छत्तीसगढ़ /

हार्डवेयर दुकान में लगी आग, कारोबारी का परिवार छत के रास्ते बाहर निकला

40 लाख का सामान खाक, दमकल की 3 टीमों ने पाया काबू छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 24 फरवरी। सरगुजा जिला के अम्बिकापुर नगर स्थित महामाया रोड में एक हार्डवेयर दुकान में रविवार रात भीषण आग लग गई। आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। दुकान के ऊपर स्थित निवास में मौजूद व्यवसायी के परिवार के पांच सदस्यों को छत के रास्ते बाहर निकाला गया। दमकल की तीन टीमों ने आग पर काबू पा लिया। आगजनी में करीब 40 लाख रुपए के पेंट, थिनर और अन्य सामान जल गए। जानकारी के मुताबिक, महामाया रोड में समलाया मंदिर के पास स्थित अमर इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान में बीती रात करीब 11.30 बजे आग लग गई। दुकान के संचालक शुभम जैन के परिवार के पांच सदस्य दुकान के ऊपर स्थित निवास पर आराम कर रहे थे। दुकान का शटर बंद होने के कारण आगजनी की जानकारी देर से मिली। दुकान में रखे गए पेंट के डब्बे फूटने लगे तो संचालक को आग लगने का आभास हुआ। दुकान के संचालक शुभम जैन जब नीचे पहुंचे, तब तक पूरी दुकान भीषण आग की चपेट में आ चुकी थी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पानी की कोशिश शुरू हुई। शुभम जैन के परिवार के पांच सदस्य छत के रास्ते पड़ोस की छत तक पहुंचे और बाहर निकले। दुकान के शटर को जेसीबी और हाइड्रा वाहन बुलाकर तोड़ा गया। दमकल की तीन वाहनों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान में पेंट और थिनर के साथ अन्य सामान आगजनी में पूरी तरह बर्बाद हो गए। संचालक के अनुसार आगजनी में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट की आशंका आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग की चिंगारी ज्वलनशील सामानों पर गिरी, जिसके बाद बेकाबू हो गई। लगातार पेंट और थिनर के डब्बे ब्लास्ट होते रहे। हार्डवेयर दुकान के बगल में कपड़ों की दुकान भी है। आग दूसरे दुकानों तक फैलने की आशंका को लेकर लोग भयभीत रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image