नौकरी के नाम पर ठगे 6 लाख, आरोपी गिरफ्तार
|
28 Jan 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जनवरी। गांव की भोली भाली लड़कियों को अलग अलग पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर बकावंड थाना क्षेत्र के छोटे देवड़ा में रहने वाले युवक ने 6 लाख से अधिक की ठगी कर ली, ठगी के पैसे से कार खऱीदी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल ने बताया कि थाना बोधघाट में प्रार्थिया सुलोचना नेताम दुर्गकोंदल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 मार्च 2024 को आरोपी ने प्रार्थिया को महारानी हॉस्पिटल में वार्ड आया के पद पर नौकरी लगा देने की बात कहकर 87 हजार रु. की मांग की। उसने नया बस स्टैंड के पास प्रार्थिया से 87 हजार रु. में कुछ पैसे नगद तथा कुछ पैसे फोन पे के माध्यम से लिया।
इसी प्रकार आरोपी द्वारा पीला बाई कश्यप निवासी तारागांव, नगरनार को महारानी हॉस्पिटल में सुपरवाइजर के लिए 5 लाख 27 हजार रूपये, पूनम नाग, पुरन तराई, दंतेवाड़ा, को डिमरापाल में क्लर्क के लिए 50 हजार रुपए करीब इन सभी लोगों से 6 लाख 44 हजार रुपए ठगी की।
मामले के दर्ज होने के बाद पुलिस ने अलग-अलग अपराध को देखते हुए कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया।
थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर ने कार्रवाई के लिए एक टीम तैयार की। टीम ने आरोपी राहुल उर्फ लेखन कश्यप को उसके गांव से पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने ठगी करने की बात कहते हुए उन पैसे से अपने पिता के नाम से एक कार खरीदना बताया तथा नियुक्ति पत्र बनाने के लिए अपना कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग करने की बात कही, कार तथा कंप्यूटर सिस्टम को आरोपी से जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।