छत्तीसगढ़ /

जिला पंचायत में प्रथम सम्मेलन

बलरामपुर, 12 मार्च। जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के तृतीय कार्यकाल का प्रथम सम्मेलन जिला पंचायत अध्यक्ष हिरामुनी निकुंज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण कर जिले में नए कार्यकाल की आधिकारिक रूप से शुरुआत की। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव एवं सदस्यगण सिद्धनाथ पैकरा, मुन्शी राम, रामप्रताप सिंह, बद्री यादव, रविप्रताप मरावी, अनुसुइया वर्मा, अनीता मरकाम, गीता पैकरा, अनार सिंह, संजीता, बेला कुशवाहा एवं साधना यादव उपस्थित रहे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बैठक में उप संचालक पंचायत स्टेला खलखो, लेखाधिकारी अराधना तिर्की सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पंचायत के आगामी विकास कार्यों और नीतियों पर चर्चा की गई, जिससे जिले के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image