छत्तीसगढ़ /

एनएमडीसी में वैगन अनुरक्षण कार्यालय का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ संवाददाता बचेली, 29 सितंबर। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली काम्पलेक्स के लोडिंग प्लांट में रविवार को नवनिर्मित वैगन अनुरक्षण कार्यालय का उद्घाटन परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वलु्र्र के करकमलों द्वारा किया गया। पं. वेदप्रकाश पांडे के द्वारा विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। करीब 21 लाख 50 हजार की लागत से बना यह भवन ईस्टकोस्ट रेल्वे एसएसईएस कार्यालय सीएंडडब्ल्यू मैकेनिकल विभाग के लिए है। इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन, उपमहाप्रबंधक यांत्रिकी व लोडिंग प्लांट इंचार्ज जी. रवि, संयंत्र उपमहाप्रबंधक जी. गोगई, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, केसी बंसोड़, अखिलेश दीवान, अभिषेक सिंह, श्रीनिवास राव, रेल्वे से जूनियर इंजीनियर प्रेण कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में टीजे शंकर राव, कीर्तन साहू व अन्य की मौजूदगी रही। इस सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण मेसर्स कांस्ट एंड लाईनिंग कॉन्ट्रैक्टर रविन्द्र राय के द्वारा किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image