मित्रता हो तो कृष्ण सुदामा की तरह-पं. योगेश
|
23 Mar 2024
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अभनपुर, 22 मार्च। ग्राम दादरझोरी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक पंडित योगेश पांडे हैं।
आज सातवें दिवस सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा वाचक ने कहा कि मित्रता हो तो कृष्ण सुदामा की तरह, भगवान कृष्ण ने अपने मित्र सुदामा की मित्रता को निभाकर लोगों को यही शिक्षा दिया है कि हम सब मनुष्यों को भी अपने मित्र के जीवन में आने वाले हर संकट को समाधान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
नर सेवा ही नारायण सेवा होता है, ऐसी भावना के साथ व्यक्ति को अपने मित्रता भी निभानी चाहिए