छत्तीसगढ़ /

विस्फोटक संग 3 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 29 सितंबर। गंगालूर इलाके से सुरक्षाबल के जवानों ने तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जवानों ने पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे विस्फोटक भी बरामद किये हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना गंगालूर व डीआरजी की संयुक्त पार्टी गंगालुर क्षेत्र के नैनपाल, एड्समेटा व मल्लूर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी। अभियान से वापसी के दौरान नैनपाल व पुलसुमपारा गंगालुर के बीच पुलिस पार्टी को देखकर छिपते हुए भाग रहे तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बुधराम कोरसा , छोटू लेकाम व लखन कुंजाम तीनों निवासी गायतापारा मुनगा थाना क्षेत्र गंगालुर का होना बताया। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री, टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज व प्रतिबंधित संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालुर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image