छत्तीसगढ़ /

छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 28 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 के तहत कोंडागांव जिला अंतर्गत संकुल केंद्र करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा करंजी के छात्र छात्राओं,शिक्षको एवं ग्रामवासियों ने चौक चौराहों और शाला परिसर मे साफ सफाई करते हुए पूरे गांव में विशेष दिवसों में ही नहीं अपितु हमेशा साफ सफाई, स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था में अध्यनरत नन्हें छात्र-छात्राओं,शिक्षक शिक्षिकाएँ,पंचायत जनप्रतिनिधि तथा ग्रामवासियों ने विभिन्न स्वच्छता संबंधी नारों के साथ पारा मोहल्ले मे रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव ने दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों के बारे मे उपस्थित ग्रामवासी एवं छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि हम अपने घर आंगन से लेकर गांव के पारा मोहल्ले तक की साफ सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान दे तथा दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील करे ताकि इस अभियान को और गति मिल सके व आने वाली नई पीढ़ी स्वच्छता के इस संदेश को जन जन तक पहुंचा सके। स्वच्छता ही सेवा अभियान से अपने आप को जोडक़र संस्था मे अध्यनरत नन्हे नन्हे छात्र छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए तथा जीवन भर अपने पारा मोहल्ला,गांव को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली। संकुल केंद्र करंजी के संकुल समन्वयक रमन ठाकुर ने ग्रामवासियों एवं छात्र छात्राओं स्वच्छता के महत्व के बारे मे बताया तथा उपस्थित लोगों को स्वच्छता संबंधी शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल,कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,सारिका वैष्णव,विक्की दीवान,ग्राम पंचायत के पंचगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image