छत्तीसगढ़ /

रंगारंग गीतों ने जगाया देश प्रेम

छत्तीसगढ़ संवाददाता दंतेवाड़ा, 27 जनवरी। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में गणतंत्र पर आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के मनमोहक सामूहिक लोक नृत्यों एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन ने दर्शकों में देश प्रेम की भावना जागृत की। गायत्री विद्या मंदिर जय तू जय तू भारतम, आदर्श विद्यालय सेवा जोहार (लोकगीत), कन्या शिक्षा परिसर पातररास दुनिया वाले जाने हम ता, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एकलव्य और द्रोणाचार्य, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गीदम जावंगा जय हो, सक्षम विद्यालय जावंगा ऐसा जादू है मेरे बस्तर में तथा प्री मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास आदिवासी जंगल रखवाला के भाव नृत्य प्रदर्शन की आकर्षक प्रस्तुतियां ने दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी। मलखंभ व घुड़सवारी ने रोकी सांसें गणतंत्र दिवस पर हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में समारोह मुख्य आकर्षण अबूझमाड़ स्पोर्ट अकेडमी नारायणपुर के बच्चों द्वारा मलखंभ विधा एवं सक्षम विद्यालय के बच्चों का घुड़सवारी का शानदार प्रदर्शन रहा। विशेष तौर पर मलखंभ विधा में बच्चों ने मलखंभ स्तंभ पर कला बाजियां तथा गीत संगीत पर शारीरिक व्यायाम में संतुलन तथा कौशल का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि नारायणपुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के इन बच्चों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद मलखंभ जैसे पारंपरिक खेल में निपुणता हासिल की है। इन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक भी जीते हैं। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के विशेष संस्था सक्षम विद्यालय के बच्चों ने घुड़सवारी का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को विस्मित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कुशल अश्व संचालन, प्रशिक्षण और आत्मविश्वास के साथ घुड़सवारी करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनके इस प्रदर्शन की भरपूर सराहना हुई और तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप ने मलखंभ और घुड़सवारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रतिभाएं भविष्य में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन तथा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास का प्रथम स्थान तथा आदर्श विद्यालय दंतेवाड़ा द्वितीय स्थान पर रहे वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा अबूझमाड़ जिला नारायणपुर के बच्चों और सक्षम विद्यालय के घुड़सवार बच्चों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image