छत्तीसगढ़ /

भाजपा नेता पर रेप का आरोप, केस दर्ज, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेन्द्रगढ़, 22 मार्च। भाजपा नेता पर एक पीडि़ता ने रेप का आरोप लगाया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी नागपुर भाजपा मंडल का मंत्री है, जो घटना के बाद से फरार बताया गया है। इधर रेप का मामला सामने आते ही आरोपी भाजपा नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ग्राम भल्लौर के दिनेश यादव को वह पूर्व से जानती है, जो दूध बेचने का काम करता है और अक्सर उसके घर आना-जाना करता है। घटना दिवस 20 मार्च की शाम करीब 5 बजे आरोपी दिनेश यादव उसके घर के पास आया, तब पीडि़ता ने उससे कहा कि महतारी वंदन वाला पैसा उसके खाता में नहीं चढ़ा है। इस पर आरोपी ने उससे कहा कि तैयार रहना वह उसे शंकरपुर लेकर जाएगा और कंप्यूटर से चेक करा देगा। उसने कहा कि शाम लगभग साढ़े 5 वह आरोपी के साथ उसके बाइक में बैठकर शंकरपुर यादव कंप्यूटर दुकान गई। वहां कंप्यूटर से चेक करके बताया कि उसका पैसा खाते में आ गया है। पीडि़ता ने कहा कि इसके बाद आरोपी दिनेश यादव उसे अपनी बाइक में बैठाकर वापस घर ले जाने के लिए निकला। उसने कहा कि आरोपी ने रास्ते में रोड के नीचे खेत में ले जाकर जबरन उसे शराब पिलाई और उसके साथ रेप किया। पीडि़ता ने कहा कि घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद अपने पति व भाई के साथ थाने आकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image