छत्तीसगढ़ /

महिला की डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 28 जनवरी। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में एक युवक ने महिला की हत्या कर दी। महिला की नातिन ने आरोपी की बुआ का खेलने के दौरान राशन कार्ड फाड़ दी थी, जिससे आरोपी नाराज था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। कटेकल्याण थाना प्रभारी अर्जुन पटेल ने बताया कि आरोपी जोगा मरकाम की एक मुँहबोली बुआ देवे मडक़ामी है, वहीं पास के घर में बुधरी पोडियामी की नातिन ने खेलने के दौरान देवे मडक़ामी के राशन कार्ड को फाड़ दिया। इस बात से आरोपी जोगा मरकाम काफी नाराज था। आरोपी ने बताया कि बुआ अंधी होने के साथ ही अकेले रहती थी। इसके अलावा अब उसे राशन का सामान भी नहीं मिलेगा, इसी बात से गुस्से में चल रहा था। 26 जनवरी को देवे मडक़ामी के घर में बुधरी बैठकर बात कर रही थी, उसी दौरान आरोपी जोगा अपनी बुआ के घर आ पहुँचा। जहाँ किसी बात के चलते आरोपी ने बुधरी को राशन कार्ड फाडऩे की बात को लेकर विवाद करने लगा। महिला के द्वारा अपनी बात रखने पर आरोपी ने पास में रखे डंडे से बुधरी के उपर डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद महिला बुधरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया, जहाँ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave Your Comment

Click to reload image