छत्तीसगढ़ /

सामुदायिक पुलिसिंग, वॉलीबॉल स्पर्धा

कोण्डागांव, 11 मार्च। इरागाँव में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आम ग्रामीण एवं पुलिस के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। थाना इरागांव क्षेत्र की कुल 16 गांव के वॉलीबॉल टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान ग्राम बिन्छे की वॉलीबॉल टीम विजेता रही एवं ग्राम कानागांव गांव की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार की ओर से एसडीओपी नक्सल सेल सतीश भार्गव के द्वारा विनर कप एवं 5000 नगद राशि तथा उपविजेता टीम को विनर कप एवं 3000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया, उपरोक्त आयोजन में एसडीओपी नक्सल सेल सतीश भार्गव,थाना प्रभारी इरागांव गोपेन्द्र पटेल,थाना इरागांव के समस्त स्टाफ, डी आर जी टीम इरागांव एवं थाना क्षेत्र के ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

Leave Your Comment

Click to reload image