माहभर में दो युवकों की हत्या, स्वस्फूर्त बंद रहा सारंगढ़
|
23 Mar 2024
छत्तीसगढ़ संवाददाता
सारंगढ़, 18 अप्रैल। शहर में एक माह के अंदर चाकूबाजी से दो युवाओं की हत्या से सारंगढ़ में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है। बिगड़ चुकी कानून और व्यवस्था को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के आव्हान पर सारंगढ़ स्वस्फूर्त बंद रहा। एक भी दुकाने नहीं खुली। जिला मुख्यालय सारंगढ़ मे बढ़ते अपराध को लेकर अंचलवासियों में आक्रोश व्याप्त है। कानून और व्यवस्था को लेकर जिला बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय सारंगढ़ में बंद का आव्हान किया गया जो कि शतप्रतिशत सफल दिख रहा है।
हत्या के विरोध में सारंगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की ओर से आज सारंगढ़ बंद का आव्हान किया गया था। व्यापारियों और फुटकर व्यापारियो ने स्व-स्फूर्त अपनी प्रतिष्ठान बंद कर कानून और व्यवस्था के विरोध मे अपना सर्मथन प्रदान किया। वहीं सुबह से ही सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं से लेकर बड़े होटल और दिनचर्या के सामानों के विक्रेताओं ने दुकाने नहीं खोली।
सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के सभी स्थानों पर छोटी-मोटी पसरा दुकान से लेकर बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान शतप्रतिशत बंद रहे। अतिआवश्यक सेवाओं को छोडक़र इस बंद में हर वर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई है। युवाओं से लेकर वरिष्ठों ने भी इस बंद को अपना सर्मथन देकर सारंगढ़ में बिगड़ रही कानून और व्यवस्था को लेकर अपना आक्रोश जाहिर कर दिया है।