छत्तीसगढ़ /

ईनामी नक्सली का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 29 सितंबर। दंतेवाड़ा में शनिवार को ईनामी नक्सली लीडर द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। वह विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल था। दरभा डिवीजन अंतर्गत मलांगीर एरिया कमेटी के तहत प्लाटून - 24 सदस्य कुरामी कोसा, उम्र 20 वर्ष द्वारा उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, महानिरीक्षक सीआरपीएफ, राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष घर वापसी की गई। उक्त नक्सली लीडर सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के पोरदेम का निवासी है। यह नक्सली लीडर विभिन्न नक्सली वारदातों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है। इनमें वर्ष -2023 में दरभा डिवीजन अंतर्गत गोगुंडा गांव में पुलिस पर हमले की वारदात और वर्ष - 2024 में दक्षिण बस्तर डिवीजन के धर्मावरम में एंबुश लगाकर हमला करने में शामिल था। इसी कड़ी में डोडी तुमनार में भी पुलिस पर हमले में शामिल था। इसके फलस्वरुप राज्य शासन द्वारा इस लीडर की गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। घर वापस आईए अभियान अंतर्गत कल 198 इनामी नक्सलियों द्वारा आत्म समर्पण किया जा चुका है। इस सफलता में सीआरपीएफ की आरएफटी शाखा का सराहनीय योगदान था।

Leave Your Comment

Click to reload image