छत्तीसगढ़ /

बस्तर सांसद महेश कश्यप का बचेली आगमन, रैली निकाल जोशीला स्वागत

खदान मजदूर संघ के गठन को लेकर एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा आवेदन छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 29 सितंबर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद सांसद महेश कश्यप दंतेवाड़ा के बचेली में अपने पहले दौरे पर पहुंचे। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। पुराना मार्केट से खुले जीप में बिठाकर रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं व लोगों के द्वारा फूल-माला से स्वागत किया। साथ में दंतेवाड़ा विधानसभा के सदस्य चैतराम अटामी भी मौजूद रहे। रैली से पहले पुराना मार्केट शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ व बजरंग बली के दर्शनकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत पश्चात सांसद को 53 किलो फल से तौला गया। रैली के बाद वे एनएमडीसी बचेली के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां परियोजना के प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। भारतीय मजदूर खदान संघ से संबंधित श्रमिक संगठन खदान मजदूर संघ की स्थापना व गठन से संबंधित दस्तावेज एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा गया। संघ ने आवेदन के माध्यम से मंागें रखी, जिसमें परियोजना में कार्यरत कर्मचारियो और ठेका श्रमिकों के साथ बैठक कर दिन-प्रतिदिन उनके समस्याओं को सुनने समझने और निराकरण करने हेतु बैठक स्थल के लिए प्रशासनिक भवन में और टाउनशिप क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त कार्यालय देने, संगठन के कार्य से दिन-प्रतिदिन अलग-अलग विभागों में पदाधिकारियों के आने-जाने हेतु चार पहिया वाहन देने, इसके अलावा विभिन्न समितियों में श्रमिक संघ के सदस्यों को मनोनित करने एवं अन्य सुविधाएं व मंागेें शामिल हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए संासद महेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा तेजी से बस्तर के विकास को करने के प्रयास जारी है। कंाग्रेस की सरकार ने इतने वर्षो में सिर्फ संसाधनों का दोहन किया, अब भाजपा सरकार विकास की गति में लगी हुई है।

Leave Your Comment

Click to reload image