छत्तीसगढ़ /

मोदी सरकार यदि तीसरी बार बनी तो जंगल नहीं बचेंगे-सिंह

छत्तीसगढ़ संवाददाता बैकुण्ठपुर (कोरिया), 18 अप्रैल। छग आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के. आर. सिंह बैकुण्ठपुर पहुंचे। उन्होंने होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मोदी सरकार यदि तीसरी बार बनी तो जंगल नहीं बचेंगे। श्री सिंह ने बताया कि मोदी सरकार संविधान मेें संशोधन करना चाहती है, उन्हीं के सांसद 400 पार का नारा इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें संविधान को बदलना है। जिस प्रकार की गतिविधियों हम देश में देख रहे हैं, उससे लगता है यह पार्टी संविधान में फेरबदल करेगी। बाबा साहब के बनाए संविधान के तहत ही आदिवासियों को अधिकार मिला हुआ है, हम सुरक्षित और संरक्षित है। कांग्रेस के शासन में आदिवासियों के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं हटाया गया। मोदी सरकार ने 2014 में भू अधिकार संशोधन किया था, उसमें उन्होंने बदलाव करने की कोशिश की थी। आदिवासियों ने आंदोलन किया, जिससे मोदी सरकार को झुकना पड़ा और सरकार ने वापस ले लिया। वन संरक्षण अधिनियम में तब किया, जब 114 सांसद संसद के बाहर थे, उसे सार्वजनिक होने में 20 से 22 दिन लगे। वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन किया है, जिसमें वन भूमि को बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के सरकार ले सकती है। अगर ये सरकार तीसरी बार आई तो जंगल नहीं बचेंगे। इस चुनाव में सभी आदिवासी समाज एकजुट होकर इस सरकार को अपदस्थ करें। इस अवसर पर श्री सिंह के साथ कोरिया के जिला अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, विजय सिंह पटना, रामाधार सिंह चरचा कॉलरी, लक्ष्मी सिंह, आनंदी सोनपाकर, संजोती मरकाम, उदय सिंदराम मुरमा, घोरसाय कोराम, भगवान सिंह पोया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image