छत्तीसगढ़ /

डीजे संचालकों को समझाइश

बलरामपुर, 24 फरवरी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होने के संबंध में थाना बलरामपुर में बैठक आयोजित की गई। डीजे संचालकों को समझाइश दी गई, कहा-निर्देश नहीं मानने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। थाना बलरामपुर में डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम बलरामपुर एवं थाना प्रभारी बलरामपुर के द्वारा क्षेत्र के समस्त डीजे संचालकों को निर्देश दिया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय की समय-समय पर दिए गए निर्देशों के तारतम्य में तथा वर्तमान में स्कूलों में वार्षिक परीक्षा जारी होने को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में पूर्ण रूप से डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है किसी भी स्थिति में डीजे बजाए जाने पर पूर्णता पाबंदी रहेगी। यदि उपरोक्त निर्देशों के बावजूद किसी के द्वारा डीजे संचालित की जाती है तो डीजे जप्ती कार्यवाही के साथ-साथ संचालक के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पृथक से एसडीएम बलरामपुर के द्वारा आदेश जारी की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image