छत्तीसगढ़ /

पालिका ने पिलाई श्रद्धालुओं को शरबत

गरियाबंद, 18 अप्रैल। चैत नवरात्र के महापर्व पर नगर के देवी शीतला माता मन्दिर में 221 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया था। महाष्टमी हवन पूजन के बाद नवमी के दिन जोत जवारा विसर्जन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गण जोत जवारा विसर्जन देखने देवानिन तालाब पहुंचे। इस बार पडऩे वाली भीषण गर्मी को देखते हुए पालिका प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पेय जल के रूप में शर्बत की व्यवस्था किया गया जिससेश्रद्धालुओं को मिली राहत।

Leave Your Comment

Click to reload image