छत्तीसगढ़ /

संतोष पाण्डेय के पक्ष में सीएम योगी 21 अप्रैल को करेंगे जनसभा

राजनांदगांव। आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने स्टार प्रचारक के रूप में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए 21 अप्रैल को जनसभा रखी है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कुमर्दा में एक महती जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए मतदान करने की अपील करेंगे, वहीं कुमर्दा से लगभग 10 किमी पहले मोहड़ में आयोजित एक विशाल जनसभा को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए समर्थन देने का आह्वान करेंगी। कुमर्दा खुज्जी विधानसभा का हिस्सा है, वहीं मोहड़ डोंगरगांव विधानसभा के अधीन है। एक ही दिन दोनों दिग्गजों की मौजूदगी से दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बताया जा रहा है कि आमसभा को लेकर कांग्रेस-भाजपा की व्यापक तैयारी चल रही है। रविवार 21 अप्रैल को दोपहर योगी आदित्यनाथ कुमर्दा के सागर ग्राउंड में बड़ी सभा करेंगे। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी दोपहर 2 बजे मोहड़ में आमसभा को संबोधित करेंगी। राष्ट्रीय स्तर के दोनों प्रमुख नेताओं की मौजूदगी से चुनावी माहौल गर्म होगा। माना जा रहा है कि प्रचार समाप्त होने से पहले संभवत: यह राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की आखिरी सभा होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image