छत्तीसगढ़ /

निर्दलीय मेयर प्रत्याशी जेठूराम का रोड शो

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 9 फरवरी। भाजपा-कांगे्रस के बाद शनिवार को महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने भी एक विशाल रैली निकाली। रोड शो के दौरान जेठूराम ने शहर की जनता को चुनाव जीतने के बाद नगर निगम को सर्वेश्रेष्ठ नगर निगम बनाने का भी वादा किया। शनिवार की सुबह निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर अपने हजारों समर्थकों के साथ अपने चुनाव चिन्ह कांच के गिलास को लेकर शहर में एक भव्य रैली निकाली गई। रैली निकालने के बाद जेठूराम ने कहा कि यह भीड़ जनता के प्रेम की भीड़ है, रायगढ़ के प्रथम महापौर बनकर पांच साल तक मैंने जनता की सेवा की थी, यह उसी का फल है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस बार चुनावी मैदान में उतरने के बाद शहर के सभी इलाकों के लोग जन सैलाब के रूप में मेरे काफिले का हिस्सा बन चुके हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image