छत्तीसगढ़ /

हफ्ते में एक दिन खुलती है सरकारी राशन दुकान

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। जिला मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत पंहदा में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान नियमित रूप से नहीं खुलती। यहां सिर्फ सप्ताह में एक दिन सेल्समैन द्वारा दुकान खोली जाती है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि चार-चार दिनों तक उनका राशन कार्ड जमा रखा जाता है। इस सप्ताह गुरुवार हो जाने के उपरांत भी बुधवार तक शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं खुली थी, जिसके कारण काम करने के लिए बाहर जाने वाले कामगारों को काम छोड़ कर राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान की इस अव्यवस्था से इस दुकान पर निर्भर उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं में मायूसी है। राशन लेने के चक्कर में कई दिन का रोजगार खोने के लिए उपभोक्ता मजबूर हैं। क्योंकि उन्हें काम में जाने के बजाय राशन दुकान में राशन लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। जिम्मेदारों को व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं नियमित करने की आवश्यकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image