शिक्षिका ने बेटी के जन्मदिन पर करवाया न्यौता भोज
|
30 Jan 2025
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 29 जनवरी। बेटी के प्रथम जन्मदिन पर प्राथमिक शाला नया पारा कुकाड़ में पदस्थ प्रधान अध्यापक शिक्षिका हेमलता ठाकुर ने जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर हेमलता ठाकुर ने शाला में अध्ययनरत बच्चों एवं अपने सहकर्मी शिक्षिकाओं के साथ मिलकर बर्थडे केक काटते हुए शाला में खीर पूड़ी मीठा न्यौता भोज करवाया।
इस अवसर पर शाला में पदस्थ नवाचारी शिक्षिकाएं जो कि हमेशा कुछ न कुछ नवाचार करते रहते हैं एवं पूर्व में ये सभी मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित शिक्षिकाएं हैं।
विमला भारती सहायक शिक्षक,दीपिका सिदार सहायक शिक्षक, सुरजोतीन ठाकुर सहायक शिक्षक,तनिषा दुग्गा सहायक शिक्षक अध्ययनरत बच्चे, सफाई कर्मी आभा राम एवं रसोइया चैनू राम उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने दी।