारे छठ मनाया जा रहा है । पार्किंग, लाइटिंग, एवं व्रती के लिए हर तरह की सुविधा की व्यवस्था समिति के द्वारा महादेव घाट पर किया जा रहा है। इस वर्ष एक लाख से अधिक श्रद्धालु महादेव घाट पर जुटेंगे।
राजेश कुमार सिंह ने आगे बताया कि छठ महापर्व उत्तर भारतीय समाज का एक महत्वपूर्ण पर्व है। छठ पर्व ही दुनिया का मात्र एक पर्व है जिसमें डूबते सूर्य एवं उगते सूर्य की पूजा की जाती है। छठ पर्व को षष्ठी पूजा एवं सूर्य षष्ठी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। छठ पूजा सूर्य और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है। त्यौहार और व्रत के अनुष्ठान कठोर हैं और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं। इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी से दूर रहना, लंबे समय तक पानी में खड़ा होना और प्रसाद, प्रार्थना और सूर्य देवता को अर्घ्य देना शामिल है। बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग जिस देश एवं राज्यों में जाकर बसे वहां भी अपनी संस्कृति को आज भी बचाये हुऐ हैं। छठ महापर्व नेपाल, फिजी, मॉरिशस, सूरीनाम, गुयाना एवं अन्य देशों में भी मनाया जाता है।
छठ पर्व सूर्यदेव की उपासना और छठी मैया का पूजा करने महापर्व है। इस पर्व पर उगते और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। छठ पूजा पर छठी मैया की पूजा और लोकगीत गाया जाता है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार छठ देवी भगवान ब्रह्माजी की मानस पुत्री और सूर्यदेव की बहन हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह्माजी ने सृष्टि रचने के लिए स्वयं को दो भागों में बांट दिया, जिसमें दाहिने भाग में पुरुष और बाएं भाग में प्रकृति का रूप सामने आया। सृष्टि की अधिष्ठात्री प्रकृति देवी ने अपने आपको छह भागों में विभाजित किया । इनके छठे अंश को सर्वश्रेष्ठ मातृ देवी या देवसेना के रूप में जाना जाता है। प्रकृति का छठा अंश होने के कारण इनका एक नाम षष्ठी है, जिसे छठी मैया के नाम से जाना जाता है। शिशु के जन्म के छठे दिन भी इन्हीं की पूजा की जाती है। इनकी उपासना करने से बच्चे को स्वास्थ्य,सफलता और दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है।
"छत्तीसगढ़ चुनाव: भाजपा ने दूसरे चरण के मतदान में उम्मीद जताई, कहा- 'परिवर्तन की आंधी में कांग्रेस का तम्बू उखड़ा जा रहा है'"
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान में स्वस्फूर्त हिस्सा लेने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. भाजपा ने कहा है कि स्वस्फूर्त मतदान का प्रतिशत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश में परिवर्तन की प्रचण्ड लहर बह रही है और कांग्रेस के कुशासन और कुनीतियों से त्रस्त मतदाता कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के निश्चय के साथ मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के साथ साथ अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, छलावा से बेहद रुष्ट है और जनता ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को अपने मताधिकार के जरिए व्यक्त किया है. अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि परिवर्तन की आंधी में कांग्रेस सरकार का छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ होने जा रहा है. प्रदेश के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी करके पूरे छत्तीसगढ़ को निराशा के गर्त में धकेलने वाली कांग्रेस सरकार की गिनती पूरी हो चुकी है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मतदान के प्रति जनता, खासकर महिलाओं और युवाओं के उत्साह को प्रदेश की भूपेश सरकार की बिदाई का फरमान बताया है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेरशभर में मतदान के द्वितीय चरण में जनता की बढ़-चढ़कर की गई भागीदारी भूपेश सरकार के प्रति जनाक्रोश की अभिव्यक्ति का प्रमाण पत्र है. अपने किए वादों को पूरा नहीं करके, पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकर कर, बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर छलावा और नई भर्तियों को रोककर और अनियमित, संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का नियमितीकरण नहीं करके कांग्रेस सरकार ने विश्वासघात किया है. डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता का श्राप, कांग्रेस और भूपेश सरकार साफ.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सासंद डॉ. सरोज पाण्डेय ने कहा कि मतदान के प्रति प्रदेश के मतदाताओं के उत्साह से भाजपा का यह विश्वास दृढ़तर हो गया है कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण का मतदान भी भाजपा के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. सरोज पांडेय ने उत्साहपूर्वक मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मतदान में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी भाजपा की जीत की गारंटी है और भाजपा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षित विकास के अवसर के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने भी द्वितीय चरण के मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उसेंडी ने कहा कि पांच वर्षों के कांग्रेसी कुशासन का संचित जन-आक्रोश इस मतदान में व्यक्त हुआ है और यह भाजपा के प्रति बढ़े जन विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है. अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की बनने जा रही प्रचंड बहुमत की सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को धरातल पर साकार कर छत्तीसगढ़ को संवारने के लिए संकल्पित है.
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह का प्रदर्शन करने पर प्रदेश की जनता का आभार माना और कहा कि विशेषकर प्रदेश की मातृ शक्ति का मतदान के प्रति यह उत्साह और उमंग भाजपा के संकल्पों और मोदी की गारंटी पर मुहर है. चंदेल ने कहा कि यह प्रदेश की मातृ-शक्ति का भाजपा के प्रति विश्वासपूर्ण अनुग्रह का परिचायक है। प्रदेश में सरकार बनते ही भाजपा अपने संकल्प पत्र पर पूरी ईमानदारी के साथ अमल करेगी.
भाजपा सांसद और प्रदेश चुनाव घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि स्वस्फूर्त मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व को गरिमामंडित किया है. मतदान के प्रति यह जागरुकता छत्तीसगढ़ को संवारने के हमारे संकल्पों की बुनियाद सिद्ध होने जा रही है. परिवर्तन की लहर जो पूरे प्रदेश में महसूस की जा रही थी, वह मतदान केंद्रों में आंधी बन गई है. इस आंधी में कांग्रेस सरकार का राजनीतिक तम्बू उखड़ने जा रहा है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रय केदार कश्यप, विजय शर्मा और ओ.पी. चौधरी ने भी दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार माना है. भाजपा महामंत्री त्रय ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस अभूतपूर्व उत्साह से अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग किया है, वह सरहानीय है. मतदाताओं के जोश को देखकर यह बात स्पष्ट हो गई है कि जनता ने प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन, लूट, माफियाराज, अराजकता, भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश दे दिया है. मतदाताओं ने परिवर्तन के पक्ष में मतदान किया है. जनता ने कांग्रेस के कुशासन को उखाड फेंकने के लिए जो ऐतिहासिक मतदान किया है, 3 दिसंबर को मतगणना में उसकी पुष्टि हो जायेगी और भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08% मतदान, नतीजे 3 दिसंबर को"
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023 Election) के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. 70 विधानसभा सीटों के 958 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. 3 दिसंबर को सभी के भाग्य का फैसला होगा. वोटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2018 में इन 70 सीटों में 76.69% वोट पड़े थे.
अब तक जो वोटिंग के आंकड़े आए हैं उसमें धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है. हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. वोटिंग परसेंटेज में और बढ़ोतरी हो सकती है.
देखिये वोटिंग के जिलेवार आंकड़े
- बालोद- 82.79
- बलौदाबाजार – भाटापारा – 74.81
- बलरामपुर- 83.46
- बेमेतरा – 77.39
- बिलासपुर – 67.35
- धमतरी – 84.23
- दुर्ग – 71.59
- गरियाबंद- 82.62
- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 78.27
- जांजगीर-चांपा- 72.04
- जशपुर- 77.27
- कोरबा – 74.08
- कोरिया- 81.79
- महासमुंद- 80.48
- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 78.43
- मुंगेली- 67.62
- रायगढ़- 83.92
- रायपुर- 65.45
- सक्ति – 71.43
- सारंगढ़-बिलाईगढ़- 74.58
- सूरजपुर- 80.12
- सरगुजा- 80.18
"छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023: 'वोटर टर्नआउट एप' से रियल-टाइम में मतदान प्रतिशत देखें"
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
"वोटर टर्नआउट एप" के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखा जा सकेगा. इस एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी देखी जा सकेगी. वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी देगा.
प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें एप्प
"वोटर टर्नआउट एप" प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. यह एप्प लगभग 3 एमबी की है. एप्प में हिंदी तथा इंग्लिश दोनों में से किसी भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.एप्प में राज्य, जिले सिलेक्ट करने के पश्चात् आप विधानसभावार मतदान प्रतिशत देख सकेंगे.
"छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान समाप्त, 55.31% वोटिंग हुई"
रायपुर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे सम्पन्न हुआ। मतदान करने की समयवधि समाप्त हो गयी है लेकिन जो लोग मतदान केंद्र के भीतर हैं उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।
इसमें से केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला।
निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सबसे कम मतदान हुआ है।
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई।
"रायपुर जिले के चार सीटों पर मतदान प्रतिशत: चारों सीटों में उच्च मतदान दर, टक्कर का दौर बना हुआ है"
रायपुर जिले की चार विधानसभा सीट में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार दर्ज किया गया है इसमें रायपुर दक्षिण 52.11% रायपुर उत्तर 54.5 रायपुर ग्रामीण 53.8 रायपुर पश्चिम 54. 68% मतदान दर्ज किया गया है ऐसे में सभी सीटों पर कांटे की मुकाबला है
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: बुजुर्ग, युवा, और महिलाएं उत्साहपूर्वक कर रहे हैं मतदान, दूसरे चरण के बाद बड़े जिलों में टक्कर का माहौल"
रायपुर: 17 नवंबर राज्य विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है वही 22 जिले के 70 विधानसभा सीट में मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी सुरक्षित हो गया है 3 दिसंबर को मतगणना के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा लेकिन इससे पहले दूसरे चरण की रायपुर जिले की चार महत्वपूर्ण सीटों में दक्षिण और उत्तर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर होने की जानकारी मिली है छत्तीसगढ़ वॉच की स्पेशल टीम ने रायपुर उत्तर और दक्षिण तथा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया यहां पर मतदाता पूर्ण उत्साह के साथ मतदान करते दिखाई पड़े वही बातचीत में मतदाताओं ने साफ तौर पर कहा कि राज्य में विकास और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मतदान किया गया है युवा मतदाताओं ने भी जानकारी में सुरक्षा और शिक्षा के साथ विकास को आधार बढ़कर मतदान करने की बात कही टीम के विश्लेषण में यह जानकारी भी सामने आई है की रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज शर्मा और भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू के बीच कांटे की टक्कर है क्योंकि इस विधानसभा सीट में अधिकांश मतदाता केंद्र में मोदी और राज्य में अन्य सरकार को लेकर मतदान करते दिखाई पड़े बातचीत के दौरान कमल और पंजे पर बराबरी से मतदान हो रहा था कमोबेश 50 फ़ीसदी मतदाता पार्टी के निशान कमल और पंजे पर निशान देकर मतदान करने की जानकारी दी है लेकिन चर्चा के दौरान यह स्पष्ट हुआ की पंजा कमल पर भारी पड़ सकता है
माना कॉलोनी माना बस्ती माना कैंप सहित रायपुर ग्रामीण की मंदिर हसौद क्षेत्र में जानकारी में मतदाताओं ने पंजे पर ही मोहर लगाने की बात कही है लेकिन सबसे विपरीत परिणाम रायपुर दक्षिण पर आ सकता है यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर महंत रामसुंदर दास से सीधा मुकाबला है चर्चा में इस विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान होने की जानकारी दर्ज की गई है जो यह बताता है कि वर्तमान विधायक को लेकर मतदाताओं में नाराजगी है लेकिन कहीं ना कहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ सनातन के विपरीत जाकर जनसंपर्क में वोट अपील का फर्क पड़ने जा रहा है इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशी को नुकसान हो सकता है लेकिन फिलहाल चर्चा में कांटे की टक्कर है विशेष कर दक्षिण की पुरानी बस्ती इलाके में अति उत्साही कार्यकर्ताओं मतदाताओं ने जीत का जश्न मनाया है और दोनों तरफ से जीत का दावा हुआ है
परंतु फैसला 3 दिसंबर को होगा ठीक इसी प्रकार से रायपुर विधानसभा की उत्तर विधानसभा सीट में त्रिकोणी मुकाबला होने की जानकारी चर्चा में है यहां पर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया है भाजपा के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा और कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा को कठिन चुनौती मिलने जा रही है भाजपा के समर्पित वोट भी इस विधानसभा सीट में बट गए हैं और मतदान हुआ है वही विशेष वर्ग के एलिट मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही तो गरीब तबके का मतदाता कांग्रेस के पक्ष में रहा जबकि अन्य मतदाता निर्दलीय के साथ खड़ी दिखाई पड़ रहे हैं ऐसे में इस विधानसभा सीट में कांटे की टक्कर है और परिणाम बदलाव के साथ तो सामने आएंगे रायपुर की पश्चिम सीट में सीधा मुकाबला है यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय और भाजपा के प्रत्याशी राजेश मूरत के बीच सीधी टक्कर है
दोनों प्रत्याशियों ने जमकर मेहनत की है भाजपा के प्रत्याशी ने पिछले 15 साल के किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मतदाताओं से वोट मांगा था तो वहीं वर्तमान विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी ने ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मतदाताओं से वोट की अपील की परंतु इस बार इस विधानसभा सीट पर भी परिवर्तन की लहर का असर है और परिणाम बदलाव को लेकर आ सकते हैं लेकिन कहीं ना कहीं पूरे रुझान में कांग्रेस की ओर मतदाता जाति दिखाई पड़ रहे हैं यही वजह है कि कांग्रेस के राज्य भवन में जश्न का माहौल था और उत्साह में मिठाइयां बांटी गई
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: डॉ. रमन सिंह ने चुनाव के दूसरे चरण के बाद प्रदेशवासियों को बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया"
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी का आभार जताया।
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में सभी की जागरूकता के कारण लोकतंत्र का यह महापर्व सफ़ल हुआ है इसके लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं तथा सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
हमारे सभी समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं के परिश्रम, सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं संविधान के प्रति निष्ठावान सभी मतदाता कर्मियों की सक्रियता से आज मतदान संपन्न हुआ है।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा कि जागरूक मतदाताओं के कारण आज प्रदेश में 5 बजे तक लगभग 68.15% मतदान हुआ हैं जो सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 75% से अधिक होने का अनुमान है, यह बड़ी संख्या में मतदान प्रदेश का उज्जवल भविष्य तय करेगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि 3 दिसंबर को प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तथा भाजपा की सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों ने इस विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उनके इस विश्वास के लिए हम सभी बहुत आभारी हैं, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना का भरपूर लाभ मिलेगा और जिस आकांक्षाओं के साथ उन्होंने आज मतदान किया है वह सभी आशाएँ पूरी होंगी।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर आगे कहा कि जिन संकल्पों के साथ भारतीय जनता पार्टी का एक-एक प्रत्याशी चुनाव में उतरा है उन सभी संकल्पों (मोदी की गारंटी) पर हम प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही काम करेंगे और प्रदेश के हर वर्ग, हर समाज, हर व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में अग्रसर होंगे और प्रदेश को एक विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में उभारने के लिए समर्पित होंगे।
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदान करने वालों का कांग्रेस पर विश्वास बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया"
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है। श्री बघेल ने कहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मज़दूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा।