छत्तीसगढ़ /

बस से उतर कर सडक़ पार कर रहे अधेड़ को ट्रक ने मारी ठोकर, मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 11 मार्च। आमागुड़ा चौक पर सोमवार की शाम को यात्री बस से उतरे अधेड़ ने जैसे ही सडक़ पार करने की कोशिश की, अचानक से ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में घायल को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, वहीं घटना के बाद ट्रक और चालक दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पथरागुड़ा निवासी दीपक देवांगन (55 वर्ष) रायपुर से जगदलपुर की ओर बस से आये, उसके बाद बस चालक द्वारा सिग्नल के पास बस को रोक यात्रियों को उतार दिए। इस दौरान एक महिला सिग्नल पर खड़े ट्रक के सामने से गुजर गई, वहीं दीपक जैसे ट्रक को पार करने की कोशिश किया कि अचानक से सिग्नल के खुलते ही ट्रक चालक ने सडक़ पार कर रहे अधेड़ को नहीं देखा और ठोकर मार दी। इस घटना में घायल को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत हो गई। घटना में मौजूद ड्यूटी स्टाफ ने ट्रक चालक को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। देखा जाए तो कुछ माह में आमागुड़ा चौक में काफी हादसे हुए है, जिसमें एक दंपति के साथ ही उनका बच्चा भी हादसे में अपनी जान गवा दिया, वहीं एक साइकिल सवार को ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे की उसकी मौत हो गई, इसके अलावा भी और कई हादसे घटित हो चुके हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image