छत्तीसगढ़ /

बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म

शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला रायपुर। बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा क्षेत्रों बीजापुर, ​​​​​​​चित्रकोट, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, कोंटा और ​​​​​​​नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म हो गई है। ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं और यहां 3 बजे तक ही मतदान होना था। अब जो मतदाता बूथ के अंदर है, केवल वही मतदान कर सकेंगे। वहीं जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इस बीच बीजापुर में दो जगह अलग-अलग ब्लास्ट हुए हैं। उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक जवान को चोट आई है। शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला- लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए मतदान केंद्र क्रमांक-42 गुरिया नारायणपुर के दुल्हा देवेश ठाकुर और दुल्हन गंगोत्री ठाकुर द्वारा शादी के तुरंत बाद मतदान किया। नवविवाहित जोड़ों ने मतदान केंद्र में मतदान के प्रति कर्तव्य का संदेश दिया।

Leave Your Comment

Click to reload image